महिला एवं बाल विकास विभाग नई भर्ती 2025 WCDC New Recruitment 2025 Online Apply

साथियों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को महिला एवं बाल विकास विभाग WCDC New Recruitment 2025 के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसका फुल नोटिफिकेशन 26 जून 2025 को महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा जारी कर दिया गया है इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को आवेदन करने की अंतिम तिथि एवं जैसे आवेदन शुल्क, सिलेक्शन प्रोसेस, आयु सीमा और आयु सीमा में छूट, सैलरी, प्रमोशन(Promotion), एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में चर्चा करेंगे I

इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 37 वर्ष से कम होनी चाहिए, और वहीं पर अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी प्रदान की गई है जिसके बारे में इस आर्टिकल में आगे चर्चा किया गया है, इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 है I इन पदों पर केवल महिलाएं ही फॉर्म भर सकते हैं I और साथ ही आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है

WCDC Post Apply Online 2025

इन पदों पर आवेदन करने की प्रारंभ तिथि 26 जून 2025 से लेकर एवं अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 तक 100 उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, लेकिन ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी के पास उचित योग्यता का होना अत्यंत आवश्यक है, इस नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला गया है Central Administrator, Case Worker, Para Legal Personnel/ Lawyer, Para Medical Personnel, Psycho-social Counsellor, & Office Assistant with computer knowledge वैसे तो WCDC New Recruitment 2025 पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यता होना बहुत ही जरूरी है लेकिन एक बात इनमें समान है वह है, कि इस आवेदन फार्म को केवल महिलाएं ही भर सकते हैं

Imp Date
(i). Notification Out :- 26 June 2025
(ii). Apply Date :- 26 June 2025
(iii). Last Date :- 18 July 2025
(iv). Advertisement No. :- 04/2025-26

Post Name of WCDC New Recruitment 2025

इन पदों पर आवेदन करने के लिए महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा कुल 6 प्रकार के पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला गया है, एक इच्छुक अभ्यर्थी इन 6 प्रकार के पदों में से किसी भी पद के विरुद्ध आवेदन दर्ज कर सकता है लेकिन उससे पहले उसे इच्छुक उम्मीदवार के पास उसे पोस्ट से संबंधित योग्यता का होना अनिवार्य है यदि उसके पास योग्यता नहीं है और वह फॉर्म आवेदन कर देता है तो भविष्य में उसके फार्म को अस्वीकार कर दिया जाएगा I इन पदों के नाम निम्नवत है I

Post Name:-
(i). Central Administrator
(ii). Case Worker
(iii). Para Legal Personnel/Lawyer
(iv). Para Medical Personnel
(v). Psycho-social Counsellor
(vi). Office Assistant with computer knowledge

उपयुक्त तालिका के माध्यम से आप सभी को इस भर्ती के नोटिफिकेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी गई है, ऑफिशल नोटिफिकेशन में वर्णित है कुल पदों की संख्या 77 है, इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़कर इन पदों WCDC New Recruitment 2025 के विरुद्ध आवेदन दर्ज कर सकता है और संपूर्ण सिलेक्शन ले सकता है, आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों को अपने पास मौजूद दस्तावेजों की एक बार अवश्य जांच कर लेनी चाहिए कि उसके बाद दस्तावेज पूर्ण है या नहीं I किसी भी प्रकार के फर्जी दस्तावेजों को आवेदन फार्म में संलग्न किया जाता है तो ऐसे में अभ्यर्थी के ऊपर कार्यवाही भी हो सकती है I

Application Fee WCDC 2025

इन पदों पर आवेदन करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है, इच्छुक अभ्यर्थी चाहे किसी भी वर्ग का क्यों ना हो, जैसे सामान्य वर्ग पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अन्य सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को WCDC New Recruitment 2025 आवेदन शुल्क में 100% छूट प्रदान की गई है I

Category & Fee
(i). General/OBC/EWS:- 00/-Rs
(ii). All Female/SC/ST:- 00/-Rs

WCDC Selection Process

इन पदों पर सिलेक्शन लेने के इच्छुक महिलाओं के योग्यता अनुसार उनका सिलेक्शन किया जाएगा, और यहां सिलेक्शन Merit List के आधार पर किया जाएगा I उनकी योग्यता में या उनके मार्कशीट और डॉक्यूमेंट में दर्ज किए गए. परसेंटेज के आधार पर किया जाएगा I यदि किसी महिला अभ्यर्थी का सर्वाधिक परसेंटेज होता तो उसका नाम सबसे ऊपर रखा जाएगा इसी अनुसार अन्य महिलाओं के मेरिट लिस्ट का जिक्र होगा I जिसकी योग्यता में या इसके डॉक्यूमेंट और दस्तावेज में कम नंबर होंगे कम प्रतिशत होगा उनका नाम इस क्रमानुसार नीचे होग

WCDC New Recruitment 2025 Online Apply

तो आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी उपयुक्त तालिका के माध्यम से यह समझ सकते हैं कि उनकी मेधा सूची(Merit List) किस प्रकार से तैयार की जाएगी, उनकी योग्यता को मिलाकर के अधिकतम 60 अंक तक नंबर दिए जाएंगे, और उसके बाद उनके कार्य अनुभव और कल किए गए समय के हिसाब से उन्हें अनुभव का अधिकतम 15 अंक दिया जाएगा और साक्षात्कार कल 15 नंबर का होगा जिनमें अधिक नंबर पाने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी I

Note:- WCDC New Recruitment 2025 प्रासंगिक शैक्षणिक योग्यता का प्राप्तांक, प्रासंगिक कार्य अनुभव से अधिक प्रत्येक अतिरिक्त कार्य अनुभव प्रत्येक वर्ष के लिए पांच अंक दिया जाएगा और इन पदों पर सिलेक्शन लेने के लिए साक्षात्कार(Interview) भी लिया जाएगा जो अधिकतम 25 नंबर का होगा I इन तीनों में प्राप्त नंबरों को आपस में मिलने के बाद जिस भी व्यक्ति के नंबर सर्वाधिक होंगे उनका नाम मेधा सूची(Merit List) में सबसे ऊपर होगा और उसी को प्राथमिकता दी जाएगी

Age Criteria : WCDC Bharti 2025

ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद WCDC New Recruitment 2025 इन पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम उम्र सीमा का कहीं पर भी जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन इसमें अधिकतम उम्र सीमा सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 37 वर्ष बताई गई है एवं पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग महिला एवं पुरुष तथा सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है, तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिला एवं पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है

Note:- Maximum age
(i). General:- 37 Years
(ii). OBC Male+Female:- 40 Years
(iii). Gen Female:- 40 Years
(iv). SC/ST:- 42 Years

WCDC Bharti Job Posting

इन पदों पर आवेदन करने के बाद आवेदक की पोस्टिंग, का स्थान वहीं पर निश्चित किया जाएगा जहां पर, जब इच्छुक अभ्यर्थी ने आवेदन करते वक्त जिस जिले के नाम को प्राथमिकता दी होगी, लेकिन इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद यह पता चलता है कि आवेदन करने वाला इच्छुक अभ्यर्थी केवल अपने ही जिले में आवेदन कर सकता है अन्य जिले में आवेदन करने पर उसे किसी भी प्रकार की प्राथमिकता नहीं दी जाएगी, तो इस आधार पर यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि आवेदक की नियुक्ति उसके ही जिले में की जाएगी बिजली का वह अस्थाई निवासी है I

Note:- और यदि अभ्यर्थी भूल चूक वर्ष किसी अन्य जिले में आवेदन कर देता है तो उसकी आवेदन फार्म पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा, कभी-कभी तो महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा उसके फार्म को अ स्वीकारभी कर दिया जाता है I

How to Apply Online WCDC Post

यदि आपके पास इन पदों पर आवेदन करने के लिए उचित योग्यता है एवं आप इस पदों में संरक्षण लेना चाहते हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न प्रक्रियाओं से गुजरना होगा , जो निम्नवत है

(i). सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं I
(ii). Click here to Register पर क्लिक करें I
(iii). अपनी जानकारी भरकर, ऑफिशल वेबसाइट से अपना ID और Password प्राप्त कर लें I
(iv0. उसके बाद दोबारा से ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं I
(v). और Click here to login ऑप्शन पर क्लिक करें I
(vi). अपनी सारी जानकारी भरकर आवेदन करें I
(vii). आवेदन करने के बाद फोन को सबमिट करें I
(viii). Application Form का प्रिंट जरूर ले ले I

Some Imp Link For Apply Online WCDC

WCDC Apply Online Website
WCDC View Full Notification
Junior Assistant Recruitment 2025

Conclusion

दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को WCDC New Recruitment 2025 संविदा भर्ती के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी गई है फिर भी इस आर्टिकल को पढ़ने के दौरान यदि आपको कोई भी डाउट होता है तो कमेंट करके जरूर पहुंचे इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को इसके आवेदन शुल्क, संपूर्ण चयन प्रक्रिया, सिलेक्शन होने के बाद Posting, योग्यता, कुल पदों की संख्या आवेदन करने की प्रारंभ तिथि एवं अंतिम तिथि, आयु और आयु सीमा में छूट से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर चर्चा की गई है

साथियों यदि इस आर्टिकल को पढ़ने के दौरान आपको किसी भी प्रकार आपको इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि नजर आती है, तो उस त्रुटि को हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें हमारी उसे आपके द्वारा किए गए कमेंट का रिव्यू करेगी और रिव्यू करने के बाद यदि आपके कमेंट को उचित पाया जाता है, तो उसे त्रुटि को ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार अपडेट कर दिया जाएगा II जय हिंद जय भारत II

Gulab Singh

मैं Gulab Singh, एक पोस्टग्रेजुएट और The Job 73 वेबसाइट का संस्थापक हूँ। पिछले 3 वर्षों से मैं यूट्यूब और ब्लॉगिंग के माध्यम से सरकारी योजनाओं, नौकरियों, परीक्षा तिथियों, एडमिट कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहा हूँ। मेरा यूट्यूब चैनल 46,000 से अधिक सब्सक्राइबरों के साथ निरंतर आपके विश्वास को बनाए हुए है। यह ब्लॉग भी आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा है और आपको उत्तर प्रदेश, बिहार समेत भारत के विभिन्न राज्यों की सरकारी नौकरियों से जुड़ी सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Comment