उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2025 I UP Police Constable New Recruitment 2026 I (UP Police Constable & Equivalent Posts) Apply Online Notification Check Now

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस, PAC, जेल वार्डर एवं अन्य समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती–2026 की विस्तृत अधिसूचना जारी!

साथियों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2025 के बारे में बताने वाले हैं, कि आप सभी 32000 पदों पर आवेदन कैसे कर सकेंगे, इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को आवेदन प्रक्रिया, , आवेदन करने का लिंक, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस, फिजिकल, मेडिकल, सिलेबस के साथ अन्य महत्वपूर्ण बिंदु के बारे में जानकारी दी जाएगी एवं आवेदन करते वक्त कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी है जो अक्सर अभ्यर्थी करते हैं I

Note:- रेलवे ग्रुप डी 22000 पदों पर नोटिफिकेशन जारी…….. Full Details link

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Timeline)

UP Police Constable New Recruitment 2026
• ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ : 31 दिसम्बर 2025
• आवेदन की अंतिम तिथि : 30 जनवरी 2026
• शुल्क समायोजन/संशोधन अंतिम तिथि : 02 फरवरी 2026

कुल रिक्तियाँ (Total Vacancies)

• आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला) : 10,469
• आरक्षी PAC / सशस्त्र पुलिस (पुरुष) : 15,131
• जेल वार्डर (पुरुष) : 3,279
• महिला बटालियन हेतु महिला आरक्षी : 2,282
• विशेष सुरक्षा बल (पुरुष) : 1,341
• जेल वार्डर (महिला) : 106
• घुड़सवार पुलिस (पुरुष) : 71
कुल पद : 32,679
UP Police Constable New Recruitment 2026 Apply Online 12th Pass Student

पात्रता एवं आयु सीमा – UP Constable New Recruitment

शैक्षिक योग्यता : 12वीं उत्तीर्ण (Appearing अभ्यर्थी पात्र नहीं)

आयु (01.07.2025 तक गणना)
– पुरुष (सामान्य) : 18 से 22 वर्ष
– महिला (सामान्य) : 18 से 25 वर्ष
– SC/ST/OBC (UP निवासी) : 5 वर्ष की छूट

• आवेदन शुल्क :-
सामान्य/OBC/EWS ₹500
SC/ST ₹400

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

लिखित परीक्षा : 300 अंक, 150 प्रश्न, समय – 2 घंटे
विषय – सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, तार्किक क्षमता

शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

• पुरुष: ऊँचाई 168 सेमी (ST: 160 सेमी), सीना 79-84 सेमी
• महिला: ऊँचाई 152 सेमी (ST: 147 सेमी), वजन ≥ 40 किग्रा

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

• पुरुष : 4.8 किमी दौड़ 25 मिनट में
• महिला : 2.4 किमी दौड़ 14 मिनट में

UP Police Full Notification 2025-26
Apply Online Official Website link
Railway Group D New Vacancy 22000+ Post

Gulab Singh

मैं Gulab Singh, एक पोस्टग्रेजुएट और The Job 73 वेबसाइट का संस्थापक हूँ। पिछले 3 वर्षों से मैं यूट्यूब और ब्लॉगिंग के माध्यम से सरकारी योजनाओं, नौकरियों, परीक्षा तिथियों, एडमिट कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहा हूँ। मेरा यूट्यूब चैनल 46,000 से अधिक सब्सक्राइबरों के साथ निरंतर आपके विश्वास को बनाए हुए है। यह ब्लॉग भी आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा है और आपको उत्तर प्रदेश, बिहार समेत भारत के विभिन्न राज्यों की सरकारी नौकरियों से जुड़ी सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Comment