दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को STET Result 2025 के बारे में जानकारी देने वाले हैं, कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के अनुसार, STET Result 2025 कब तक जारी किया जाएगा I इस चीज को लेकर ऑफिशियल संकेत आ चुका है I और साथ ही STET Revised Answer Key 2025 को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से क्या सूचना है I
STET Result 2025
साथियों बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा STET परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर से लेकर 16 नवंबर के बीच किया गया था, और फिर उसके कुछ दिनों बाद BSEB के द्वारा Answer Key यानी उत्तर कुंजी जारी की गई लेकिन उसमें बहुत सारी गलतियों के चलते हैं, अभ्यर्थियों ने दोबारा से यानी Revised Answer Key या Fresh Answer key जारी करने की मांग की I लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इसको सिरे से खारिज कर दिया गया, और मिली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गलत प्रश्न पर नंबर केवल उसी अभ्यर्थी को दिए जाएंगे जिसने ऑब्जेक्शन किया है ।
Note:- आर्टिकल लिखने की तारीख तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा STET Revised Answer key जारी नहीं की गई है I
Note:- मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना मिलेंगे ₹9000 Online Apply link Activate
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अध्यक्ष के अनुसार, STET का Result 24 दिसंबर 2025 यानी अगले सप्ताह तक जारी हो जाएगा, समिति की तरफ से यह भी जानकारी मिली है कि STET Result 2025 आने से पहले, सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा, जिसकी अनुमानित तिथि 20 दिसंबर है I
STET Revised Answer Key 2025
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुताबिक, STET की दोबारा से उत्तर कुंजी नहीं जारी की जाएगी, उपयुक्त पैराग्राफ में बताई गई सूचना के अनुसार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि केवल उन्हें अभ्यर्थियों को ऑब्जेक्शन का नंबर दिया जाएगा व्यक्तियों के द्वारा पेमेंट करके ऑब्जेक्शन किया गया है इसके अलावा अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्तियों को नंबर नहीं दिया जाएगा I





