दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को रेलवे के द्वारा RRB Group D New Recruitment Out 2026 के 22000 पदाेे पर जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उसके बारे में जानकारी देंगे, जिसमें रेलवे ग्रुप डी की पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2026 बताई गई है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को रेलवे ग्रुप डी की आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में, योग्यता, सिलेक्शन प्रोसेस, आयु सीमा, उम्र सीमा में छूट, आवेदन शुल्क एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी देंगे I
Note:- रेलवे की Zone Wise और Post Wise वैकेंसी देखने के लिए RRB Group D Zone Wise or Category Wise Post View
RRB Group D New Recruitment Out 2026
रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर ग्रुप डी के पदों पर आवेदन करने के लिए 23 दिसंबर 2025 को शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसमें मिली जानकारी के अनुसार RRB Group D New Recruitment Out 2026 के पदों पर आवेदन करने की तिथि 21 जनवरी से लेकर 20 फरवरी तक निर्धारित की गई है, इच्छुक अभ्यर्थी जो दसवीं पास हैं वह इसमें आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने के लिए टेक्निकल डिग्री यानी ITI की आवश्यकता नहीं है I
RRB Group D Age limits
RRB Group D के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग की अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 33 वर्ष होनी चाहिए, वहीं पर पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग (EBC or BC) के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में 3 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति (SC or ST) वर्ग की अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी I रेलवे के शॉर्ट नोटिस के अनुसार उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 से की जाएगी I
RRB Group D Qualification & Application Fee
Group D New Recruitment 2026 के पदों पर आवेदन करने के लिए रेलवे के द्वारा ITI या 10th+ ITI योग्यता को रेलवे के द्वारा समाप्त कर दिया गया है, अब नई क्वालिफिकेशन के अनुसार केवल दसवीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं I आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा जैसे Gen, Obc, Ews कि अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए एवं SC or ST वर्ग के उम्मीदवार को 250 रुपए देना होगा
Notice :- यदि आप सब Railway की ऑफिशल वेबसाइट पर Visit करना चाहते हैं, या रेलवे ग्रुप डी में निकल गए पदों का ब्यौरा देखना चाहते हैं, कि किस Zone कितना पोस्ट एवं किस कैटेगरी में कितना पोस्ट निकल गया है नीचे दिए गए के माध्यम से देख सकते हैं I






