बिहार ग्राम कचहरी सचिव काउंसलिंग 2025 I Gram Kachhari Sachiv Counselling 2025

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को ग्राम कचहरी सचिव की काउंसलिंग के बारे में बताया गया है कि फाइनली बिहार सरकार ने 11 अप्रैल 2025 के बाद अब 22 May 2025 को बिहार के युवाओं को दोबारा से काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है जिन में वह युवा काउंसलिंग के लिए जा सकते हैं जो पहली बार काउंसलिंग में उपस्थित थे I

इस आर्टिकल के माध्यम से हम बहुत सारे प्रश्नों के जवाब आपको एक लाइन में देने वाले हैं, इन प्रश्नों के जवाब आपको जानने बहुत जरूरी हैं I

  1. काउंसलिंग मे किस-किस को जाना चाहिए I
  2. क्या जिनका नाम दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे या सातवें नंबर पर है वह भी काउंसलिंग में जा सकते हैं I
  3. काउंसलिंग आपके जिले में कहां पर होगी I
  4. काउंसलिंग में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लेकर जाएं I
  5. काउंसलिंग कराते वक्त किन बातों का विशेष ध्यान रखें जाएI
  6. काउंसलिंग के बाद अभ्यर्थियों को किन-किन प्रक्रिया से गुजरना होगा I

सभी सभी प्रश्नों के जवाब:-

  1. काउंसलिंग में किस-किस को जाना चाहिए ?

उत्तर:- काउंसलिंग में उन उन अभ्यार्थियों को जाना चाहिए, जिनका नाम पंचायती राज विभाग के द्वारा जारी किए गए फाइनल मेरिट लिस्ट में था I लेकिन केवल नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में होने की वजह से ही नहीं बल्कि आपको देखना पड़ेगा कि आप नियमावली के तहत काउंसलिंग कराने के लिए योग्य है भी या नहीं, पंचायती राज विभाग के तहत दिन भी व्यक्तियों का काउंसलिंग करना होता है उनको कॉल करके बुलाया जाता है, काउंसलिंग में उन लोगों को प्राथमिकता दी जाती है जिनका नाम क्रमांक नंबर एक पर रहता है उन्हें बुलाया जाता है

2. क्या जिनका नाम दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे या सातवें नंबर पर है वह भी काउंसलिंग में जा सकते हैं I

उत्तर:- अब ऐसे में सवाल यह है कि जिनके नाम क्रमांक नंबर एक पर नहीं है क्या उनके बाद के अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिलेगा, इसका जवाब है मिलेगा I लेकिन इसमें भी कंडीशन है, यदि काउंसलिंग करने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट क्रमांक पहले नंबर वाले व्यक्ति का किसी कारणवश सिलेक्शन नहीं किया जाता है तो ऐसे में दूसरे या तीसरे या चौथे या पांचवें नंबर वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में करने का मौका दिया जाता है फाइनल मेरिट लिस्ट के क्रमांक के अनुसार I

3. काउंसलिंग आपके जिले में कहां पर होगी I

उत्तर:- आपके जिले में काउंसलिंग कहां पर होगी इसका जवाब आप दो तरीकों से जान सकते हैं I
(i). आप अपने ब्लॉक में पता कर सकते हैं कि आपके जिले की काउंसलिंग कब और कहां पर होने वाली है I
(ii). आप लगातार पंचायती राज विभाग की ऑफिशल वेबसाइट को या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विजिट करते रहें I
सामान्यतः ग्राम कचहरी सचिव की काउंसलिंग किसी भी जिले के जिला मुख्यालय पर विभिन्न पदाधिकारी के द्वारा की जाती है जो राज्य सरकार के दिशा निर्देशों पर काम करते हैं I

4. काउंसलिंग में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लेकर जाएं I

उत्तर:- सामान्यतः काउंसलिंग में उन्हें दस्तावेजों को लेकर के अभ्यर्थी जिले में जहां पर भी काउंसलिंग हो रही हो जाना होता है, मूल दस्तावेज के साथ दस्तावेज की छाया प्रति भी ले जाना अनिवार्य है, दस्तावेजों में निम्न कागजात शामिल रहते हैं,
(i). एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट, जो फॉर्म भरते वक्त आपको मिला था I
(ii). 10th, 12th की मार्कशीट, यदि अन्य डिग्रियां आपके पास है तो जरूर ले जाएं आपको प्राथमिकता मिलेगी
(iii). पहचान पत्र जैसे, आधार कार्ड, पैन कार्ड I
(iv). निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (SC Certificate NCL Certificate, EWS Certificate……. etc)
ध्यान रहे अभ्यर्थियों को ऐसे में वही डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करना है जो नोटिफिकेशन के अंतिम तिथि के पहले का बना हो, यदि ऐसा नहीं है तो काउंसलिंग में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय प्रॉब्लम हो सकती है I
(v). कंप्यूटर से संबंधित दस्तावेज यदि आपके पास हो, तो
(vi). अनुभव प्रमाण पत्र, यदि आपके पास हो, तो
(vii). 05 फोटो
(viii). चरित्र प्रमाण पत्र
(ix). अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज

5. काउंसलिंग कराते वक्त किन बातों का विशेष ध्यान रखें जाए I

उत्तर:- काउंसलिंग काउंसलिंग करते वक्त विशेष बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जैसे, जब भी आप काउंसलिंग करने जाएं अपना मूल दस्तावेज लेकर के जाएं और मूल दस्तावेज के साथ दस्तावेज की सभी दस्तावेज की 2/3 छाया प्रति भी साथ में ले जाएं, नकली या फर्जी दस्तावेज पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है, और साथ ही काउंसलिंग में रिजेक्ट कर दिया जाएगा I

6. काउंसलिंग के बाद अभ्यर्थियों को किन-किन प्रक्रिया से गुजरना होगा I

उत्तर:- पंचायती राज विभाग द्वारा नियुक्त पदाधिकारी के द्वारा जब अभ्यर्थी का काउंसलिंग कर लिया जाएगा तो उसके बाद उनको नियोजन पत्र दिया जाएगा, जो सरपंच के हस्ताक्षर की बाद ही पूर्ण होगा और उसके बाद ही अभ्यर्थी अपने पद पर ज्वाइन कर सकेंगे, तो अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित कर लेना है कि नियोजन पत्र मिलने के बाद सरपंच के हस्ताक्षर जरूर करा I

7. सरकारी नौकरी या संविदा भर्ती

उत्तर:- साथियों इस भर्ती का नोटिफिकेशन पंचायती राज विभाग के द्वारा निकाला गया है, जिसे में बिना परीक्षा के मेरिट के आधार पर सिलेक्शन किया जा रहा है, और मेरिट के आधार पर सिलेक्शन होने पर भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने वाले वाले अभ्यर्थियों को संविदा के तहत नियुक्त किया जाएगा I यानी हम सामान्य तौर पर कह सकते हैं यह सरकारी नौकरी नहीं है I

Gram Kachhari Sachiv Counselling 2025Recap

Post NameGram Kachhari Sachiv
Total Post1583
Apply DateJan 2nd Week
Last DateJan Last Week
Qualification12th Pass
Counselling Date22/05/2025
Salary6000/- रुपए

Gram Kachhari Nyay Mitra New Update

दोस्तों बिहार ग्राम कचहरी सचिव के आवेदन जनवरी माह में कंप्लीट करने के बाद बिहार सरकार ने ग्राम कचहरी सचिव के जैसे ही ग्राम कचहरी न्याय मित्र के पदों पर आवेदन फरवरी माह से शुरू करा दिया था जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि फरवरी के द्वितीय सप्ताह तक आवेदन करने का मौका दिया गया था I इस बहाली प्रक्रिया को ग्राम कचहरी सचिव की ही भांति इच्छुक अभ्यर्थियों का मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा I

आवेदन फॉर्म भरने की बाद अगली प्रक्रिया मेधा सूची जारी करना जिसमें ऐसे अभ्यर्थी के नाम शामिल होंगे जिनका प्रतिशत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में सबसे अधिक होगा और फिर उसके बाद क्रमांक अनुसार अवरोही क्रम में अन्य इच्छुक अभ्यर्थियों के नाम शामिल होंगे I

Gram Kachhari Nyay Mitra Selection Process

  1. इस भर्ती प्रक्रिया में मेरिट के आधार पर इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा I
  2. आवेदन करने के अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद पंचायती राज विभाग के द्वारा मेधा सूची या प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की जाती है I जिन में आमतौर पर उन अभ्यार्थियों के नाम होते हैं जिनका प्रतिशत कुल किए गए आवेदन में सर्वाधिक होता है I
  3. मेधा सूची या प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी करने के पश्चात अभ्यर्थियों को आपत्ति करने का अवसर दिया जाता है, जिसके माध्यम से ऐसे अभ्यर्थी उस अभ्यर्थी की मेरिट पर प्रश्न कर सकते हैं जिनकी मेरिट लिस्ट पर शक हो I
  4. आपत्ति करने के बाद पंचायती राज विभाग के द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारियों या अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आपत्ति का निराकरण किया जाता है I
  5. और पांचवें चरण में आपत्ति के निराकरण के पश्चात अंतिम मेधा सूची या फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाती है I
  6. फाइनल मेरिट लिस्ट में जिस अभ्यर्थी का नाम क्रमांक नंबर 1 (एक) पर होता है उसे पंचायती राज विभाग के द्वारा निश्चित तिथि पर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है I
  7. और काउंसलिंग के समय अभ्यर्थी को नियोजन पत्र देकर , उस नियोजन पत्र पर सरपंच के द्वारा हस्ताक्षर करके चयनित अभ्यर्थी को नियुक्त कर लिया जाता है I

तो दोस्तों यहां पर आप सभी लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से ग्राम कचहरी सचिव और ग्राम कचहरी न्याय मित्र के पदों पर नियुक्ति से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी गई है, यदि आपका इस पोस्ट या आर्टिकल पढ़ने के दौरान कोई भी सुझाव हो तो कमेंट जरुर करें हमारी टीम उसे पर विचार अवश्य करेगी और आवश्यक समझे जाने पर इस आर्टिकल को अपडेट किया जाएगा

कुछ महत्वपूर्ण लिंक:-

Official WebsiteClick On
Bihar New Recruitment 2025Click On
You Tube Channel linkThe Government Exam

New Job List:-

Gulab Singh

मैं Gulab Singh, एक पोस्टग्रेजुएट और The Job 73 वेबसाइट का संस्थापक हूँ। पिछले 3 वर्षों से मैं यूट्यूब और ब्लॉगिंग के माध्यम से सरकारी योजनाओं, नौकरियों, परीक्षा तिथियों, एडमिट कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहा हूँ। मेरा यूट्यूब चैनल 46,000 से अधिक सब्सक्राइबरों के साथ निरंतर आपके विश्वास को बनाए हुए है। यह ब्लॉग भी आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा है और आपको उत्तर प्रदेश, बिहार समेत भारत के विभिन्न राज्यों की सरकारी नौकरियों से जुड़ी सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Comment