इस आर्टिकल के माध्यम से Delhi Police New Recruitment 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जैसे कुल पदों की संख्या लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र, आवेदन तिथि, परीक्षा तिथि कुल कितने प्रकार के पदों पर नोटिफिकेशन जारी होगा, सैलरी, सिलेबस का PDF, फिजिकल, मेडिकल लिखित परीक्षा में प्रश्नों की संख्या, लिखित परीक्षा का प्रारूप, आवेदन शुल्क, आयु सीमा के अलावा अन्य महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा करेंगे I
दोस्तों फाइनली केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली पुलिस कांस्टेबल नई भर्ती 2025 के बारे में, कुल पदों की संख्या और आवेदन तिथि को लेकर Short नोटिस जारी कर दिया गया है, इन पदों पर आवेदन करने की संभावित तिथि जुलाई से सितंबर 2025 के बीच आवेदन चालू हो सकता है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे I
Apply Details : Delhi Police Bharti 2025
इन पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एक इच्छुक अभ्यर्थी को Staff Selection Commission की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं, क्योंकि केंद्र सरकार ने इसी विभाग को यह भर्ती करने की जिम्मेदारी दी है, Short नोटिस के के जरिए यह पता चलता है कि Delhi Police New Recruitment 2025 मैं आवेदन करने का Link जुलाई से लेकर सितंबर 2025 के बीच कभी भी Activate हो सकता है इस बार SSC के द्वारा भिन्न-भिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला जाएगा जैसे…
1. सिपाही (Constable)
2. हवलदार(Head Constable)
3. सिपाही (ड्राइवर का पद) Driver
4. MTS – Multi Tasking Staff
पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास भिन्न-भिन्न योग्यता होनी अनिवार्य है अभी इस आर्टिकल में Delhi Police Bharti 2025 से संबंधित Education Qualification के बारे में चर्चा करेंगे I
Imp Point | Expected Date |
Department Name | Staff Selection Post |
Post Name | Delhi Police Govt Job 2025 |
Post Type | Various Post |
Total Post | 8000+ |
Apply Date | July 2025 |
Exam Date | Nov-Dec 2025 |
Delhi Police Recruitment 2025 : चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने के बाद इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन मुख्यतः चार चरणों में किया जाएगा:
1. Exam(परीक्षा)
2. PET(Physical Eligibility Test)
3. PST( Physical Standard Test)
4. Medical
आवेदन शुल्क – Delhi Police
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹100 की राशि अदा करनी पड़ेगी, और वहीं पर Delhi Police Recruitment 2025 के लिए सभी वर्ग की महिला एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की अभ्यर्थियों के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है, यानी इन सभी के लिए आवेदन शुल्क शून्य रहेगा I
Note:- दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा, दिव्यांग अभ्यर्थी बिना आवेदन शुल्क के आवेदन कर सकते हैं I
Category Wise Fee | Category Name |
100/- Rs. | Gen/Obc/Ews |
00/-.Rs | Sc/St |
00/-Rs. | All Female |
00/-.Rs | Ph- Candidate |
दिल्ली पुलिस आयु सीमा और छूट नई भर्ती
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की उम्र सीमा ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार होनी चाहिए, यदि उसके द्वारा निर्धारित Cut off तिथि से कम या ज्यादा होगी तो इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकते हैं, आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 30 साल पिछड़ा वर्ग तथा पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होना जरूरी है I
Note:- उम्र सीमा की गणना किस तिथि से की जाएगी इसके संदर्भ में Short नोटिस में जिक्र नहीं है, लेकिन इसके बारे में संभावित तिथि आवेदन करने की अंतिम तिथि हो सकती है?
Educational Qualification – योग्यता
जैसा कि मैं आपको पहले ही सूचित कर दिया है, इन की इसमें इस बार भिन्न-भिन्न प्रकार के पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन आएगा तो उसके लिए अलग-अलग योग्यता(Educational Qualification) निर्धारित की जाएगी जिसमें इच्छुक उम्मीदवार यदि वह योग्यता रखते हैं तो भिन्न-भिन्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं, जैसे सिपाही पद के लिए 12वीं पास, एवं सिपाही ड्राइवर के लिए 12वीं के साथ ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य, तथा MTS(Multi Taskin staff) पोस्ट के लिए दसवीं पास होना जरूरी है I
Post Name | Educational Qualification |
Constable | 12th Pass |
Hawaladar | 10th Pass |
Constable Driver | 12th Pass + Driving License |
MTS | 10th Pass |
Selection Process of Delhi Police
इन पदों पर आवेदन करने के बाद इच्छुक अभ्यर्थी को Staff Selection Commission के द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है, इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कारणवश इस परीक्षा में भाग नहीं लेता तो ऐसे में उसका नाम किसी भी अवस्था में सिलेक्शन लिस्ट में शामिल नहीं हो सकता है, इन पदों पर संपूर्ण सिलेक्शन लेने के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल भी होना पड़ेगा और उसके अलावा उसे परीक्षा अच्छे नंबरों से पास भी करना पड़ेगा ताकि Merit List में उसका नाम शामिल हो सके I निम्न तालिका में लिखित परीक्षा के प्रारूप के बारे में बताया गया है
इसकी लिखित परीक्षा में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी जिसके लिए 100 अंक निर्धारित किए जाएंगे परीक्षा में 90 मिनट का समय दिया जाएगा, और इसमें नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान किया गया है जो 1/4th है I
Subject Name | Question | Marks |
General Knowledge | 50 | 50 |
Reasoning | 25 | 25 |
Math | 15 | 15 |
Computer | 10 | 10 |
100 Question | 100 Marks |
Note:-
1. परीक्षा 90 मिनट की होगी I
2. परीक्षा ऑनलाइन(CBT) कराई जाएगी I
3. पेपर में प्रश्न हिंदी और इंग्लिश भाषा में होंगे I
4. परीक्षा 1/4 में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है I
PET & PST of Delhi Police 2025
परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थियों का कुछ महीनो के अंदर रिजल्ट आएगा, रिजल्ट लिस्ट के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को PST & PET के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें अभ्यार्थियों की शारीरिक क्षमता के बारे में जांच की जाएगी, इस टेस्ट में दौड़, लंबाई, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक तमाम जैसी अन्य क्रियाएं विभाग द्वारा संपन्न कराई जाएगी
Male | Female | |
Running | 170 Cm | 157 Cm |
Height | 1.6 Km/6 Min | 1.6 Km/8 Min. |
Chest | 79-85 Cm | — |
High Jump | 3F 9 Inch | 3F |
Long Jump | 12F | 9F |
दोस्तों उपयुक्त तालिका के माध्यम से आप सभी को Delhi Police Recruitment 2025 भर्ती प्रक्रिया की सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी गई है, जैसे लिखित परीक्षा में प्रश्नों का प्रकार, फिजिकल एवं मेडिकल जैसी अन्य चीजों के बारे में जानकारी दे दी गई है I
Exam Center & Job Posting of Delhi Police
इन पदों पर आवेदन करने के बाद सवाल आता है लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को SSC के द्वारा किसी परीक्षा केंद्र पर बुलाया जाएगा, तो जब इस नोटिस भर्ती का Full नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, तो इस नोटिफिकेशन के द्वारा उसमें भारत के सभी शहरों में स्थित परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी दी जाएगी, आवेदन करते वक्त इस लिस्ट में से अपने नजदीकी परीक्षा केंद्र अभ्यर्थी चुन सकता है
इस आर्टिकल को पढ़ने के दौरान आपके मन में, आप यह प्रश्न जरूर उठा होगा की संपूर्ण चयन होने के बाद आखिर हमारी पोस्टिंग कहां पर होगी तो आपकी फाइनल पोस्टिंग केंद्र सरकार के तहत, एवं भारत की राजधानी दिल्ली में होगी I
Imp Document
केवल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय ही नहीं बल्कि आवेदन करते वक्त भी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि यदि अभ्यर्थी के पास उचित दस्तावेज या डॉक्यूमेंट ना हो तो अभ्यर्थी का पूर्ण चयन ले पाना असंभव सा है, क्योंकि इस भर्ती प्रक्रिया में दस्तावेजों का दो जगह महत्वपूर्ण प्रयोग होता है 1. आवेदन करते वक्त I 2. Document Verification के समय I निम्न सूची में महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गई है कि इस भर्ती प्रक्रिया में संपूर्ण सिलेक्शन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी हैं
1. 10वीं/12वीं मार्कशीट
2. निवास प्रमाण पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. आधार कार्ड
5. सिग्नेचर एवं पासपोर्ट साइज फोटो
6. ड्राइविंग लाइसेंस(केवल ड्राइवर पद के लिए जरूरी)
7. अन्य दस्तावेज जिसका जिक्र नोटिफिकेशन में किया गया हो I
Imp Links Section for Apply Online
Conclusion
साथियों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को Delhi Police Recruitment 2025 भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी गई है, फिर भी इस आर्टिकल को पढ़ने के दौरान कोई भी डाउट होता है तो कमेंट के माध्यम से जरूर पूछ ले, और यदि इस आर्टिकल को पढ़ने के दौरान आप सभी को किसी भी प्रकार की त्रुटि या अन्य गलती का पता चलता है तो कमेंट जरुर करें हमारी टीम आपके द्वारा किए गए कमेंट का रिव्यू करेगी और उचित पाए जाने पर ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार उसे अपडेट कर दिया जाएगा
आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि एक बार वह ऑफिशल वेबसाइट पर Visit कर जानकारी की पुष्टि कर लें उसके बाद आवेदन करें अन्यथा किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर वेबसाइट और संचालक की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी II धन्यवाद II