साथियों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को DDA New Recruitment 2025 यानी की DDA दिल्ली विकास प्राधिकरण(Delhi Development Authority) के द्वारा एक Shorts नोटिस जारी करके 1383 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात की है, जिसका नोटिफिकेशन सरकारी नौकरी के तहत निकाला जाएगा ऐसे में उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो सरकारी नौकरी की तलाश सालों से कर रहे हैं I दिल्ली विकास प्राधिकरण के Shorts नोटिस के जरिए उन युवाओं को सूचित कर दिया है कि बहुत ही जल्द इस विभाग में 1383 पदों पर सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन निकाला जाएगा I
क्या है DDA(Delhi Development Authority )
दिल्ली विकास प्राधिकरण एक सरकारी निकाय है जो भारत की राजधानी दिल्ली के अंतर्गत Development से संबंधित संपूर्ण कार्यों को बड़ी ही जिम्मेदारी पूर्वक निभाता है और यह(DDA) एक कार्यकारी निकाय है, जिसकी स्थापना दिल्ली विकास प्राधिकरण अधिनियम 1957 के तहत की गई है यह भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के अधीन कार्यकर्ता है, इसका मुख्य कार्य दिल्ली का विकास करना एवं विकास से संबंधित वस्तुओं को संरक्षित करना है I
DDA Post & Vacancy Details(Expected)
10th Pass Post Name
1. MTS 2. Mali 3. Other Post
12th Pass Post Name
1. LDC 2. Patwari 3. Stenographer Grade – D 4. Jr. Translator (Official Language) 5. Other Post
Graduation Pass Post Name
1. ASO 2.Assistant Director (Ministerial) 3.Junior Engineer (Elect./Mech.) 4. Other Post
DDA New Recruitment Upcoming Job 2025 Apply Details
DDA यानी दिल्ली विकास प्राधिकरण(Delhi Development Authority) के द्वारा विज्ञापन संख्या 03/2025 में इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सूचित कर दिया है कि भर्ती का नोटिफिकेशन बहुत ही जल्द जारी किया जाएगा नीचे दी गई तालिका में आप सभी को विभाग का नाम, विज्ञापन संख्या, पोस्ट का प्रकार, Shorts Release Date, एवं अनुमानित अप्लाई डेट और अंतिम तिथि के बारे में बताया गया है
और साथ ही तालिका में ऑफिशल वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है और यदि आप लोग Shorts Notice चाहते हैं, इस इसी आर्टिकल के Imp Link Section में Shorts Notice का लिंक प्रदान कर दिया गया है आप जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, अन्य जानकारी निम्न तालिका के माध्यम से आप समझ सकते हैं
Recruitment Advertisement No. | 03/2025 |
Short Notice Release Date | 26/05/2025 |
Apply Date | Announce Soon |
Last Date | Announce Soon |
Group(A,B,C,D) Wise Total Post
साथियों DDA (Delhi Development Authority) के द्वारा विभिन्न प्रकार के पदों पर Group Wise भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला जाएगा I जो निम्न तालिका के माध्यम से आप सभी को समझाया गया है कि किस ग्रुप में कितने पद रहेंगे I ताकि बहाली प्रक्रिया को पूरी करने में किसी भी समस्या का सामना दिल्ली विकास प्राधिकरण को ना करना पड़े I तो निम्न तालिका के माध्यम से आप सभी यह सारी जानकारी समझ सकते हैं
Group | Total Vacancy |
A | 53 |
B | 242 |
C | 1083 |
DDA Recruitment 2025 Age Limits
Delhi Development Authority के द्वारा निकाले गए विभिन्न पदों में अलग-अलग उम्र सीमा निर्धारित की गई है, जैसे 10 वीं और 12वीं पास पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा दिल्ली विकास प्राधिकरण के द्वारा जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में बताया जाएगा,
स्नातक योग्यता रखने वाले पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 साल होना अनिवार्य है और अधिकतम उम्र दिल्ली विकास प्राधिकरण के द्वारा जारी भविष्य में जारी किए जाने वाले नोटिफिकेशन में वर्णित होगा I बाकी ससमय नोटिफिकेशन जैसे आएगा, तो इस आर्टिकल को भी ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार अपडेट कर दिया जाएगा
अभ्यर्थी की उम्र सीमा क्या रहेगी निम्न तालिका के माध्यम से आप समझ सकते हैं जिम सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा अल्पसंख्यक वर्ग के अभ्यर्थी की उम्र सीमा Post Wise न्यूनतम 18 वर्ष या 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र सीमा Expected 35 वर्ष हो सकती है
Category | Age Criteria(Expected) |
सामान्य वर्ग | न्यूनतम 18 वर्ष |
पिछड़ा वर्ग | न्यूनतम 18 वर्ष |
अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजाति | न्यूनतम 18 वर्ष |
OBC/SC/ST | 3 व 5 वर्ष छुट |
DDA Application Fees
Delhi Development Authority के द्वारा निकाली गई विभिन्न प्रकार के भर्तियों में इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन करने के बाद Fees Payment का ऑप्शन आएगा I जिसमें बिना उचित शुल्क चुकाए आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया जा सकता I ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन प्रक्रिया कंप्लीट करने के लिए फीस चुकाना अति आवश्यक है,
नहीं तो उनकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी और इसके जिम्मेदार अभ्यर्थी स्वयं होंगे I जिन में Category Wise इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग आवेदन फीस जमा करनी होगी I आवेदन फीस सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी को 1000 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में चुकाने होंगे,
तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए कोई भी आवेदन फीस DDA के द्वारा नहीं मांगी जा रही है I आवेदन फीस सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी को अपने फार्म का प्रिंट अवश्य कर लेना है, नहीं तो बाद में होने वाली समस्या के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे
General/OBC/EWS | Rs. 1000/- |
SC/ST/Pwd | Rs. 00/- |
Delhi Development Authority Recruitment Education Qualification
Delhi Development Authority द्वारा निकाले जाने वाले ऑफिशल नोटिफिकेशन में विभिन्न प्रकार के पदों पर अलग-अलग योग्यता धारक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को सामान्यतः है 10 वी, 12वीं और स्नातक में से कोई एक डिग्री होना आवश्यक है
तभी इच्छुक अभ्यर्थी Delhi Development Authority के द्वारा निकाले गए विभिन्न प्रकार के पदों पर अपना दावा कर सकेंगे अन्यथा अभ्यर्थी सिलेक्शन लेना तो दूर इसमें आवेदन तक नहीं कर पाएंगे I किस पोस्ट के लिए क्या योग्यता रहेगी इसके बारे में निम्न तालिका के माध्यम से आप सब लोग समझ सकते हैं,
निम्न तालिका में दी गई जानकारी पिछले नोटिफिकेशन के अनुसार है जब नया नोटिफिकेशन आएगा तो इस आर्टिकल को उस ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार अपडेट कर दिया जाएगा I
DDA Recruitment Details Selection Process
DDA मैं आवेदन करने से पहले इच्छुक अभ्यर्थियों से मेरा यह आग्रह है कि एक बार सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जरूर जान ले क्योंकि केवल किसी भर्ती में आवेदन कर देने मात्र से सिलेक्शन नहीं होता बल्कि उसके लिए एग्जाम देना अति आवश्यक होता है, किसी भी भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन लेने के लिए एग्जाम एक महत्वपूर्ण कड़ी होती है,
Delhi Development Authority(Selection Process & Syllabus) संपूर्ण सिलेबस जानने से पहले इच्छुक अभ्यर्थी को यह जान लेना आवश्यक है कि DDA New Recruitment 2025 में कितने चरणों में इस पूरी भर्ती प्रक्रिया को कंप्लीट किया जाएगा,
1. Written Exam
2. Skill Test
3. Document Verification
4. Joining
इस भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरह सिलेक्शन लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को चार चरणों से गुजरना होगा जिनमें से पहले चरण में भर्ती के लिए पेपर कराया जाएगा दूसरे चरण में अभ्यर्थी को Skill Test जैसे चरणों से गुजरना होगा (Note:- यदि Skill Test जरूरी हो,तो)
दूसरा चरण संपन्न होने के बाद अभ्यर्थी को तीसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा I और उसके बाद एक फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसमें चयनित अभ्यर्थी अपना नाम देख सकते हैं I
Delhi Development Authority 1383 Post Syllabus 2025
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सिलेक्शन लेने के लिए इस भर्ती प्रक्रिया में पहले चरण यानी कि पेपर से गुजरना होगा, यह पेपर कुल 100 प्रश्न का, 200 अंक का, तथा 60 मिनट का समय दिया जाएगा I जिन में सामान्य ज्ञान, समसामयिकी, गणित, रीजनिंग, अंग्रेजी, आदि सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे I
यहां पर आप सभी को सिलेबस के बारे में Short जानकारी प्रदान कर दी गई है, और साथ ही जो यह जानकारी आपको प्रदान की गई है पिछले नोटिफिकेशन के अनुसार दी गई है, भविष्य में Delhi Development Authority के द्वारा जारी होने वाले नोटिफिकेशन के अनुसार इस पोस्ट को अपडेट कर दिया जाएगा
Subject | Question(Expected) |
General Knowledge | 25 Question |
Math | 25 Question |
Reasoning | 25 Question |
English | 25 Question |
100 Question |
DDA Imp Document For Document Verification
1. Application Print Form
2. Cast Certificate
3. 10th Pass or Matric Certificate
4. 12th Pas or Senior Secondary Certificate
5. Graduation Marksheet or Degree
6. Aadhar Card & Pan Card
7. अन्य दस्तावेज जो Delhi Development Authority द्वारा Document Verfication के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन में सुझाया गया हो, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भर्ती प्रक्रिया का तीसरा चरण है, जिसके माध्यम से परीक्षा और पेपर के द्वारा चयनित अभ्यार्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया जाता है ताकि संदिग्ध अभ्यर्थियों की पहचान हो सके I
How to Apply Online
अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए Delhi Development Authority की ऑफिशल वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं, आवेदन दर्ज करने से पहले मेरा अभ्यर्थियों से आग्रह है,कि Delhi Development Authority के द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन में बताए गए दिशा निर्देशों को अवश्य पढ़ ले, ताकि फॉर्म ताकि आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, वरना अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे I
Imp Links Section
DDA Official Website |
Home Page |
My You Tube Channel – The Government Exam |
निष्कर्ष(Conclusion)
साथियों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को Delhi Development Authority New Recruitment 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी गई है, यदि आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद कोई भी सुझाव हो तो हमें कमेंट जरुर करें हमारी टीम द्वारा आपके कमेंट का रिव्यू किया जाएगा और आपके कॉमेंट को उचित पाए जाने पर हमारी टीम के द्वारा आर्टिकल में सुधार या अपडेट किया जाएगा II जय हिंद जय भारत II