साथियों यदि आप 10वीं पास हैं, और आप सरकारी नौकरी चाहते हैं तो फाइनली बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 3727 पदों पर BSSC Office Attendant New Bharti 2025 का नोटिफिकेशन निकाल दिया गया है, जिसमें देश के वह सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जो दसवीं पास है, कार्यालय परिचारी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2025 है, बिहार के साथ-साथ बिहार की बाहरी राज्य के लिए अभ्यर्थी चाहे वह महिला या पुरुष दोनों आवेदन कर सकेंगे I
तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को इस भर्ती प्रक्रिया के आवेदन लिंक, परीक्षा केंद्र, पोस्टिंग, नेगेटिव मार्किंग, संपूर्ण चयन प्रक्रिया, Appearing में आवेदन, आवेदन करने में कुल कितना पर्सेंट चाहिए से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की जाएगी I
BSSC Office Attendant New Bharti 2025 : Apply Details
यह नोटिफिकेशन बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कार्यालय परचारी के 3727 पदों पर निकल गया है, जिसमें आवेदक के द्वारा आवेदन 25 अगस्त से लेकर 26 सितंबर तक किया जा सकता है, आवेदन करने के लिए योग्यता मात्रा दसवीं पास होना चाहिए, यह नोटिफिकेशन बिहार के विभिन्न 53 विभाग में निकल गया है किस विभाग में कितना पद है इसका Full Analysis ऑफिशल नोटिफिकेशन में दिया गया है I
Apply Online – 25 अगस्त 2025 |
Last Date – 26 सितंबर 2026 |
Exam Conducting Body – TCS |
Official Website – BSSC |
Educational Qualification – BSSC Office Attendant New Bharti 2025
बिहार कार्यालय परचारी के 3727 पदों पर आवेदन करने के लिए, इच्छुक अभ्यर्थी को दसवीं पास होना जरूरी है, इसमें अपीयरिंग में अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकते हैं आवेदक को भारत सरकार या राज्य सरकार के अंतर्गत नामित किसी भी विद्यालय मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण करना कि आवश्यक है यदि अभ्यर्थी जब इसका आवेदन चालू हुआ था तब तक दसवीं पास नहीं है, लेकिन यदि आवेदन करने की अंतिम तिथि यानी 26 सितंबर 2025 के पहले ही उसका मैट्रिक या 10th का रिजल्ट जारी हो जाता है I तो इसमें अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है तब कोई समस्या नहीं होगी I
Educational Qualification Date Cut off – 26 Sep 2026 |
Educational Qualification – 10th Pass |
Appearing – आवेदन नहीं किया जा सकता I |
Read Also – Bihar ANM के पदों पर भी विज्ञापन जारी कुल पदों की संख्या 5000+ आवेदन शुरू, अंतिम तिथि नजदीक
BSSC Office Attendant Bharti – आवेदन शुल्क(Application Fee)
बिहार कार्यालय परचारी के 3727 पदों पर आवेदन करने के लिए, आवेदक यदि सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, एवं अति पिछड़ा वर्ग, तथा किसी दूसरे राज्य से संबंध रखता है तो उसके लिए आवेदन मात्र ₹100 बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा निर्धारित किया गया है, तथा यदि आवेदक बिहार राज्य के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की महिला एवं पुरुष, तथा राज्य की समस्त महिलाओं एवं दिव्यांग वर्ग के व्यक्तियो के लिए भी आवेदन शुल्क बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा मात्र ₹100 निर्धारित किया गया है
Note – आवेदन करने वाला इच्छुक अभ्यर्थी चाहे किसी भी वर्ग, धर्म, लिंग, समुदाय से संबंध क्यों में रखता हो, उसके लिए आवेदन मात्र ₹100 निर्धारित किया गया है I
All Category application Form Fee – Only 100 Rs. |
Age Criteria – BSSC Office Attendant Bharti 2025
बिहार कार्यालय परचारी मैं उम्र सीमा 1 अगस्त 2025 से काउंट की जाएगी I इस डेट तक आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा दूसरे राज्य की अभ्यर्थियों के लिए 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए एवं पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग महिला पुरुष दोनों, एवं सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष निर्धारित की गई है I अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष अकाउंट की जाएगी I
Note:- दिव्यांग अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है I
Age Count As On – 1 August 2025 |
Gen/Other State/Ews – 18 to 37 Years |
Sc/ST – 18 to 42 Years |
BSSC Office Attendant Exam Center & Posting – कार्यालय परचारी
1. कार्यालय परचारी – 3727+ Post :- बात करें इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के बाद Exam Center कहां पर मिलेगा, यह सवाल अक्सर अभ्यर्थियों के मन में रहता है, तो आवेदन करने के बाद आपका एग्जाम सेंटर समस्त अभ्यर्थी को चाहे वह किसी भी राज्य के निवासी क्यों ना हो उनको बिहार ही जाना होगा परीक्षा देने के लिए I आवेदन करते वक्त अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म में सेंटर चुनने का ऑप्शन नहीं मिलता है, इससे यह तय होता है कि यह परीक्षा बिहार के किसी भी जिले में कराई जा सकती है I परीक्षा का निर्धारण बिहार कर्मचारी चयन आयोग एवं Exam Conducting Body के द्वारा निर्धारित किया जाता है I
2. कार्यालय परचारी – Posting:- सिलेक्शन होने के बाद BSSC Office Attendant New Bharti 2025 में जॉइनिंग ऑफिशल नोटिफिकेशन में दर्ज 53 विभागों के अंतर्गत की जाएगी, जैसे ही अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन इस आर्टिकल के निचले क्षेत्र से डाउनलोड करेंगे तो वहां पर देखेंगे सबसे ऊपर क्षेत्र में ही 53 विभागों के नाम दिए गए हैं और किस विभाग में कितना सीट और किस कैटेगरी में कितना सीट मौजूद है, के आधार पर नियुक्ति की जाएगी I यदि आवेदक परीक्षा में सबसे अधिक नंबर लाता है तो उसकी पोस्टिंग किसी अच्छे विभाग में दी जाती है यहां पर उसका रहन-सहन भी अच्छा होता है, जैसे गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग I
यदि आवेदक करने वाली अभ्यर्थी का कम नंबर होता है लेकिन फिर भी उसका सलेक्शन हो जाता है तो ऐसे में उसको पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग जैसे अन्य विभाग में नियुक्ति की जाती है I
BSSC Office Attendant(कार्यालय परचारी – 3727 Post) Full Selection Process
इस भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन लेने के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा देना होगा, ऑफिशल नोटिफिकेशन में एक आ गया है कि अगर इस पूरी भर्ती प्रक्रिया में 40000 से अधिक आवेदन आ जाते हैं तो उसमें दो एग्जाम लिए जाएंगे I जिन्हें हम आम तौर पर प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा कहते हैं I
1. प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम – BSSC Office Attendant(कार्यालय परचारी) Pre Syllabus
BSSC Office Attendant New Bharti 2025 – Syllabus & Other Things
Sr No. | Subject Name | Questions | Marks |
1 | G.K. | 40 | 160 |
2 | Hindi | 30 | 120 |
3 | Math | 30 | 120 |
Imp Points –
1. ऑफिशल नोटिफिकेशन में नेगेटिव मार्किंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है I
2. पेपर हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में होगा I
3. परीक्षा में 2 घंटे का समय दिया जाएगा I
4. परीक्षा में बहुविकल्पीय शामिल होंगी I
5. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में होगी I
Mains Exam – BSSC Office Attendant(कार्यालय परचारी) – प्रारंभिक परीक्षा होने के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा, जिसमें कुल वैकेंसी के 5 गुना अभ्यर्थी ही भाग ले पाएंगे, मुख्य परीक्षा के सिलेबस के बारे में ऑफिशल नोटिफिकेशन में सकरा नहीं किया गया है तो इसका मतलब यह साफ होता है कि प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद एवं मुख्य परीक्षा का सिलेबस और मुख्य परीक्षा कराने की तिथि घोषित की जाएगी और जैसे आएगा इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा I
BSSC Office Attendant Bharti 2025 – Imp Document
कार्यालय परचारी के पदों पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, तो इस पैराग्राफ के माध्यम से आपको इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गई है कि BSSC Office Attendant Bharti 2025 मैं आवेदन करते वक्त कौन-कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है I
1. ईमेल आईडी और फोन नंबर
2. दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर
3. EWS Certificate
4. SC/ST Cast Certificate
5. OBC NCL Certificate
6. 10th Marksheet
7. आधार कार्ड या पैन कार्ड
8. Domicile Certificate
9. एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जो बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन में दर्ज किए गए हो I
Karmchari aayog Bihar Lakhisarai district ka kab aaega result
jaise koi soochna hogi aapko bataya jaiega