BSSC Field Assistant New Recruitment 2025 I BSSC Filed Assistant 2025

BSSC Field Assistant New Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कृषि विभाग में क्षेत्र सहायक(Field Assistant ) के पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाल दिया गया है जिसमें कुल पदों की संख्या 201 है ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से तिथि 25 अप्रैल से लेकर 23 मई 2025 के दौरान फॉर्म भर सकते है I

इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से अपने फार्म भरेंगे I इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को संपूर्ण सिलेक्शन प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं कि आखिर आप लोग इसमें फॉर्म भरकर सिलेक्शन कैसे ले सकते हैं I

BSSC Field Assistant Apply Details

Name Of DepartmentAgriculture Department
Advertisement No.03/25
Conducting BodyBSSC
Name of The PostField Assistant ( क्षेत्र सहायक)
Total Post201
Apply Date25/04/2025
Last Date23/05/2025
Qualification12th
SalaryLevel 2 (Grade Pay- 1900)
official Websitehttps://bssc.bihar.gov.in

क्या है BSSC Field Assistant

दोस्तों Field Assistant(क्षेत्र सहायक), विज्ञापन संख्या 03/25 के तहत कृषि निदेशालय पटना के नियंत्रण अधीन बिहार कृषि क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र सहायक के पदों पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग(BSSC) के द्वारा भर्ती प्रक्रिया कंप्लीट कराई जाएगी I

इस पद पर नियुक्ति के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा आयोजन करने के संबंध में जानकारी दी है BSSC का साफ-साफ कहना है यदि फॉर्म भरने वालों की संख्या 40000 से अधिक होगी तो ऐसे में प्रारंभिक परीक्षा का भी आयोजन कराया जाएगा I

Apply Details – Field Assistant

Field Assistant क्षेत्र सहायक की पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सभी को कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है और ऑफिशल वेबसाइट (https://bssc.bihar.gov.in/) का लिंक आपको हमारी इस पोस्ट में मिल जाएगा वहां पर जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना है और उसके बाद फॉर्म भरना है I

ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आपको एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट जरूर ले लेना है क्योंकि ऑफिशल नोटिफिकेशन में इसके बारे में दिशा निर्देश दिया गया है कि अभ्यर्थी को फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर ले लें I

Age Criteria – उम्र की गणना

इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान क्षेत्र सहायक के पदों पर फॉर्म भरने के लिए आपकी उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी इस तारीख तक आप सब की उम्र न्यूनतम18 वर्ष तक पूर्ण होनी चाहिए और वहीं पर सामान्य कैटिगरी के अभ्यर्थी के लिए मैक्सिमम उम्र सीमा 37 वर्ष रखी गई है

क्षेत्र सहायक पद पर कैटिगरी वाइज अधिकतम आयु सीमा

Gen37
Bc/Ebc/Gen Female40
Sc/St42
Ph47

Application Fee Details

क्षेत्र सहायक के पदों पर कैटिगरी वाइज फॉर्म फीस

Gen/Bc/Ebc/Ews540
Sc/St/Gen Female135

Education Qualification – BSSC

क्षेत्र सहायक के पद की योग्यता के संबंध में कर्मचारी चयन आयोग ने तय किया है कि मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ISC (12th Science )/कृषि डिप्लोमा I

योग्यतामान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Isc (12th Science) या कृषि डिप्लोमा

Category Wise Seat of Field Assistant

इस भर्ती में कुल पदों का नोटिफिकेशन जिला वार ना निकल कर, बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कैटिगरी वाइज महिला और पुरुष की सीटों को निर्धारित किया है कि किस कैटेगरी में कितना पोस्ट होगी निम्न तालिका के माध्यम से आप सब समझ पाएंगे कि आपके वर्ग में महिला और पुरुष दोनों को मिलाकर या अलग-अलग कुल कितने पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला गया है

Category Male Female
Gen7928
Sc3512
St0200
Ebc3713
Bc2107
Bc Female0700
Ews2007
Total PostMale + Female201

Selection Process Field Assistant

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा यह डिसाइड किया गया है कि यदि परीक्षार्थियों की संख्या 40000 से अधिक होगी तो इसमें दो एग्जाम लिए जाएंगे I यह प्रक्रिया नियमावली 2010 से संबंध रखती है I

  1. प्रारंभिक परीक्षा(Preliminary Test)
  2. मुख्य परीक्षा(Main Test)

Preliminary Test

BSSC: बिहार कर्मचारी चयन आयोग इस परीक्षा को एक छटाई प्रक्रिया के रूप में देखता है जिसके तहत कंपटीशन को काफी हद तक काम किया जाता है I इस एग्जाम की परीक्षा प्रकृति वस्तुनिष्ठ यानी बहुविकल्पीय प्रकार की होगी

जिसमें प्रश्नों की संख्या 150 तथा प्रत्येक सही उत्तर देने पर एक प्रश्नों के 4 अंक दिए जाएंगे प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती की जाएगी परीक्षा की अवधि 2:15 घंटे है I इस प्रकार प्रश्नों की संख्या 150 होने के कारण कुल 600 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा होगी I Preliminary Test (प्रारंभिक परीक्षा) में सामान्य विषय होंगे

  1. सामान्य अध्ययन I
  2. सामान्य विज्ञान एवं गणित I
  3. मानसिक क्षमता जांच(Reasoning) I

Mains Test

मुख्य परीक्षा का आयोजन प्रारंभिक परीक्षा की सफल आयोजन के बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कराया जाएगा I बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने मुख्य परीक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी न देते हुए यह कहा है कि जब प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी तो उसके बाद मुख्य परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा I

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की नियमावली 2010 के अनुसार यदि किसी भर्ती प्रक्रिया में 40000 से अधिक आवेदन हो जाते हैं तो उसे भर्ती में प्रारंभिक परीक्षा के बाद एक मुख्य परीक्षा का आयोजन कराया जाता है, भर्ती के 5 गुना अभ्यर्थी को ही मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाता है , मुख्य परीक्षा का नोटिस प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद ही जारी किया जाता है प्रारंभिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी को ही मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका मिलता है I

Minimum Qualifying Marks BSSC Field Assistant

Category Minimum Marks
Gen40%
Bc36.5%
Ebc34%
Sc/St/All Female/Ph Candidate32%

Important Documents

  1. 10th मार्कशीट
  2. 12th मार्कशीट
  3. आय,जाति, निवास मूल प्रमाण पत्र
  4. अन्य पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड आदि
  5. फोटो और सिग्नेचर

How to Apply BSSC Field Assistant

यदि आपने इस आर्टिकल को पढ़ करके आपके मन में यह इच्छा जाहिर हुई है कि आपको यह फॉर्म भरना चाहिए जो आपके भविष्य के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है तो आप सब लोगों फॉर्म भरने के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं ऑफिशल वेबसाइट का लिंक आपको इसी पेज पर मिल जाएगा

Step By Step Apply Online

  1. ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं official Link
  2. New Registration पर क्लिक कर अपना पंजीकरण करें
  3. Login करने के लिए पंजीकरण द्वारा प्राप्त रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालें
  4. लोगिन करने के बाद आपके डिवाइस में एक नई विंडो ओपन होगी
  5. फॉर्म को डॉक्यूमेंट के अनुसार अच्छे तरीके से भरें क्योंकि दोबारा सुधार करने का मौका नहीं दिया जाएगा
  6. फोटो एवं सिग्नेचर तथा अन्य दस्तावेज अपलोड करें
  7. आवेदन शुल्क जमा करें
  8. फाइनल सबमिट कर प्रिंटआउट जरूर ले लें

Important Link

official NotificationView Notification
My You Tube Channel The Government Exam

दोस्तों यदि आप लोगों को आर्टिकल पढ़ने के दौरान कोई भी डाउट होता है तो आप लोग यह हमारा यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं इसमें इसी वैकेंसी के बारे में संपूर्ण जानकारी बताई गई है

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा क्षेत्र सहायक के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकल गया है बिहार के साथ-साथ देश के अन्य राज्य के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें फॉर्म भर सकते हैं जिनकी अंतिम तिथि 23/05/ 2025 है I

Note:- यदि अन्य राज्य के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें फॉर्म भरना चाहते हैं तो वह सामान्य केटेगरी में काउंट किए जाएंगे उन्हें बिहार राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी आरक्षण नहीं दिया जाएगा चाहे वह बिहार के सिवाय अन्य राज्य की इच्छुक महिला अभ्यर्थी ही क्यों ना हो I

दोस्तों यहां पर इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आप सभी को इस पोस्ट से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है फिर भी पोस्ट पढ़ने के दौरान आपका कोई भी सुझाव हो या कोई भी डाउट हो तो कमेंट करके जरूर बताएं क्योंकि हम और हमारी टीम आपके कमेंट पर विचार करती है और सर्वसम्मति से उसे पर निर्णय किया जाता है I

Related Post:

Gulab Singh

मैं Gulab Singh, एक पोस्टग्रेजुएट और The Job 73 वेबसाइट का संस्थापक हूँ। पिछले 3 वर्षों से मैं यूट्यूब और ब्लॉगिंग के माध्यम से सरकारी योजनाओं, नौकरियों, परीक्षा तिथियों, एडमिट कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहा हूँ। मेरा यूट्यूब चैनल 46,000 से अधिक सब्सक्राइबरों के साथ निरंतर आपके विश्वास को बनाए हुए है। यह ब्लॉग भी आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा है और आपको उत्तर प्रदेश, बिहार समेत भारत के विभिन्न राज्यों की सरकारी नौकरियों से जुड़ी सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Comment