BSPHCL New Recruitment 2025 I बिहार बिजली विभाग नया भर्ती 2025 I Total Post 2800+(Expected) Selection Process Don’t Miss

साथियों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को बिहार बिजली विभाग नया भर्ती द्वारा 2025 के बारे में जानकारी देंगे I BSPHCL New Recruitment 2025 कुल 2800(संभावित) से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की बात चल रही है, जिन में मुख्य पद लाइनमैन, टेक्नीशियन ग्रेड 3rd, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क(JAC), कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क और स्टोर अस्सिटेंट की सहित तमाम अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया के नोटिफिकेशन के बारे में बात चल रही है I

साथियों बिहार बिजली विभाग के द्वारा आज के करीब डेढ़ साल पहले ही 4000 से अधिक पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला गया था, जिसमें सभी परीक्षाएं कर ली गई हैं I अब ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार बिजली विभाग के द्वारा 2800 से अधिक पदों पर लाइनमैन, टेक्नीशियन ग्रेड 3rd, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क(JAC), कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क और स्टोर अस्सिटेंट सहित अन्य पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला जाएगा तो इस आर्टिकल के माध्यम से इस भर्ती चयन के बारे में सारी जानकारी बताएंगे I

BSPHCL New Recruitment 2025 : Apply Details

बिहार बिजली विभाग नया भर्ती 2025, जिसका नोटिफिकेशन 2800 से अधिक पदों पर निकलने वाला है, इन पदों पर आवेदन करने की पोस्ट के अनुसार योग्यता होनी अनिवार्य है एवं बिहार के साथ-साथ बाहरी वह दूसरे राज्य की अभ्यर्थी भी इन पदों पर आवेदन दर्ज कर सकते हैं, लेकिन बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी को सामान्य वर्ग में गिना जाएगा I बिहार बिजली विभाग में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 10th + ITI या स्नातक पास होना अनिवार्य है I आवेदक की आयु सीमा की गणना आवेदन फार्म की अंतिम तिथि से की जाएगी I

Department Name – Bihar State Power Holding Company Limited
Exam Conducting Body – Tata Consultancy Service
Total Post – 2800+(Expected)
Official Website – bsphcl.co.in

BSPHCL Bharti Post Name –
1. Line Man
2. Technician Grade 3rd
3. Junior Accounts Clerk
4. Correspondence Clerk & Store Assistant I

Education Qualification BSPHCL New Recruitment 2025

साथियों की जैसा मैंने आपको बताया की बिहार बिजली विभाग भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न प्रकार के पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला जाएगा जैसे टेक्नीशियन ग्रेड 3rd, कॉरेस्पोंडेंस क्लर्कर स्टोर अस्सिटेंट, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क सहित अन्य पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन आएगा, तो इन सभी भिन्न-भिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए पद के अनुसार योग्यता होना अत्यंत आवश्यक है जैसे यदि आप टेक्नीशियन ग्रेड 3rd के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आप 10वीं और उसके साथ ITI पास होनी चाहिए, एवं कॉरेस्पोंडेंस कलर को रेस्टोरेंट के लिए स्नातक तथा जूनियर अकाउंट्स और क्लर्क के लिए कॉमर्स में स्नातक होना जरूरी है I

Technician Grade 3rd – 10th ITI
Correspondence Clerk & Store Assis. – Graduation
Junior Accounts Clerk – Graduation Related Subject

BSPHCL : Age Criteria (आयु सीमा)

बिजली विभाग के द्वारा एक बार में बहुत सारे पदों पर तो नोटिफिकेशन निकाला जा सकता है, और उन सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता हो सकती है लेकिन आयु सीमा सभी पदों के लिए समान होगी जैसे यदि कोई अभ्यार्थी बिहार का है और वह सामान्य वर्ग से संबंध रखता है तो वह चाहे किसी भी पद पर आवेदन क्यों ना करें, उसके लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित की जाएगी, वहीं पर पिछड़ा वर्ग एवं अतिश्रवार तथा सामान्य वर्ग की महिला वाले से संबंध रखता है तो उसके लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष होगी तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति की अभ्यर्थी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष होगी I

Gen/Ews – 18 – 37 Years
OBC/Gen Female – 18 – 40 Years
Sc/T – 18 – 42 Years

BSPHCL Recruitment 2025 : Selection Process

साथियों जैसा कि मैं आपको बताया इस भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न प्रकार के पदों पर नोटिफिकेशन निकलता है जैसे 1. Line Man. 2. Technician Grade 3r, 3. Junior Accounts Clerk, 4. Correspondence Clerk & Store Assistant I तो अलग-अलग पदों पर अलग-अलग सिलेक्शन प्रक्रिया होती है और सभी पदों का सिलेबस भी थोड़ा बहुत चेंज होता है I इस भर्ती प्रक्रिया में मुख्यतः है 100 प्रश्न पूछे जाते हैं Iएक प्रश्न एक नंबर के इस हिसाब से 100 प्रश्न और 100 अंक होते हैं I और 90 मिनट का समय दिया जाता है परीक्षा में आने वाले मुख्य सब्जेक्ट(विषय) किस प्रकार हैं

1. हिंदी
2. गणित
3. सामान्य तर्क शक्ति(Reasoning)
4. अंग्रेजी
5. सामान्य ज्ञान
6. कंप्यूटर के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

इन सभी 6 विषयों से बिजली विभाग के द्वारा निर्धारित Exam Conducting Agency के द्वारा 100 प्रश्न पूछे जाते हैं I और इसी परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा जितना अंतिम स्कोर किया जाएगा उन्हें के आधार पर उनका फाइनल सिलेक्शन किया जाता है सामान्यतः इन पदों पर किसी भी प्रकार की एक्सपीरियंस, Typing, की कोई आवश्यकता नहीं होती है I और इसमें किसी भी प्रकार का इंटरव्यू नहीं होता है केवल एक एग्जाम दो और सिलेक्शन लो, यही प्रक्रिया अपनाई जाती है I

Note –
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है I No Negative Marking

Final Merit List Of Bihar BSPHCL Recruitment 2025

इन सभी पदों पर फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार की जाती है लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा जितने नंबर प्राप्त किए जाएंगे उन सभी के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट की अंतिम क्यूट लगाई जाती हैं I और जब लिखित परीक्षा हो जाती है तो उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है I लिखित परीक्षा के जैसे ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में भी क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है, यदि अभ्यर्थी आवेदन करते वक्त या बिजली विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा में कभी भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करके प्रवेश किया होगा तो उसका चयन रद्द कर दिया जाता है I

BSPHCL Exam Center & Posting

1. बिहार बिजली विभाग में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों की परीक्षा तिथि जारी की जाती है, और यह परीक्षा बिहार विभिन्न जिलों में कराई जाती है जैसे उनका नाम – पटना, गया जी, आरा, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर एवं अन्य महत्वपूर्ण जिलों में इसकी परीक्षा TCS कंपनी के द्वाराआयोजित की जाती है

2. फाइनल सिलेक्शन होने के बाद अभ्यर्थियों को बिहार बिजली विभाग के द्वारा विभाग के अंतर्गत रजिस्टर्ड अन्य कंपनियों में इनकी तैनाती की जाती है, और समय-समय पर मुख्य कंपनी के द्वारा इनका प्रमोशन एवं ट्रांसफर किया जाता है I

IMP Document BSPHCL Recruitment Document Verification

लिखित परीक्षा(Written Test) का परिणाम आने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में अभ्यर्थियों के आवेदन फार्म से लेकर अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की जाती है, के आवेदक द्वारा आवेदन करते वक्त सही क्रांतिकारी, एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज के जो बारे में सही जानकारी भरी गई है या नहीं, बिजली विभाग के द्वारा दस्तावेज वेरिफिकेशन प्रक्रिया के बाद एक अंतिम और फाइनल रिजल्ट जारी किया जाता है और उसे लिस्ट में जिस भी व्यक्ति का नाम होता है उसका फाइनल सिलेक्शन हो जाता है I

Imp Document 2025 BSPHCL
1. Application Print
2. Pan Card or Other ID Card
3. Photo & Signature
4. 10th Marksheet & Certificate
5.12th Marksheet & Certificate
6. Graduation(यदि जरूरी हो तो )
7. SC ST Cast Certificate
8. OBC NCL Certificate
9. EWS Certificate
10. एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जो बिजली विभाग के द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन में बताए गए हैं I

Imp links Section

BSPHCL Official Website link
सिर्फ 50% मार्क्स की जरूरत, कोई नहीं भरता यह फॉर्म Apply Now

Gulab Singh

मैं Gulab Singh, एक पोस्टग्रेजुएट और The Job 73 वेबसाइट का संस्थापक हूँ। पिछले 3 वर्षों से मैं यूट्यूब और ब्लॉगिंग के माध्यम से सरकारी योजनाओं, नौकरियों, परीक्षा तिथियों, एडमिट कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहा हूँ। मेरा यूट्यूब चैनल 46,000 से अधिक सब्सक्राइबरों के साथ निरंतर आपके विश्वास को बनाए हुए है। यह ब्लॉग भी आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा है और आपको उत्तर प्रदेश, बिहार समेत भारत के विभिन्न राज्यों की सरकारी नौकरियों से जुड़ी सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Comment