बिहार बिजली विभाग परीक्षा तिथि जारी 2025 I BSPHCL Exam Date Out 2025

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को BSPHCL Exam Date Out 2025 गया है कि बिहार बिजली विभाग के द्वारा बिजली विभाग(आंतरिक) की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है I जो 2 और 3 जून 2025 को होने वाली है यह बिजली विभाग के द्वारा निकाले गए तमाम पदों पर कराई जाएगी I यह एक आंतरिक बहाली है जो बिजली विभाग के द्वारा ही निकाली गई थी इसका विज्ञापन संख्या 06/2024 है

बिहार बिजली विभाग परीक्षा तिथि जानने से पहले आप सबको यह जान लेना महत्वपूर्ण है कि बिहार में बिजली विभाग के द्वारा Internal और External के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला गया था, जिनमें Interrnal की पदों पर भर्ती निकाली गई की, उसकी परीक्षा तिथि 2 और 3 जून को बिजली विभाग कर रही है, इस परीक्षा के होने के बाद बिहार बिजली विभाग के द्वारा External परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा जिसकी घोषणा BSPHCL के द्वारा कर दी गई है I 

निम्न पदों पर कराई जाएगी परीक्षाएं

  1. Assistant and Correspondence Clerk and Store Assistant
  2. Accounts Officer
  3. Assistant Electrical Engineer(General)/Assistant Executive Officer (GTO)
  4. Assistant Engineer (Civil)
  5. Assistant IT Manager
  6. Assistant low Officer
  7. Junior Accounts Clerk
  8. Junior Electrical Engineer (General)/ Junior Electrical Engineer (GTO)
  9. Revenue Officer
  10. Junior Engineer

उपर्युक्त लिखे गए सभी पोस्टों की परीक्षा तिथि को बिजली विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया है जिनमें से क्रमांक संख्या 1-9 तक पदों पर परीक्षा 2 जून 2025 को तथा क्रमांक संख्या 10 की परीक्षा 3 जून 2025 को होने वाली है

BSPHCL Exam Date Notice Out 2025 Admit Card Available

बिजली विभाग के द्वारा इसकी परीक्षा करने से पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा I नोटिस के अनुसार अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड या प्रवेश पत्र 22/05/2025 से बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे I इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा

BSPHCL आधिकारिक वेबसाइट(Official Website):-
www.bsphcl.co.in

इस परीक्षा प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को Admit Card डाउनलोड करने से पहले बिहार बिजली विभाग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों को अवश्य पढ़ लेना चाहिए, अन्यथा एक से अधिक बार Access करने पर या Admit Card  डाउनलोड करने पर आपकी ID या आपका Registration No बिहार बिजली विभाग के द्वारा ब्लॉक किया जा सकता है. क्योंकि वह इस प्रकार की Activity को Invalid Activity के रूप में मानता है 

BSPHCL परीक्षा का प्रारूप एवं दिशा निर्देश 2025

  1. परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी जिनकी अवधि 90 मिनट की होगी I परीक्षा में Negative Marking का कोई प्रावधान नहीं किया गया है I
  2. परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र में अंकित टाइम की आधार पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा गेट बंद होने के बाद यदि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचता है तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा I
  3. अभ्यर्थी यदि एक बार परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाएं तो परीक्षा समाप्त होने के बाद ही उनको बाहर आने दिया जाएगा I
  4. अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ-साथ फोटो युक्त पहचान पत्र भी लेकर आए I जिसमें पैन कार्ड आधार कार्ड या आदि अन्य प्रकार के फोटो युक्त पहचान पत्र हो सकते हैं I
  5. अभ्यर्थी को मूल पहचान पत्र के साथ-साथ उसे पहचान पत्र की छाया प्रति लेकर के उपस्थित होना अनिवार्य है I मूल प्रति नहीं लाने पर अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने को नहीं दिया जाएगा I
  6. अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रवेश पत्र पर अंकित सभी अनुदेशों पालन करना अनिवार्य होगा I
  7. अभ्यर्थियों को या हिदायत दी जाती है कि वह परीक्षा केंद्र पर जूता, मौजा, कड़ा, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, मोबाइल फोन, बटन पेन अभ्यर्थी के पास पाई जाती हैं तो उनकी परीक्षा और उनका अभ्यर्थीतत्व रद्द कर दिया जाएगा I
  8. परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी I
  9. यदि कोई भी अभ्यर्थी किसी विसंगति में पाया जाता है तो उसे पर अपराधिक धारा के तहत कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी I
  10. परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर मात्र पारदर्शी पेन लाने की अनुमति होगी I
  11. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर तलाशी(Frisking) की प्रक्रिया से गुजरना होगा I
  12. अभ्यर्थियों को यह सूचित किया जाता है की रफ्तार के लिए उनको सादे कागज परीक्षा केंद्र के द्वारा ही उपलब्ध कराया जाएगा वह अपने पास किसी अन्य कागज को रफ कार्य करने के लिए नहीं लेकर आएंगे I
  13. यदि परीक्षा निर्धारित समय पर आरंभ नहीं होती है अथवा किसी तकनीकी खराबी या किसी अन्य कारण से बीच में बाधित हो जाती है तो अभ्यर्थियों को परीक्षा पदाधिकारी के अनुदेशकों का अनुसरण करना चाहिए I
  14. जिन अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो रहा है वह अपना ऑनलाइन आवेदन की प्रति E-mail Id:- bsphclrecpat@gmail.com संलग्न कर आयोग की ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं I
  15. परीक्षार्थी को सूचित किया जाता है की Website पर Mock Test के लिए लिंक दिनांक 22/05/2025 से लेकर 01/06/2025 तक उपलब्ध उपलब्ध रहेगा तथा Login Id एवं Password दोनों में 1 लिखकर मॉक टेस्ट का अभ्यास कर सकते हैं
  16. यदि अभ्यर्थी अकारण बिना परीक्षा नियंत्रक की अनुमति लेकर बाहर निकाल कर आते हैं तो अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित किए जाने का भी प्रावधान है I
BSPHCL Exam Date Out 2025

Internal Exam Vs External Exam

साथियों Internal परीक्षा से यह संबंध है कि इस परीक्षा में वैसे आवेदन करने वाले लोग सम्मिलित हो पाएंगे जो ऑलरेडी बिजली विभाग में काम कर रहे हैं और अपने पद का प्रमोशन करने के लिए इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं हम इसे आम तौर पर Departmental Exam के नाम से जानते हैं I  यानी कि इस परीक्षा में Fresher अभ्यर्थी को शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा

और वहीं पर External से संबंध है यह कि इस भर्ती प्रक्रिया में Fresher Candidate को मौका दिया जाएगा, यदि इच्छुक अभ्यर्थी 10th+ ITI या अन्य योग्यता है और इन पदों पर आवेदन करना चाहता है तो वह अपनी योग्यता अनुसार इन पदों पर आवेदन कर सकता है, इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार के Experience की आवश्यकता नहीं होती है, इसे हम आमतौर पर External Exam के नाम से जानते हैं 

BSPHCL Exam Date Out

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के द्वारा बिहार बिजली विभाग की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है इन पदों पर परीक्षा 11 जुलाई से लेकर 22 जुलाई 2025 तक कराई जाएगी I इस दौरान यह देखने को मिला है कि बहुत सारी शिफ्ट का एग्जाम कैंसिल हो गया है, तो ऐसे में बिजली विभाग के द्वारा उन सभी कैंसिल एग्जाम को फिर से दोबारा से तिथि जारी करके संपन्न कराया जाएगा I और उन सभी की उत्तर कुंजी एक साथ ही बिजली विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड डालकर अपने फोन में देख सकेंगे I

Important links

View Admit Card
Official Website
The Government Exam – YouTube Channel
Bihar Cabinet Decision on TRE 4 Recruitment 2025

निष्कर्ष( Conclusion ):-

इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार बिजली विभाग की परीक्षा तिथि के बारे में बताया गया है कि बिजली विभाग के आंतरिक पदों पर निकाली गई बहाली का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है जिन-जिन अभ्यर्थियों का पेपर 2 और 3 जून को है उन अभ्यार्थियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और यहां पर आप सभी के विज्ञापन संख्या का लिंक प्रदान कर दिया गया है और साथ ही यहां से आप लोग अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे I

तो दोस्तों यहां पर मैंने आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है फिर भी कोई भी डाउट रह जाता है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं आपके हर एक कमेंट का रिप्लाई करते हैं बाकी इससे संबंधित वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर ऑलरेडी पड़ चुकी है I

आप लोग हमारे यूट्यूब चैनल पर विकसित करके यह वीडियो देख सकते हैं ताकि आपको कोई भी डाउट ना हो जय हिंद जय भारत

// New Job Update //

Gulab Singh

मैं Gulab Singh, एक पोस्टग्रेजुएट और The Job 73 वेबसाइट का संस्थापक हूँ। पिछले 3 वर्षों से मैं यूट्यूब और ब्लॉगिंग के माध्यम से सरकारी योजनाओं, नौकरियों, परीक्षा तिथियों, एडमिट कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहा हूँ। मेरा यूट्यूब चैनल 46,000 से अधिक सब्सक्राइबरों के साथ निरंतर आपके विश्वास को बनाए हुए है। यह ब्लॉग भी आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा है और आपको उत्तर प्रदेश, बिहार समेत भारत के विभिन्न राज्यों की सरकारी नौकरियों से जुड़ी सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

5 thoughts on “बिहार बिजली विभाग परीक्षा तिथि जारी 2025 I BSPHCL Exam Date Out 2025”

Leave a Comment