बिहार राज्य सहकारी बैंक नई भर्ती 2025 I BSCB New Recruitment 2025 Apply Online All Details

आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को BSCB New Recruitment 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है, कि इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में आज से लेकर अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, और आवेदन करने के बाद सिलेक्शन कैसे ले सकते हैं, इस आर्टिकल के माध्यम से इस भर्ती प्रक्रिया के आवेदन तिथि, पात्रता, योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा और आयु सीमा में छूट, संपूर्ण सिलेक्शन प्रोसेस, परीक्षा केंद्र(Exam Center), पोस्टिंग(Posting), परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग ऑनलाइन एक्जाम से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है

क्या है राज्य सहकारी बैंक भर्ती(BSCB)

इसका नोटिफिकेशन बिहार जैसे बड़े राज्य में निकाला गया है, इस सरकारी भर्ती का नाम BSCB New Recruitment 2025 है एवं इच्छुक उम्मीदवार 21 जून से लेकर 10 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे, इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने के बाद अभ्यर्थी की नियुक्ति बिहार राज्य सहकारी बैंक के निर्धारित नियमों के अनुसार की जाएगी, सरकारी भर्ती का नोटिफिकेशन बिहार के विभिन्न प्रकार के जिलों में निकल गया है, अभ्यर्थी आवेदन करते वक्त उन सभी जिलों को चुन सकते हैं, जिन जिलों में वह अपनी Posting लेना चाहते हैं, सभी जिलों की जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी गई है I

BSCB New Recruitment 2025 :: Apply Details

इन पदों पर आवेदन करने से पूर्व इच्छुक अभ्यर्थी को इस भर्ती प्रक्रिया के संपूर्ण दिशा निर्देश के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेना अति आवश्यक है इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को इस भर्ती प्रक्रिया के संपूर्ण चरणों के बारे में बताया जाएगा इन पदोंBSCB New Recruitment 2025 पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का स्नातक पास होना अनिवार्य है, इस सरकारी भारती का नोटिफिकेशन बिहार राज्य सहकारी बैंक के द्वारा निकाला गया है कुल पदों की संख्या 257 है एवं आवेदन प्रारंभ करने की तिथि 21 जून 2025 से लेकर अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है, जो बिहार राज्य के विभिन्न राज्य सहकारी बैंक में निकाली गई है I

Note:- आवेदन करते वक्त अभ्यर्थी अपने मन पसंदीदा यह गृह जिला को भी चुन सकते हैं, क्योंकि नोटिफिकेशन जिला बार निकल जाने पर अभ्यर्थियों को यह सुविधा मिल जाती है कि वह किस बैंक में या किस जिला के अंतर्गत सरकारी नौकरी करना चाहते हैं I

Age Criteria – BSCB

इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले की इच्छा रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन करने से पूर्व, ऑफिशल नोटिफिकेशन में तय की गई वर्ग अनुसार(Category Wise) आयु सीमा के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर लेना चाहिए जैसे उम्र सीमा की गणना किस तारीख से हो रही है और किस वर्ग(category) के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार उम्र सीमा में किस प्रकार के प्रावधान किए गए हैं

Note:- ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार के मूल निवासियों को उम्र सीमा में छूट भी प्रदान की गई है लेकिन यह छूट संविधान एवं राज्य सरकार के द्वारा मूल निवासियों को दिए जाने वाले आरक्षण के आधार पर तय किया जाता है I

निम्न पंक्तियां के माध्यम से आयु सीमा और आयु सीमा में छूट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे- सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा की गणना 1 जून 2025 से की जाएगी I दिन में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 33 वर्ष एवं राज्य सरकार के नियमानुसार, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी, तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी I

यदि सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों की जन्मतिथि 2 जून 1992 से लेकर 1 जून 2007 तक है तो वह आवेदन कर सकते हैं, सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में किसी विशेष प्रकार की छूट नहीं दी गई है, वहीं पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की की जन्मतिथि क्रमशः 2 जून 1987 से लेकर 1 जून 2007 तक तथा 2 जून 1989 से लेकर 1 जून 2007 तक होनी चाहिए I

BSCB – Application Fee

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क भी देना अनिवार्य है, उम्र सीमा की तरह ही आवेदन शुल्क में वर्ग अनुसार(Category Wise) आवेदन शुल्क में भी छूट दी जाती है, फॉर्म भरते वक्त उसके अंतिम चरण में आवेदन शुल्क जमा करना होता है, जो सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000/-Rs एव य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 800/-Rs फॉर्म फीस निर्धारित की गई है जो ऑफिशल नोटिफिकेशन के नियमानुसार है I

Note:- आवेदन करने के बाद किसी भी दशा या अवस्था में आवेदन शुल्क को अदा नहीं कर पता है तो ऐसे में उसके फार्म को विभाग या आयोग के द्वारा आज स्वीकार कर दिया जाएगा और अगले चरण प्रक्रिया के लिए अभिव्यक्ति की आवेदन फार्म पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा, तो आवेदन करने से पूर्व भी अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आवेदन शुल्क देना है या नहीं I

आवेदन शुल्क(Application Fee) :: BSCB New Recruitment 2025
(i0. General/OBC/EWS- 1000/-Rs.
(ii).SC/ST- 800/-Rs.

Selection Process

इन पदों पर सिलेक्शन लेने के लिए केवल आवेदन फॉर्म भर देने मात्र से ही सिलेक्शन नहीं हो जाते हैं बल्कि इन पदों BSCB New Recruitment 2025 पर संपूर्ण सिलेक्शन लेने के लिए अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा जैसे प्रमुख चरणों से गुजरना होता है यह लिखित परीक्षा CBT Mode में कराई जाएगी, जिन में नेगेटिव मार्किंग 0.25 का भी प्रावधान किया गया है I तथा परीक्षा मुख्य दो चरणों में होगी
(i). प्रारंभिक परीक्षा(Pre Exam)
(ii). मुख्य परीक्षा(Mains Exam)

(i). प्रारंभिक परीक्षा(Pre Exam)

इस भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन लेने के लिए अभ्यर्थी को दो चरणों से गुजरना होगा जिनमें से पहले चरण प्रारंभिक परीक्षा(Pre Exam) है, पहले चरण की परीक्षा में 100 प्रश्न 100 अंक शामिल होंगे, इन प्रश्नों को करने के लिए अभ्यर्थियों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा और उसमें नेगेटिव मार्किंग 0.25 का प्रावधान किया गया है. इस परीक्षा में 3 विषयों से प्रश्न आएंगे जो निम्नवत हैं…….

Serial No.SubjectQuestionMarksTime
1Reasoning353520 Min
2Math353520 Min
3English303020 Min
4.Total No.10010060 Min
Pre Exam Syllabus BSCB New Recruitment 2025

Note-
(i). यह परीक्षा CBT Mode में कराई जाएगी I
(ii). पेपर हिंदी और इंग्लिश दो भाषाओं में होगा I
(iii). पेपर का लेवल स्नातक(Graduation) स्तर होगा I

(ii). मुख्य परीक्षा(Mains Exam)

प्रारंभिक परीक्षा(Pre Exam) देने के बाद, वैकेंसी के कुछ होना कैंडिडेट को मुख्य परीक्षा(Mains Exam) के लिए बुलाया जाएगा इस मुख्य परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा के अपेक्षा प्रश्नों की संख्या अधिक होगी जिस प्रकार से प्रारंभिक परीक्षा में तीन विषयों में से प्रश्न आने थे, तो मुख्य परीक्षा में के दोगुना यानी की 6 विषयों से प्रश्नों की भरमार होगी, मुख्य परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या, 200 और अंकों की भी संख्या 200 है, संपूर्ण पेपर को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा एवं इसमें भी प्रारंभिक परीक्षा(Pre Exam) की ही तरह नेगेटिव मार्किंग 0.25 का प्रावधान किया गया है I मुख्य परीक्षा के विषय निम्नवत हैं…….

Serial No.SubjectQuestionMarksTime(Min).
1.Reasoning404030
2.Computer Knowledge404020
3.General Awarness404020
4.(a). Hindi
(b). English
404020
5.English404030
7.Total200200120 Min
Mains Exam Syllabus of BSCB New Recruitment 2025

Note:- साथियों मुख्य परीक्षा में जिस जिस टॉपिक से या जिस जिस सब्जेक्ट से प्रश्न आएंगे उनके बारे में जिक्र कर दिया गया है अब इस Note (Section) के माध्यम से आपको अन्य जानकारी प्रदान करते हैं…
(i). पेपर का लेवल स्नातक(Graduation) स्तर का होगा I
(ii). मुख्य परीक्षा का केंद्र केवल बिहार के पटना में होगा I
(iii). मुख्य परीक्षा में कुल 6 प्रकार के विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे
(iv). मुख्य परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 200 एवं अंकों की संख्या 200 होगी तथा समय 120 मिनट दिया जाएगा I

Exam Center & Job Posting

Exam Center:-
इस भर्ती में सिलेक्शन लेने के लिए अभ्यर्थियों को एग्जाम देना पड़ेगा और आवेदन करने के बाद एग्जाम देने के लिए अभ्यर्थी चाहे किसी भी राज्य से संबंध क्यों न रखते हो उन्हें परीक्षा केंद्र(Exam Center) केवल बिहार राज्य में मिलेगा निम्न लिस्ट के माध्यम से आप यह पता कर सकते हैं कि बिहार के किन-किन जिलों में आपका एग्जाम सेंटर होने वाला है अभ्यर्थी को आवेदन करते वक्त इस भर्ती BSCB New Recruitment 2025 में तीन परीक्षा केंद्र(Exam Center) चुनने का मौका दिया जाएगा I

BSCB New Recruitment 2025

Job Posting of BSCB Bharti 2025
इन पदों पर सिलेक्शन होने के बाद अभ्यर्थियों की पोस्टिंग(Posting), वहां पर होगी जहां पर आवेदन करते वक्त अभ्यर्थियों ने अपनी आवेदन फार्म में जिले का नाम या बैंक का नाम दिया होगा, क्योंकि ऑफिशल नोटिफिकेशन में इस भर्ती प्रक्रिया को जिला वार एवं बैंक्ववार निकल गया है, यदि अभ्यर्थी यह भूल चुका हो कि उसने किस जिले में या बैंक को आवेदन करते वक्त चुना था तो वह अपने Application Print वाले क्षेत्र में जाकर यह चेक कर सकता है कि उसने कहां पर आवेदन किया था I

यदि आवेदन करने वाला इच्छुक अभ्यर्थी यह देखना चाहता है कि बिहार के किन-किन जिलों और किन-किन बैंकों के खाली पदों पर भारती का नोटिफिकेशन निकाला गया था तो ऑफिशल नोटिफिकेशन में यह सभी बैंकों और जिलों के नाम दर्ज हैं ऑफिशल नोटिफिकेशन इसी आर्टिकल के Imp Links Section वाले क्षेत्र में दिया गया है I

How to Apply Online For BSCB New Recruitment 2025

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए इस आर्टिकल के Imp LInks Section क्षेत्र में दिए गए लिंक पर क्लिक Apply Link पर करना होगा, उसके बाद अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे और वहां से जाकर उनका सबसे पहले रजिस्टर करना है रजिस्टर करने के बाद उनके मोबाइल फोन नंबर पर उनके ID और Password को भेज दिया जाएगा उसके बाद इसी ID और पासवर्ड के जरिए लोगों कर आवेदन दर्ज कर सकते हैं I

Imp Links Section

BSCB Apply Online link
View Official Notification
BSCB official Website
The Government Exam – YouTube Channel
बिहार विशेष शिक्षक भर्ती Last Date- 28 July

निष्कर्ष(Conclusion)

किस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को बिहार राज्य सहकारी बैंक नई भर्ती 2025(BSCB New Recruitment 2025) के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी गई है जैसे इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन शुल्क, आयु सीमा, अंतिम तिथि, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, सिलेक्शन प्रोसेस, सैलरी, सिलेबस एवं अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक से संबंधित पूरी जानकारी दे दी गई है फिर भी यदि आपके मन में कोई भी डाउट होता है तो कमेंट जरुर करें..

यदि इस आर्टिकल को पढ़ने के दौरान आप सबको किसी भी प्रकार की नजर त्रुटि आती है तो आप कमेंट करें हमारी टीम आपके द्वारा कमेंट की गई त्रुटि का रिव्यू करेगी आपका कॉमेंट को उचित पाए जाने पर उसे त्रुटि का हमारी टीम के द्वारा समाधान किया जाएगा और उसे ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार तुरंत अपडेट कर दिया जाएगा II धन्यवाद II


Gulab Singh

मैं Gulab Singh, एक पोस्टग्रेजुएट और The Job 73 वेबसाइट का संस्थापक हूँ। पिछले 3 वर्षों से मैं यूट्यूब और ब्लॉगिंग के माध्यम से सरकारी योजनाओं, नौकरियों, परीक्षा तिथियों, एडमिट कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहा हूँ। मेरा यूट्यूब चैनल 46,000 से अधिक सब्सक्राइबरों के साथ निरंतर आपके विश्वास को बनाए हुए है। यह ब्लॉग भी आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा है और आपको उत्तर प्रदेश, बिहार समेत भारत के विभिन्न राज्यों की सरकारी नौकरियों से जुड़ी सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Comment