BPSC TRE 4.0 New Recruitment 2025 I बिहार शिक्षक भर्ती TRE 4.0 2025 I

बिहार शिक्षक भर्ती का आयोजन BPSC TRE 4.0 New Recruitment 2025 के रूप में बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा किया जाता है बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा अब तक तीन बार इस वैकेंसी का आयोजन किया जा चुका है जो निम्न है
(i). TRE 1.0
(ii).TRE 2.0
(iii). TRE 3.0
(iv). TRE 4.0(Coming Soon)


अब बिहार सरकार के वादे के अनुसार इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन चौथी बार निकाला जाएगा बिहार सरकार ने बिहार के साथ-साथ देश के युवाओं को यह सौगात दी के हम बिहार लोक सेवा आयोग के जरिए पांच बार बिहार में शिक्षक भर्ती कराएंगे जिनमें से इस बार चौथी बार वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला जाएगा I

यानी BPSC TRE 4.0 New Recruitment 2025 के बाद BPSC TRE 5.0 New Recruitment 2026 का नोटिफिकेशन निकाला जाएगा और बिहार के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों के युवाओं को भी मौका दिया जाएगा I अगर बिहार सरकार इस दौरान डोमिसाइल नीति को लागू कर देती है तो ऐसा संभव नहीं हो पाएगा लेकिन डोमिसाइल नीति लागू करने का रास्ता बिहार सरकार के लिए इतना आसान नहीं है जितना बिहार के युवा सोचते हैं

BPSC TRE 4.0 Recruitment – Summary

साथियों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को BPSC TRE 4.0 New Recruitment 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी I जैसे कि यदि आप बिहार में शिक्षक बनना चाहते हैं तो क्या योग्यता होगी, उम्र, फॉर्म आवेदन फीस, सिलेबस, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया आदि महत्वपूर्ण टॉपिक से संबंधित संपूर्ण जानकारी पर चर्चा की जाएगी I इसके साथ ही भविष्य में आने वाली सभी महत्वपूर्ण अपडेट इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान की जाएगी I

बिहार शिक्षक भर्ती TRE 4.0 – Recap

पोस्ट का नामबिहार शिक्षक (1-5,6-8,9-10,11-12)
योग्यतास्नातक+ B.Ed./Deled+CTET/STET(Qualify)
आयु सीमाकम से कम 21 वर्ष
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा + काउंसलिंग(DV)

बिहार शिक्षक भर्ती Apply Details

दोस्तों बिहार शिक्षक भर्ती 2025 बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा इस भर्ती का नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया गया है I लेकिन एक अनुमान के मुताबिक इसका नोटिफिकेशन अगस्त 2025 तक जारी कर दिया जाएगा I और उस नोटिफिकेशन में इसके आवेदन की तिथि, अंतिम तिथि और कुल कितने पदों पर नोटिफिकेशन जारी हुआ है I आदि सारी चीज नोटिफिकेशन में सम्मिलित होगी I

और ससमय इस आर्टिकल को अपडेट कर आप सबको सूचना दे दिया जाएगा I नीचे दी गई तालिका में कुछ महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में जानकारी दी गई है

Most Imp DateExpected Date
Apply Dateअगस्त 2025
Last Dateसितंबर 2025
Total PostUpdate Soon

BPSC TRE 4.0 – Age Limits

बिहार शिक्षक भर्ती में उम्र सीमा कैटिगरी वाइज अलग-अलग डिसाइड की जाती है जिसमें अलग-अलग कैटेगरी को आरक्षण के हिसाब से उम्र सीमा में छूट भी दी जाती है जैसे पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग व सामान्य केटेगरी की महिला को 3 वर्ष का वहीं पर दलित, महा दलित समुदाय को 5 वर्ष की एवं दिव्यांग को राज्य सरकार की आरक्षण नियमावली के तहत अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलती है

नीचे दी गई तालिका में उम्र सीमा BPSC TRE 3.0 के नोटिफिकेशन को आधार मानकर इस आर्टिकल के माध्यम से आप सबके सामने प्रस्तुत किया गया है I यदि बिहार में नई शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला जाता है और उम्र सीमा में कोई परिवर्तन रहता है तो इस आर्टिकल को भी अपडेट कर दिया जाएगा I

CategoryAge Limit (Min-Max)
Gen21-37 वर्ष
Bc/Ebc/Gen Female21-40 वर्ष
Sc/St21-42 वर्ष

आरक्षण नीति के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी जाती है जो केवल संबंधित राज्य की मूल निवासी को ही मिलती है I

Application Fee TRE 4

बिहार सरकार के द्वारा उम्र सीमा की तरह आवेदन फॉर्म फीस में भी कैटिगरी वाइज छूट दी जाती है, छूट केवल बिहार के मूल निवासियों के लिए ही है बाहरी राज्य के अभ्यर्थी के लिए किसी भी प्रकार छूट नहीं दी जाती है I आवेदन फीस निम्न तालिका के माध्यम से बताई गई है I

CategoryForm Fee
Gen/Bc/Ebc/Ews750
Other State750
Sc/St/Ph/All Female200

Education Qualification – TRE 4

बिहार शिक्षक भर्ती की योग्यता जानने से पहले हमें यह जरूर जानना चाहिए की बिहार शिक्षक भर्ती में चार प्रकार के पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला जाता है और उन चार पदों की शैक्षणिक योग्यता भिन्न-भिन्न है, जो निम्न हैं

(i). प्राथमिक शिक्षक(1-5)
(ii). माध्यमिक शिक्षक(6-8)
(iii). उच्च माध्यमिक शिक्षक(9-10)
(iv). वरिष्ठ उच्च माध्यमिक शिक्षक(11-12)

यहां पर आप सभी को चार प्रकार के पदों के बारे में बता दिया गया है इन चार प्रकार के पदों की शैक्षणिक योग्यता भिन्न-भिन्न होती है नीचे दी गई तालिका के को पढ़कर आप समझ सकते हैं कि किस पद के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता रहेगी I

Post NameEducational Qualification
(i). प्राथमिक शिक्षक(1-5)स्नातक+Bed/Deled+CTET/STET Paper I
(ii). माध्यमिक शिक्षक(6-8)स्नातक+Bed+CTET/STET Paper II
(iii). उच्च माध्यमिक शिक्षक(9-10)Related Subject स्नातक+Bed+STET Paper II
(iv). वरिष्ठ उच्च माध्यमिक शिक्षक(11-12)स्नातकोत्तर+Bed+STET Paper II

TRE 4.0 Recruitment 2025 – Selection Process

(i). Written Exam
(ii). Merit List
(iii). Document Verification
(iv). Final Merit List

साथियों यहां पर मैंने आप सभी को आर्टिकल के माध्यम से बता दिया कि बिहार शिक्षक भर्ती में सिलेक्शन लेने के लिए मुख्य दो चरणों से गुजरना होता है जिनमें पहले लिखित परीक्षा और दूसरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन यानी दस्तावेज की जांच की प्रक्रिया से गुजरना होता है बिना इस प्रक्रिया से गुजरे बिहार शिक्षक भर्ती में सिलेक्शन नहीं ले सकते हैं I यह प्रक्रिया हर उसे अभ्यर्थियों को अपनाना होगा जो बिहार सरकार के अंतर्गत बिहार शिक्षक भर्ती में सिलेक्शन लेना चाहता हैI

बिहार में शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को, जरूरी नहीं कि वह बिहार के ही अभ्यर्थी हूं बल्कि देश के किसी भी कोने की अभ्यर्थी बिहार में आवेदन करके बिहार सरकार के द्वारा निकाली गई बिहार शिक्षक भर्ती में सिलेक्शन ले सकते हैं और अपने भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं I

Notes:-

साथियों मैंने यहां पर आप सभी को फॉर्म भरने से लेकर के परीक्षा तक संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है अब आप सभी को आवेदन करने का लिक, ऑफिशल सिलेबस का PDF, और साथ ही ऑफिशल नोटिस आपको कैसे प्राप्त होगा से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है अब समय आ गया है आप सभी को अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बताने का I

BPSC TRE IV – How to Apply Online

आप सभी को फॉर्म भरने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग नामक ऑफिशल साइट पर जाना है जिसका लिंक हमने आपको निम्न तालिका में प्रोवाइड करा दिया है I जिसके माध्यम से आप सब लोग घर बैठे अपने फोन से भी फॉर्म भर सकते हैं बिल्कुल आसान तरीके से I और एक बात फॉर्म भरने से पहले आप सब लोग ऑफिशल नोटिफिकेशन में दर्ज दिशा निर्देश जरूर पढ़ लें ताकि फॉर्म भरते वक्त आपसे कोई भी गलती ना हो I और जब आप को लगे कि हमने सारे दिशा निर्देश अच्छे से पढ़ लिए हैं तब आप फॉर्म भरे I

Imp Points:-

साथियों यहां पर आपको जितनी भी जानकारी प्रदान की गई है पिछली बिहार शिक्षक भर्ती को आधार मान करके प्रदान की गई है अभी इस नई शिक्षक भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि बिहार सरकार अगस्त 2025 तक इसका नोटिफिकेशन जारी कर देगी I

और जैसे ही इसका नया नोटिफिकेशन जारी किया जाता है इस आर्टिकल को भी उसे नई नोटिफिकेशन के अनुसार अपडेट कर दिया जाएगा तो नीचे दिया गया लिंक अभी एक्टिवेट नहीं है कृपया आप कुछ समय और इंतजार करें

Related link about Post & Apply

बिहार कैबिनेट बैठक 8 जुलाई View Decision
TRE 4 BPSC official Website
My You Tube Channel – The Government Exam
BSPHCL Exam Date Notice Out Read More

निष्कर्ष (Conclusion):-

इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को बिहार शिक्षक भर्ती 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है फिर भी इस आर्टिकल को पढ़ने के दौरान यदि आप लोग को किसी भी जानकारी से संबंधित कोई भी संदेह हो या सुझाव हो तो अपना सुझाव कमेंट जरुर करें हमारी टीम उसका रिव्यू करेगी और उसे पर अपना विचार प्रस्तुत करेगी और खामी/गलती पाए जाने पर उसको अपडेट किया जाएगा I

Read Related Post

Gulab Singh

मैं Gulab Singh, एक पोस्टग्रेजुएट और The Job 73 वेबसाइट का संस्थापक हूँ। पिछले 3 वर्षों से मैं यूट्यूब और ब्लॉगिंग के माध्यम से सरकारी योजनाओं, नौकरियों, परीक्षा तिथियों, एडमिट कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहा हूँ। मेरा यूट्यूब चैनल 46,000 से अधिक सब्सक्राइबरों के साथ निरंतर आपके विश्वास को बनाए हुए है। यह ब्लॉग भी आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा है और आपको उत्तर प्रदेश, बिहार समेत भारत के विभिन्न राज्यों की सरकारी नौकरियों से जुड़ी सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Comment