इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को बिहार में 12वीं पास अनुवादक यानी Bihar Translator New Recruitment 2025 संपूर्ण जानकारी पर चर्चा करेंगे, तो साथियों यदि आप लोग 12वीं पास है तो आप सभी के लिए बेहतरीन मौका है, बिहार सरकार के द्वारा उनके पदों पर एक Short नोटिस जारी कर दिया गया है, और यदि आप दूसरे राज्य की अभ्यर्थी हैं और 12वीं पास हैं तो आप इन पदों पर सिलेक्शन ले सकते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को आवेदन प्रक्रिया, ऑफिशल वेबसाइट का लिंक, पोस्टिंग, एग्जाम सेंटर, सैलरी, सिलेबस, परीक्षा में प्रश्नों का लेवल, पिछले साल का पेपर, एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में चर्चा करेंगे
इस भर्ती में सिलेक्शन होने के बाद आप सभी की नियुक्ति बिहार के ब्लॉक स्तर पर अनुवादक के रूप में की जाएगी जिसमें से आपका मुख्य काम को अनुवादक का होगा अभी इस आर्टिकल में आपको अनुवादक से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदु के बारे में चर्चा करेंगे कि आपको क्या और कैसे काम करना होगा I
(i). ट्रांसलेटर/ अनुवादक में आवेदन बहुत ही भरे जाते हैं I
(ii). इस वैकेंसी की Final Cut off बहुत ही क म जाती है I
(iii). पिछली वैकेंसी 2019 में आई थी, यानी कुल 6 साल बाद इस वैकेंसी Short नोटिस जारी किया गया है I
Bihar Translator/ अनुवादक – आवेदन प्रक्रिया
बीते दिनों बिहार सरकार ने कैबिनेट की बैठक में इस भर्ती प्रक्रिया को स्वीकृति दे दी है और उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में बिहार में Bihar Translator New Recruitment 2025 के पद पर जो की 3306 हैं उन पर 12वीं पास योग्यता के आधार पर बहाली की जाएगी I और इस बहाली की जिम्मेदारी बिहार कर्मचारी चयन आयोग को सौंप जाएगी, बिहार कर्मचारी चयन आयोग ही इस बहाली को पूरी तरीके से परीक्षा के माध्यम से संपन्न कराएगा I आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी
Conducting Body – Bihar Staff Selection Commission |
Post Name – Translator |
Total Post – 3306 |
Bihar Translator/अनुवादक – आयु सीमा
साथियों बिहार ट्रांसलेटर या अनुवादक के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा, वर्ग अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसमें यदि आवेदन करने वाला इच्छुक अभ्यर्थी यदि सामान्य वर्ग या किसी दूसरे राज्य से है तो उसकी आयु 18 वर्ष से लेकर 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए, और वहीं पर यदि पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थी है तो उनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग की अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से लेकर 42 वर्ष होनी चाहिए I
Note –
ऑफिशल के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया को नियमावली 2016 के तहत पुरी की जाएगी I यानी 2016 में बिहार सरकार ने अनुवादक या ट्रांसलेटर के पदों पर नियुक्ति करने के लिए जो नियमावली बनाई थी उसी के आधार पर इस भर्ती प्रक्रिया को बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा पूरी किया जाएगा I
Education Qualification – Bihar Translator/अनुवादक
बिहार ट्रांसलेटर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी चाहे किसी भी राज्य का क्यों ना हो यदि आवेदन करने के लिए इच्छुक है और आवेदन करना चाहता है, तो उसका 12वीं पास होना अति आवश्यक है, लेकिन केवल 12वीं पास कर लेने मात्र से ही वह आवेदन नहीं कर पाएगा बल्कि 12वीं में उसके सभी विषयों में एक विषय उर्दू का भी होना चाहिए जो अधिकतम 100 अंक का होगा तभी आवेदन करने वाला अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकेगा इसीलिए इस बहाली प्रक्रिया में कंपटीशन बहुत काम रहता है और Cut off भी इसकी बहुत ही कम जाती है I
Note –
12वीं कक्षा में अन्य विषयों के साथ अधिकतम 100 अंक का एक उर्दू विषय भी होना चाहिए अन्यथा 12वीं पास होने पर भी इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाएंगे I
आवेदन फीस – Translator/अनुवादक
इन पदों पर आवेदन करने के लिए यदि अभ्यर्थी बिहार के सामान्य वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग तथा भारत के किसी अन्य राज्य से संबंध रखता है तो उसको आवेदन शुल्क के रूप में 750/- रुपए एवं अनुसूचित जाति तथा जनजाति सभी वर्ग की महिला एवं दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों की आवेदन प्रक्रिया में लगने वाली फॉर्म फीस ₹200/- होगी I
Application Fee – All Category |
Gen/EWS/OBC/other State – 750/- Rs. |
Bihar ST/SC/All Female/ – 200/- Rs. |
Translator/अनुवादक – चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा उसके विभिन्न परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा, Bihar Translator New Recruitment 2025 पदों पर कुल 40000 से अधिक आवेदन पड़ जाते हैं, तो इस भर्ती प्रक्रिया में दो परीक्षा कराई जाएगी जैसे हम तौर पर 1. प्रारंभिक परीक्षा और 2. मुख्य परीक्षा कहते हैं
(i). परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी I
(ii). परीक्षा केंद्र केवल बिहार में ही मिलेगा I
(iii). प्रारंभिक परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा I
(iv). प्रारंभिक परीक्षा होने के बाद कुल पदों के पांच गुना अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा यानी Mains एग्जाम देने के लिए बुलाया जाएगा I
1. प्रारंभिक परीक्षा – Syllabus
प्रारंभिक परीक्षा 100 अंक की होगी, एवं इस परीक्षा में उर्दू व्याकरण, उर्दू से हिंदी शब्दावली का निर्माण, हिंदी से उर्दू शब्दावली का निर्माण तथा सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न होंगे, प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा I और प्रारंभिक परीक्षा होने के बाद प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आएगा रिजल्ट में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों का नाम होगा I जो वैकेंसी के पांच गुना की Cut off लिस्ट में आ पाएंगे I और फिर उन्हें पांच गुना व्यक्तियों को मुख्य परीक्षा यानी Mains Exam देने का मौका मिलेगा I
2. मुख्य परीक्षा – Syllabus
मुख्य परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे, 1. प्रश्न पत्र 100 अंक 3 घंटे का होगा जिसमें उर्दू व्याकरण और निबंध से संबंधित क्वेश्चन होंगे I 2. एवं दूसरे प्रश्न पत्र में हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी से संबंधित पैराग्राफ होंगे जिनका ट्रांसलेट करना होगा दूसरे प्रश्न पत्र में भी 100 अंक और 3 घंटे दिए जाएंगे I
Exam Center & Posting – Translator/अनुवादक
आवेदन करने वाला अभ्यर्थी चाहे किसी भी राज्य का क्यों ना हो बिहार कर्मचारी चयन आयोग के ही परीक्षा केंद्र पर उसे परीक्षा देना होगा यानी उसे केवल बिहार में ही परीक्षा केंद्र देखने को मिलेगा बिहार के विभिन्न जिलों में इसकी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, लेकिन जब बात आती है पोस्टिंग की Bihar Translator New Recruitment 2025 की पोस्टिंग बिहार में विभिन्न ब्लाकों, थाना, एवं राज्य सरकार के अन्य विभागों में की जाएगी जहां पर अनुवादक की आवश्यकता होगी I यानी अन्य राज्य की अभ्यर्थियों को बिहार में ही सरकारी नौकरी करनी होगी चाहे वह किसी भी राज्य की अभ्यर्थी क्यों ना हो I