इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को Bihar STET Notification 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी, और यदि आप बिहार में सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो बिना इस परीक्षा को पास किए हुए आप सरकारी शिक्षक नहीं बन सकते हैं तो यह परीक्षा पास करना बहुत ही जरूरी है, शिक्षा मंत्री के प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद उन्होंने सूचना दी की बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का विज्ञापन 8 सितंबर को जारी किया जाएगा एवं इसकी परीक्षा 4 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर के बीच कराई जाएगी I
तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, सिलेक्शन प्रोसेस, कुल कितना नंबर लाना है, महत्वपूर्ण बिंदु, आयु सीमा में छूट, योग्यता, एवं इस परीक्षा को देने के बाद शिक्षक भर्ती में सिलेक्शन कैसे ले सकते हैं सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी I
Bihar STET Notification 2025 – Apply Details
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा STET 2025 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का स्नातक व स्नातकोत्तर एवं B.ed होना जरूरी है, तभी इसमें इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे I और आवेदन करने के बाद जब बिहार सरकार के द्वारा बिहार शिक्षक भर्ती 2025 वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला जाएगा, इस पात्रता परीक्षा के माध्यम से ही बिहार शिक्षक भर्ती BPSC TRE 4 में आवेदन कर सकेंगे I
Apply Date – 8 to 16 September |
Exam Conducting Body – BSEB |
Exam Date – 4 to 25 Oct 2025 |
Result Date – 1 Nov 2025 |
इसे भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना – आवेदन करने के बाद मिलेंगे 10 हजार रुपए…… आईए जानते हैं खाते में कैसे आएंगे पैसे
B.ed 2023-25 और B.ed 2024-26 अपीयरिंग में आवेदन कर सकेंगे
बिहार माध्यमिक शिक्षक शिक्षक पात्रता परीक्षा, Bihar STET Notification 2025 में अपीयरिंग में आवेदन करने को लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से कोई ऑफिशल नोटिस नहीं जारी किया गया है, लेकिन बहुत कम ही चांस है की अपीयरिंग में भारतीयों को STET 2025 में आवेदन करने का मौका दिया जाएगा, क्योंकि राज्य सरकार ने TRE 4 का नोटिफिकेशन निकलने से पहले ही दिन अभ्यर्थियों के पास STET पात्रता परीक्षा का स्कोर कार्ड नहीं है उनको भी अपीयरिंग में शिक्षक भर्ती के चौथे चरण में आवेदन करने का मौका दे दिया है I तो ऐसे में अभ्यर्थियों को अपीयरिंग में आवेदन कर पाना संभव नहीं है,
जब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, तभी कुछ कह पाना संभव होगा की B.ed 2023-25 और B.ed 2024-26 के अभ्यर्थी अपीयरिंग में अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे या नहीं I
आवेदन शुल्क – Bihar STET Notification 2025 II BSEB STET 2025
15 अगस्त 2025 को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के ऐलान के बाद बिहार में अब जितनी भी परीक्षाएं होंगी उन सभी परीक्षाओं की Form Fee ₹100 करने का निर्णय लिया गया है I तो नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा Bihar STET 2025 में आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों की आवेदन शुल्क ₹100 ही लिए जाएंगे I
Gen/Obc/Ews/Other State – 100Rs. |
Sc/St/Ph – 100Rs. |
आयु एवं आयु सीमा में छूट – BSEB STET Notification 2025
इन पदों पर आवेदन करने के लिए वर्ग अनुसार अभ्यर्थियों की उम्र सीमा अलग-अलग गणना की जाएगी जैसे सामान्य वर्ग की अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 21 वर्ष से लेकर 37 वर्ष, एवं पिछड़ा वर्ग की उम्र सीमा 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को 21 वर्ष से लेकर 42 साल तक आवेदन करने का मौका मिलेगा I Bihar STET Notification 2025 जारी न होने के कारण उम्र सीमा की गणना कब की जाएगी इसके बारे में कह पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अनुमान के मुताबिक 1 अगस्त 2025 से उम्र सीमा की गणना की जाएगी I
Gen/Ews – 21 to 37 Years |
Obc – 21 to 40 Years |
Sc/St – 21 to 42 Years |
Bihar STET Notification 2025 – Educational Qualification
इस पात्रता परीक्षा की योग्यता जानने से पहले आपको इसकी संरचना समझना बहुत ही जरूरी है, बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी Bihar STET Notification 2025 दो पेपर होते हैं यदि आप कक्षा 9 से लेकर 10 कक्षा तक अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपको पेपर-1 एवं कक्षा 11 से लेकर कक्षा 12 तक अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपको पेपर-2 में आवेदन करना होगा तभी आप विषयों के अध्यापक बन सकेंगे जिस कक्ष में आपको अध्यापक बनना है पेपर-1 और पेपर-2 में से ही किसी एक में आवेदन करना होगा I
STET पेपर | कक्षा | योग्यता |
पेपर -1 | 9th to 10th | स्नातक (Graduation) + B.ed |
पेपर –2 | 11th to 12th | स्नातकोत्तर (PG) + B.ed |
परीक्षा का पैटर्न – Bihar STET Notification 2025
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी STET 2025 मे आवेदन करने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा चयनित Exam Conducting कंपनी TCS + बेल्ट्रॉन के द्वारा Bihar STET Notification 2025 के तहत निकाले गए विज्ञापन का पेपर कराया जाएगा यह पेपर कुल 150 अंक का होगा, प्रश्नों की संख्या 150 होगी एवं 2 घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं है I समिति के द्वारा इस परीक्षा में वर्ग के अनुसार अलग-अलग अभ्यर्थियों की क्वालीफाइंग मार्क्स भी निर्धारित किए गए हैं I जो सामान्य वर्ग की अभ्यर्थियों के लिए कुल अंक का 75% होगा I
क्रमांक | विषय | प्रश्नों की संख्या | अंको की संख्या |
1. | संबंधित विषय | 100 प्रश्न | 100 अंक |
2. | सामान्य ज्ञान | 50 प्रश्न | 50 अंक |
Total | 150 प्रश्न | 150 अंक |
Bihar STET Notification 2025 Some FAQ Question
(i). परीक्षा CBT के माध्यम से कराई जाएगी I
(ii). परीक्षा में MCQ प्रश्न होंगे I
(iii). प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे I
(iv). परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की कराई जाएगी I
Bihar STET Important Document
(i). 10th Marksheet + Certificate
(ii). 12th Marksheet + Certificate
(iii). Graduation + Post Graduation Marksheet + Certificate
(iv). आधार कार्ड,
(v). दो फोटो और सिग्नेचर
(vi). आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र
(vii) B.ed का प्रमाण पत्र
(viii). दिव्यांगता प्रमाण पत्र(यदि जरूरी हो तो)
दोस्तों यहां पर मैंने आपको डॉक्यूमेंट के बारे में भी संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है इस आर्टिकल को पढ़ने के दौरान अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई भी डाउट होता है तो कमेंट के माध्यम से जरूर पूछने हमारी टीम के द्वारा आपके कमेंट का रिप्लाई किया जाएगा I
Apply link |
Official Notification |
Official Website |
बिहार चपरासी नया सरकारी नौकरी 2025 नोटिफिकेशन जारी : सैलरी 30 हजार…. यह जानते हैं संपूर्ण चयन प्रक्रिया |