बिहार विद्यालय सहायक और परिचारी नयी भर्ती 10th पास करें आवेदन Bihar School Clerk New Recruitment 2025

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को बिहार विद्यालय सहायक और परिचारी नयी भर्ती 2025 के बारे में बताया गया है, कि विद्यालय सहायक और परिचारी भर्ती के पदों पर सिलेक्शन लेने के आप सभी को किस-किस प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा, और साथ ही योग्यता, आवेदन फीस, आयु सीमा, और संपूर्ण चयन प्रक्रिया के बारे में बताया गया है, तो आप सब लोग इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी अवश्य समझ लें I

// विद्यालय सहायक और परिचारी भर्ती 2025 //

इस आर्टिकल में विद्यालय सहायक और परिचारी भर्ती 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी पॉइंट बाय पॉइंट के माध्यम से आप सभी को बताई गई हैं, तो कृपया दिशा निर्देशों को सटीकता और सावधानीपूर्वक जरूर पढ़ लें I

  1. क्या होता है विद्यालय सहायक का पद ?
  2. क्या होता है परिचारी भर्ती का पद ?
  3. कुल कितने पदों पर निकाली जाएगी बहाली ?
  4. आवेदन करने के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए ?
  5. आवेदन करने के लिए कितनी आयु चाहिए ?
  6. जिलावार रिक्तिया, किस जिले में कितना सीट ?
  7. इस भर्ती प्रक्रिया में क्या कंप्यूटर सर्टिफिकेट लगेगा ?
  8. क्या इस भर्ती प्रक्रिया में परीक्षा नहीं होगी ?
  9. किन-किन अभ्यर्थियों को मिलेगा आवेदन करने का मौका ?
  10. आश्रित और अनुकंपा वालों को विशेष छूट ?
  11. विद्यालय सहायक की नियमावली तैयार ?

साथियों इस आर्टिकल में हम आप सभी को इन सभी प्रश्नों का जवाब देने वाले हैं, ताकि आवेदन करने से पूर्व आप लोग सभी दिशा निर्देशों को पढ़ ले, क्योंकि अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि अभ्यर्थी जानकारी के अभाव में आवेदन फार्म में गलत जानकारी सबमिट कर देते हैं और उसके बाद उनका फोन स्वीकार नहीं किया जाता है, तो मेरा आपसे आग्रह है कि आवेदन करने से पूर्व इस आर्टिकल में दिए गए तथा निर्देशों का जरूर अवलोकन करें I

// उपर्युक्त लिखित प्रश्नों के जवाब //

1. क्या होता है विद्यालय सहायक का पद ?

उत्तर:- विद्यालय सहायक का पद क्लर्क के समान होता है, जो बिहार सरकार द्वारा नव स्थापित एवं उत्क्रमित विद्यालय में कार्यरत होंगे इनका मुख्य काम नव स्थापित एवं उत्क्रमित विद्यालय में कंप्यूटर के माध्यम से संबंधित विद्यालय का पूरा का पूरा फाइल वर्क ऑनलाइन माध्यम से सरकार तक डाटा पहुंचना है, तथा संबंधित विद्यालय में नियुक्त शिक्षक के कार्यों में मदद करना, इस पद पर सिलेक्शन लेने के लिए अभ्यर्थी को कंप्यूटर से संबंधित जानकारी होना आवश्यक है

2. क्या होता है परिचारी भर्ती का पद ?

उत्तर:- परिचारी भर्ती के माध्यम से नव स्थापित एवं उत्क्रमित विद्यालय में राज्य सरकार के द्वारा प्रत्येक विद्यालय में एक परिचारी या ऑफिस असिस्टेंट की नियुक्ति की जाएगी जो संबंधित विद्यालय की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखेगा और विशेष अवसर पर जैसे स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस आदि शुभ अवसरों पर विद्यालय सहायक तथा संबंधित विद्यालय में नियुक्त अध्यापक की स्कूल से संबंधित कार्यों में सहायता प्रदान करेगा I

3. कुल कितने पदों पर निकाली जाएगी बहाली ?

उत्तर:- विद्यालय सहायक और परिचारी भर्ती दोनों अलग-अलग पद हैं, इन दोनों पदों पर बहाली प्रक्रिया पूरी करने के लिए सरकार के द्वारा दोनों पदों पर अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जिनमें विद्यालय सहायक के कुल 6421 पद प्रस्तावित तथा परिचारी भर्ती के 1100+ से अधिक पद प्रस्तावित हैं I

4. आवेदन करने के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए ?

उत्तर:- अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए विद्यालय सहायक में 12वीं पास और परिचारी भर्ती में 10वीं पास होना अनिवार्य है, और यदि अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर का ज्ञान हो तो उसे अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी I

5. आवेदन करने के लिए कितनी आयु चाहिए ?

उत्तर:- अभ्यर्थी को दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा से संबंधित राज्य सरकार के द्वारा भी दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है

6. जिलावार रिक्तिया, किस जिले में कितना सीट ?

उत्तर:- बिहार सरकार के द्वारा आवेदन करने से पूर्व ही जिला वार रिक्तियो की संख्या जारी कर दी गई है जो निम्नवत है

जिलारिक्तियां
पटना210
नालंदा149
भोजपुर147
बक्सर88
रोहतास166
कैमूर121
गया जी258
जहानाबाद59
अरवल33
नवादा142
औरंगाबाद140
मुजफ्फरपुर305
सीतामढ़ी184
शिवहर44
वैशाली232
पूर्वी चंपारण341
पश्चिमी चंपारण277
सारण240
सिवान226
गोपालगंज185
दरभंगा268
मधुबनी296
समस्तीपुर318
सहरसा121
सुपौल144
मधेपुरा131
पूर्णिया208
अररिया186
किशनगंज117
कटिहार202
भागलपुर174
बांका130
मुंगेर65
शेखपुरा36
लखीसराय75
जमुई130
खगड़िया96
बेगूसराय117

7. इस भर्ती प्रक्रिया में क्या कंप्यूटर सर्टिफिकेट लगेगा ?

उत्तर:- जैसा कि मैं लगातार दो पदों का जिक्र कर रहा हूं (i). विद्यालय सहायक
(ii). परिचारी भर्ती
इन दोनों पदों के लिए अभी कंप्यूटर सर्टिफिकेट को लेकर के सरकार की नियमावली में कोई भी अपडेट नहीं किया गया है सरकार ने कोई भी जानकारी पब्लिक नहीं की है, अगर कंप्यूटर सर्टिफिकेट की बात करें तो परिचारी भर्ती मैं बिल्कुल भी नहीं लगने वाला है, हां यह बात सच हो सकती है कि राज्य सरकार विद्यालय सहायक में कंप्यूटर का सर्टिफिकेट ना मांग करके कंप्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी रखने वाले युवाओं को ही आवेदन करने का मौका दे सकती है, और ऐसा पिछली कई वैकेंसी में होता भी आ रहा है

8. क्या इस भर्ती प्रक्रिया में परीक्षा नहीं होगी ?

उत्तर:- इस भर्ती के सिलेक्शन प्रक्रिया के बारे में अभी कुछ कह पाना संभव नहीं है क्योंकि राज्य सरकार ने घोषणा की है कि उसने नई नियमावली तैयार की है और वह नई नियमावली अभी भी राज्य सरकार की तरफ से पब्लिक नहीं किया गया है और ऐसे में कुछ भी कह पाना संभव नहीं है, लेकिन लेकिन अगर हम पिछली कुछ अन्य भर्तियों की तरफ नजर दौड़ाएं तो यह पता चलेगा कि बिहार सरकार इस प्रकार की भर्तियों में सामान्यतः No Exam सीधी भर्ती पॉलिसी अपनाती है

नियमावली के आंकड़े जब तक राज्य सरकार के द्वारा जारी नहीं की जाती तब तक कुछ भी कह पाना संभव नहीं है सत्य भविष्य की गोद में है लेकिन सरकार के द्वारा जैसे नियमावली जारी की जाएगी इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा I

9. किन-किन अभ्यर्थियों को मिलेगा आवेदन करने का मौका ?

उत्तर:- विद्यालय सहायक और परिचारी भर्ती में केवल उन व्यक्तियों को आवेदन करने का मौका मिलेगा जो आश्रित या अनुकंपा परिवार से संबंध रखते हो और जिनके पास योग्यता क्रमशः 12th और 10th हो । और इन सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति होने के पश्चात बची हुई सीटों पर सीधी भर्ती के तहत नए अभ्यर्थियों को सिलेक्शन दिया जाएगा I

10. आश्रित और अनुकंपा वालों को विशेष छूट ?

उत्तर:- विभाग की घोषणा के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले उन व्यक्तियों को आवेदन करने का मौका दिया जाएगा जो आश्रित और अनुकंपा श्रेणी के तहत आते हैं I उसके उपरांत जितने भी पोस्ट खाली रहेंगे विभाग द्वारा उस पद पर सीधी परीक्षा का आयोजन करके नए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा I

11. विद्यालय सहायक की नियमावली तैयार ?

उत्तर:- बीते दिनों शिक्षा मंत्री ने मीडिया में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से यह आश्वासन दिया कि विद्यालय सहायक और परिचारी भर्ती की नियमावली तैयार हो चुकी है, और उस नियमावली को वित्त विभाग के पास वित्त का अप्रूवल लेने के लिए भेज दिया गया है वित्त विभाग के अप्रूवल के बाद नियमावली के हिसाब से की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी I

// Some Important Links //

Bihar District NIC Portal
विद्यालय सहायक और परिचारी भर्ती नोटिफिकेशन
You Tube Channel – The Government Exam
View Syllabus

// निष्कर्ष (Conclusion) //

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को विद्यालय सहायक और परिचारी भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है लेकिन फिर भी पोस्ट में यदि कोई त्रुटि हो या आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट जरुर करें हमारी टीम आपके कमेंट का रिव्यू करेगी और कमेंट उचित पाए जाने पर हमारी पोस्ट में हमारी टीम के द्वारा सुधार किया जाएगा। शिक्षा विभाग के द्वारा जैसे ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा उस हिसाब से इस पोस्ट को ससमय अपडेट कर दिया जाएगा l

//Read Related Post //

Gulab Singh

मैं Gulab Singh, एक पोस्टग्रेजुएट और The Job 73 वेबसाइट का संस्थापक हूँ। पिछले 3 वर्षों से मैं यूट्यूब और ब्लॉगिंग के माध्यम से सरकारी योजनाओं, नौकरियों, परीक्षा तिथियों, एडमिट कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहा हूँ। मेरा यूट्यूब चैनल 46,000 से अधिक सब्सक्राइबरों के साथ निरंतर आपके विश्वास को बनाए हुए है। यह ब्लॉग भी आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा है और आपको उत्तर प्रदेश, बिहार समेत भारत के विभिन्न राज्यों की सरकारी नौकरियों से जुड़ी सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Comment