साथियों यदि आप लोग 10वीं पास हैं और बिहार में सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आप सभी के पास बहुत शानदार मौका है बिहार सरकार ने Bihar Office Attendant Bharti 2025 कॉन्टिफिकेशन निकाल दिया है I जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2025 है I इन पदों पर बिहार के साथ-साथ बिहार के बाहर राज्य की अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं I
तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में जैसे सिलेक्शन प्रोसेस, आयु सीमा की गणना, नेगेटिव मार्किंग, पेपर का लेवल, आवेदन करने की प्रक्रिया, सैलरी, सिलेबस PDF, नोटिफिकेशन PDF, पिछले साल के पेपर का पीडीएफ, आदि सभी प्रदान करने वाले हैं I बिहार में कार्यालय परिचारी का नोटिफिकेशन बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा निकाला गया है, इन पदों पर सिलेक्शन होने के बाद क्या काम करना है, पोस्टिंग कहां पर होगी, पेपर कहां देना होगा, एवं परीक्षा हिंदी या अंग्रेजी किस भाषा में होगी तथा परीक्षा कंप्यूटर पर होगी या OMR पर सारी जानकारी बताई गई है I
Post Details : कार्यालय परिचारी~Office Attendant(Post- 3727)
Bihar Office Attendant Bharti 2025 : में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर भर्ती वाले क्षेत्र में आवेदन दर्ज कर सकते हैं, कार्यालय परिचारी में इच्छुक अभ्यर्थी 25 अगस्त 2025 से लेकर 26 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे, इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन इस आर्टिकल के Imp link Section में दिया गया है I आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष, एवं अभ्यर्थी का दसवीं पास होना जरूरी है इसके सिवाय इसमें किसी की प्रकार का ना तो Typing, ना ही Computer Certificate, No Experience, चाहिए, Only 10th Pass I
Exam Conducting Body – BSSC(Bihar Staff Selection Process) |
Post Name – Office Attendant |
Apply Date – 25 August |
Last Date – 26 Sep 2025 |
Post – 3727 |
Education Qualification Office Attendant Bharti
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को मात्र दसवीं पास होना जरूरी है, इसके अलावा यदि कोई अभ्यर्थी जो इस पदों पर आवेदन करना चाहता है और वह किसी बाहरी राज्य का है तो भी इन पदों पर आवेदन कर सकता है I लेकिन आवेदन के बाद उसे अभ्यर्थी को बिहार राज्य में सामान्य वर्ग यानी General Category में गिना जाएगा और उसे बिहार राज्य सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जाएगी I ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार 10वीं पास अभ्यर्थी का रिजल्ट 1 अगस्त 2025 के पहले आ जाना चाहिए I कार्यालय परिचारी में अपीयरिंग आवेदन नहीं किया जा सकता है I
Educational Qualification – 10th Pass |
Appearing Student – Not Allowed |
Last Date – 01 August 2025 (For Certificate) |
Bihar Office Attendant Bharti 2025 : Age Criteria
कार्यालय परिचारी में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए, एवं आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2025 से की जाएगी, यदि आवेदक सामान्य वर्ग से संबंध रखता है तो उसके लिए अधिकतम उम्र 37 वर्ष निर्धारित की गई है तथा पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग की महिला के लिए 3 वर्ष की उम्र सीमा में छूट दी गई है, और अनुसूचित जाति एवं जनजाति औरत के इच्छुक अभ्यर्थियों चाहे वह महिला हूं या पुरुष 18 वर्ष से लेकर 42 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं I दिव्यांग वर्ग की आवृत्तियों को उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की गई है I
Note –
Bihar Office Attendant Bharti : आयु सीमा में छूट केवल बिहार राज्य के मूल निवासियों को ही प्रदान की गई है I
As Count on – 01 August 2025 |
Gen/ Ews – 10-37 Years |
OBC/General Female – 18-40 Years |
Bihar Office Attendant Application Fee
कार्यालय परिचारी के पदों पर आवेदन करने के लिए यदि आवेदक सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, एवं बाहरी राज्य का है तो उसे आवेदन शुल्क के रूप में 540/- रुपए देने होंगे तथा ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार इसके अलावा अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को जो बिहार राज्य की मूल निवासी हैं उनका आवेदन शुल्क में छूट भी प्रदान की गई है जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग वर्ग की अभ्यर्थी तथा सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 135/- रुपए निर्धारित किया गया है I
General/OBC/Ews/Other State – 540/-Rs. |
Sc/St/Ph/Gen Female – 135/- Rs. |
Bihar Office Attendant Bharti 2025 : Selection Process
कार्यालय परिचारी के पदों पर आवेदन करने के बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा इसकी परीक्षा की घोषित की जाएगी, और परीक्षा तिथि जिस दिन निर्धारित होगी उसके 10 दिन पहले ही इस परीक्षा का प्रवेश पत्र(Admit Card) डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा, कार्यालय परिचारी के पेपर में तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे 1. हिंदी, 2. गणित, एवं 3. सामान्य ज्ञान I पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, एक प्रश्न चार नंबर का होगा, इस हिसाब से पेपर में कुल अंकों की संख्या 400 होगी I पेपर को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पूछा जाएगा I
Note – ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार, यदि कार्यालय परिचारी में कल आवेदनों की संख्या 40 हजार से अधिक हो जाती है, तो इस भर्ती प्रक्रिया Bihar Office Attendant Bharti 2025 में दो परीक्षा होगी जैसे आमतौर पर 1. प्रारंभिक परीक्षा(Pre) एवं 2. मुख्य परीक्षा(Mains) के नाम से जानते हैं I कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया गया है, और मुख्य परीक्षा का सिलेबस प्रारंभिक परीक्षा होने के बाद जारी किया जाएगा, मुख्य परीक्षा में कुल पदों की पांच गुना अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका मिलेगा I
(i). इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया है एक प्रश्न गलत करने पर एक का अंक कट जाएंगे I
(ii). परीक्षा में MCQ Based क्वेश्चन पूछे जाएंगे I
(iii). परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे की होगी I
Sr No. | Subject Name | Total Question | Total Marks |
1. | Hindi | 30 | 120 |
2. | Math | 30 | 120 |
3. | GK | 40 | 160 |
Total | 100 Question | 400 Marks |
Mains Exam – Bihar Office Attendant Bharti 2025
प्रारंभिक परीक्षा होने के बाद, वैकेंसी के पांच गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा मुख्य परीक्षा का प्रारूप, एवं मुख्य परीक्षा में कितने प्रश्न और कितने अंक शामिल होंगे यह बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के बाद ही जारी नोटिस में बताया जाएगा और नोटिस जारी होने के बाद वैकेंसी के पांच गुना अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन करना होगा मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए I
Bihar Office Attendant 2025 : Exam Center & Posting
1. परीक्षा तिथि निर्धारित होने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए, बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया जाएगा, और यह परीक्षा केंद्र केवल बिहार में ही होगा यानि कहने का आशय यह है यदि इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यदि बिहार के बाहरी हैं तो ऐसे में उनका परीक्षा देने के लिए बिहार में आना पड़ेगा और यह परीक्षा केंद्र बिहार के विभिन्न जिलों में संपन्न कराई जाएगी जो बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा अभ्यर्थी की प्रवेश पत्र में उसके परीक्षा केंद्र का नाम वर्णित होगा I
Exam Center – Only Bihar
2. फाइनल मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद पोस्टिंग की जाएगी लेकिन ऐसे में सवाल यह है कि आखिर पोस्टिंग देते वक्त किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखा जाएगा, क्योंकि Bihar Office Attendant Bharti 2025 के नोटिफिकेशन में 53 विभागों का जिक्र किया गया है, तो पोस्टिंग देते वक्त उन 53 विभागों का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि आपकी पोस्टिंग किस विभाग में होगी यह बिहार सरकार के द्वारा नियुक्त कमेटी डिसाइड करेगी लेकिन आपकी पोस्टिंग बिहार के विभिन्न जिला कार्यालय या विभिन्न विभाग जैसे श्रम संसाधन विभाग, उत्पादन विभाग, मत्स्य पालन एवं अन्य प्रमुख विभागों में पोस्टिंग की जाएगी I
Posting – Only Bihar
Important Document – Office Attendant
साथियों मात्र आवेदन कर देने से ही किसी भी सरकारी नौकरी में सिलेक्शन नहीं हो जाता बल्कि सिलेक्शन लेने के लिए आवेदन और पढ़ाई करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना भी जरूरी होता है, इस आर्टिकल में ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार सुझाए गए विभिन्न महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गई है, कार्यालय परीचारी में संपूर्ण सिलेक्शन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी I
1. सबसे पहले 10th Mark Sheet & Certifcate
2. Cast Certificate
3. if Ph Category – दिव्यांग प्रमाण पत्र
4. नवीन फोटो एवं सिग्नेचर
5. पहचान पत्र – आधार कार्ड या पैन कार्ड
6. Domicile Certificate
7. एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जो बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन में सुझाई गए हो I
Bihar Office Attendant Bharti 2025 How To Apply
कार्यालय परिचारी के पदों पर आवेदन करने के लिए एक इच्छुक अभ्यर्थी को बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Recruitment वाले क्षेत्र में Apply Now बटन पर क्लिक कर आवेदन दर्ज कर सकते हैं, आवेदन दर्ज करने से पूर्व ऑफिशल वेबसाइट पर इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देशों को अवश्य पढ़ लें एवं सुनिश्चित कर लें, के आवेदन कैसे करना है, और अंतिम में फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार अपने आवेदन फार्म का पुनः दोबार चेक कर लें ताकि एक परसेंट भी गलती की कोई गुंजाइश न रहे I
Note – फाइनल सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी अपने आवेदन फार्म का Appilcation Print जरूर ले लें क्योंकि इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान Application Print प्रिंट की आवश्यकता समय समय पर पड़ती है जैसे एडमिट कार्ड डाउनलोड करते वक्त, एवं डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के समय I