बिहार नल जल योजना नई भर्ती 2025 I 10th अभ्यर्थी करें आवेदन – Online Apply, Educational Qualification, Full Syllabus PDF All Details Bihar BTSC New Bharti 2025

साथियों बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा बिहार नल जल योजना यानी कार्य निरीक्षक के पद पर 1114 Post वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाल दिया गया है, Bihar BTSC New Bharti 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है जिसमें बिहार के साथ-साथ अन्य राज्य के भी अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जैसे योग्यता, सैलरी, सिलेबस PDF, आवेदन लिंक, सिलेक्शन प्रोसेस, उम्र सीमा, आवेदन शुल्क, एवं इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी I

यह नोटिफिकेशन बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा कई वर्षों बाद निकाला जा रहा है, जिसमें इच्छुक उम्मीदवार योग्यता अनुसार आवेदन कर सकेंगे I

BTSC 1114 Post New Recruitment 2025

यह नोटिफिकेशन बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा 1114 पदों पर निकल गया है, जिसमें अभ्यर्थी 10 अक्टूबर 2025 से लेकर 10 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे, आवेदक को आवेदन करने के लिए मात्र ₹100 देना होगा तथा आवेदन करने की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है, कैटिगरी वाइज अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों उम्र सीमा में छूट भी प्रदान की गई है I

Apply Date 10 Oct 2025
Commission बिहार तकनीकी सेवा आयोग
Post Type Job or Recruitment
Official Webstiebtsc.com

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 10 वीं पास सभी बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे ₹11000 – आवेदन चालू, यहां से करें आवेदन

BTSC New Recruitment Age Details : आयु सीमा

बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा निकाले गए इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए, और यदि अभ्यर्थी सामान्य वर्ग से संबंध रखता है तो उसकी अधिकतम उम्र 37 वर्ष तथा पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से लेकर 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए I आयोग के अनुसार अभ्यर्थियों की उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी इस तारीख तक उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए I

Age Count As On1- August – 2025
Gen/Ews18 to 37 वर्ष
Obc/Gen Female 18 to 40 वर्ष
Sc/St18 to 42 वर्ष

Application Fee – Bihar BTSC New Bharti 2025

बिहार तकनीकी सेवा आयोग में कार्य निरीक्षक के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को मात्र ₹100 आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा, वह अभ्यर्थी चाहे किसी भी वर्ग धर्म समुदाय या जाति से संबंध क्यों ना रखता हो उसे मात्र ₹100 ही देना है I क्योंकि बिहार सरकार की घोषणा के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने 21 अगस्त 2025 को एक नोटिस जारी किया था उसमें यह साफ-साफ जानकारी दी गई है, कि राज्य की सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए अब से मात्र ₹100 ही आवेदन शुल्क के रूप में देय होगा I

Application Fee All Category 100/-Rs.

Educational Qualification – BTSC Bharti 2025

BTSC के द्वारा निकाले गए कार्य निरीक्षक के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का दसवीं पास होना अनिवार्य है, लेकिन केवल दसवीं पास होने से काम नहीं चलेगा दसवीं के साथ-साथ ITI आईटीआई क्वालीफाई भी होना जरूरी है आईटीआई में अभ्यर्थी ड्राफ्ट्समैन, प्लंबर, या सर्वेयर जैसे ट्रेड से किया होना जरूरी है I I

Educational Qualification – 10th + ITI

BTSC 1114 Post Selection Process

इन पदों पर आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को एक परीक्षा देनी होगी, इस परीक्षा में 100 प्रश्न 100 अंक के होंगे, जिनका हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा, इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान किया गया है नेगेटिव मार्किंग 1/4 होगी I परीक्षा बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा कराई जाएगी यह परीक्षा कंप्यूटर यानी CBT Mode में कराई जाएगी I

Sr No.Subject Question Marks
1.सामान्य ज्ञान20 प्रश्न20 अंक
2.गणित20 प्रश्न20 अंक
3.प्लंबर20 प्रश्न20 अंक
4.ड्राफ्ट्समैन20 प्रश्न20 अंक
5.सर्वेयर20 प्रश्न20 अंक

Imp Pont –
1. परीक्षा 2 घंटे की होगी I
2. पेपर का लेवल 10th एवं ITI स्तर का होगा
3. यह परीक्षा कंप्यूटर CBT पर संपन्न कराई जाएगी
4. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान किया गया है I

BTSC After Examination

बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा निकाले गए कार्य निरीक्षक के पदों पर परीक्षा होने के बाद अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चयनित किया जाएगा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद अभ्यर्थियों को राज्य सरकार या बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा फाइनल सिलेक्शन दे दिया जाएगा यानी साफ-साफ खाने का मतलब यह है कि इस परीक्षा भर्ती प्रक्रिया में केवल एक ही एग्जाम होगा और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया जाएगा फिर जॉइनिंग हो जाएगी I

Imp Document of BTSC Exam

केवल इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में जान लेना ही सब कुछ नहीं है बल्कि आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना भी जरूरी है, यदि आप लोग इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी के पास ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होने अति आवश्यक हैं….

1. 10th Marksheet
2. ITI Certificate
3. आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र
4. Obc NCL
5. Sc St Cast Certificate
6. Photo + Sign
7. Email Id + Phone No.

Note – तो फाइनली दोस्तों यहां पर मैंने आप सभी को बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा निकाली गई, कार्य निरीक्षक के पद के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है, यदि आप सभी को इस आर्टिकल पढ़ने के दौरान किसी भी प्रकार का संदेश या इस भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का डाउट हो तो कमेंट के माध्यम से पूछ ले हमारी टीम के द्वारा आपको रिप्लाई जरूर किया जाएगा, धन्यवाद…

Apply OnlineClick Here
Notification PDFClick Here
Official WebsiteClick Here

Gulab Singh

मैं Gulab Singh, एक पोस्टग्रेजुएट और The Job 73 वेबसाइट का संस्थापक हूँ। पिछले 3 वर्षों से मैं यूट्यूब और ब्लॉगिंग के माध्यम से सरकारी योजनाओं, नौकरियों, परीक्षा तिथियों, एडमिट कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहा हूँ। मेरा यूट्यूब चैनल 46,000 से अधिक सब्सक्राइबरों के साथ निरंतर आपके विश्वास को बनाए हुए है। यह ब्लॉग भी आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा है और आपको उत्तर प्रदेश, बिहार समेत भारत के विभिन्न राज्यों की सरकारी नौकरियों से जुड़ी सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Comment