बिहार ANM नया भर्ती नोटिफिकेशन जारी I Bihar ANM New Bharti 2025 – आवेदन लिंक, पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया Full Guide Don’t Miss

दोस्तों बिहार में Bihar ANM New Bharti 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 है तथा कुल पदों की संख्या 5006 निर्धारित की गई है I तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को, आवेदन करने के लिए लिंक, ऑफिशल नोटिफिकेशन PDF, Syllabus PDF, एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा की जाएगी जैसे –

IMP Question –

(i). आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि क्या है
(ii). दूसरे राज्य की अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे या नहीं
(iii). परीक्षा में Negative Marking है या नहीं
(iv). Contract Base या सरकारी नौकरी
(v). PYQ Paper & Syllabus PDF
(vi). Document क्या-क्या लगेंगे
(vii). Appearing में अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे या नहीं
(viii). Salary कितना मिलेगी
(x). क्या इसमें TA या DA या HRA मिलेगा या नहीं मिलेगा
(xi). क्या इन पदों पर नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी ?

Answer –

(i). Bihar ANM New Bharti 2025 की पदों पर 14 अगस्त 2025 से आवेदन शुरू होगा I
(ii). जी हां, बिहार राज्य के अलावा अन्य राज्य की अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं I
(iii). परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं है I
(iv). यह नया भर्ती सरकारी नौकरी नहीं बल्कि संविदा के आधार पर अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाएगा I
(v). पिछले साल के पेपर एवं सिलेबस इस आर्टिकल की निचले क्षेत्र में दिया गया है I

(vi). डॉक्यूमेंट में आय, जाति, निवास, आधार कार्ड या पैन कार्ड, फोन नंबर, दो पासपोर्ट नवीन फोटो कॉपी, अंक प्रमाण पत्र, एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज I
(vii). Appearing अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकते हैं I
(viii). सैलरी राज्य सरकार के नियम अनुसार 15000 होगी I
(x). इसमें किसी भी प्रकार का TA या DA या HRA नहीं मिलेगा I
(xi). जी हां, अगर एक से अधिक Shift में परीक्षा होगी तो नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी I

दोस्तों अपनी यहां पर आपको कुछ महत्वपूर्ण क्यों जरूरी बिंदुओं के बारे में जानकारी दे दी गई है, जिसके माध्यम से आप सभी का लगभग सारा डाउट दूर हो गया होगा I

Read Also This – बिहार जीविका नया भर्ती आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025, 12th एवं स्नातक पास अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन I

Bihar ANM New Bharti 2025 – Full Apply Details

बिहार ANM के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की जो सामान्य वर्ग एवं दूसरी राज्य के निवासी हैं उनके लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है I इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार नाम से ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Recruitment वाले क्षेत्र में आवेदन दर्ज कर सकते हैं I

उपयुक्त इमेज को देखकर आप कैटिगरी वाइज पदों की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I

Age Details/आयु सीमा – Bihar ANM New Bharti 2025

बिहार ANM के पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 से की जा रही है, जिसके अनुसार स्थिति तक आवेदक की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए, तथा यदि आवेदक आरक्षित एवं अनारक्षित महिला वर्ग की है, तो उसके लिए उम्र सीमा अधिकतम 40 वर्ष होगी I वहीं पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति की अभ्यर्थियों को भी उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी एवं SC/ST वर्ग के अभ्यर्थी 42 वर्ष तक आवेदन कर सकेंगे I

BC/EBC Female – 21 – 40 Years SC/ST – 21 – 42 Years Age Count – 1 August 2025

Note – बिहार की बाहरी राज्य की अभ्यर्थी चाहे वह किसी वर्ग के क्यों ना हो उन्हें किसी भी प्रकार की उम्र सीमा में छूट प्रदान नहीं की जाएगी I

Bihar ANM New Bharti 2025 – Application Fee/आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करना होगा, डाक या अन्य किसी माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा I यदि अभ्यर्थी सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, एवं पिछड़ा वर्ग से संबंध रखता है तो उसके लिए आवेदन शुल्क ₹500/- एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, तथा आरक्षित एवं अनारक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए 125/- रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है I दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थीयो के लिए न्यूनतम फीस 125/- रुपए निर्धारित की गई है

Note – यदि आवेदन करने वाला अभ्यर्थी किसी बाहरी राज्य का है तो उसके लिए आवेदन शुल्क ₹500 निर्धारित किए गए हैं, चाहे वह अभ्यर्थी किसी भी वर्ग या जाति का क्यों ना हो I

Educational Qualification Bihar ANM Full Details

आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न Total Marks
कंप्यूटर आधारित परीक्षा से 80 Marks
कोरोना वायरस महामारी के समय दिए गए कार्य अनुभव20 Marks

(i). परीक्षा में Negative Marking का कोई प्रावधान नहीं है I
(ii). परीक्षा ऑनलाइन यानी CBT माध्यम से संपन्न कराई जाएगी I
(iii). परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी I
(iv). बिहार ANM परीक्षा में 2 घंटे का समय दिया जाएगा I
(v). डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय 1: 2.5 के अनुपात में अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा यानी आज की वैकेंसी के हिसाब से करीब 12500 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा I

Imp Document – Bihar ANM Apply Online

Bihar ANM New Bharti 2025 : इन पदों पर आवेदन करने के लिए एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करते वक्त लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में इस पैराग्राफ में जानकारी दी गई है, जैसे आवेदन करने से पूर्व कौन-कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेज चाहिए I

(i). 10th & 12th Marksheet I
(ii). आधार कार्ड या पैन कार्ड या वोटर आईडी या पासपोर्ट I
(iii). दो नवीन पासपोर्ट साइज फोटो I
(iv). सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जैसे 10th से लेकर अभ्यर्थी के अंतिम योग्यता तक I
(v). सक्षम प्राधिकार द्वारा निबंधन प्रमाण पत्र I
(vi). यदि कोई विवाहित महिला है तो उसकी जाति प्रमाण पत्र उसके पिता के नाम से होगा I
(vii). एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जो विभाग द्वारा निर्धारित किए गए हैं I

IMP links Section – For Apply Online

official Website link Visit Now
Bihar ANM Full Notification View Notification

Disclaimer –

तो दोस्तों फाइनली इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी Bihar ANM New Bharti 2025 के बारे में जानकारी प्रदान कर दी गई है, जैसे आवेदन प्रक्रिया आवेदन करने की अंतिम तिथि, डॉक्यूमेंट, अपीयरिंग, अभ्यर्थी को मौका मिलेगा या नहीं मिलेगा, दूसरे राज्य के अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे या नहीं एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदु के बारे में चर्चा की गई है फिर भी यदि इस आर्टिकल को पढ़ने के दौरान आप सभी को किसी भी विशेष प्रकार की त्रुटि नजर आती है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हमारी टीम आपके द्वारा किए गए कमेंट का रिव्यू करेगी और कमेंट उचित पाए जाने पर ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार उसे अपडेट कर दिया जाएगा I


Gulab Singh

मैं Gulab Singh, एक पोस्टग्रेजुएट और The Job 73 वेबसाइट का संस्थापक हूँ। पिछले 3 वर्षों से मैं यूट्यूब और ब्लॉगिंग के माध्यम से सरकारी योजनाओं, नौकरियों, परीक्षा तिथियों, एडमिट कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहा हूँ। मेरा यूट्यूब चैनल 46,000 से अधिक सब्सक्राइबरों के साथ निरंतर आपके विश्वास को बनाए हुए है। यह ब्लॉग भी आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा है और आपको उत्तर प्रदेश, बिहार समेत भारत के विभिन्न राज्यों की सरकारी नौकरियों से जुड़ी सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Comment