बिहार जीविका नई भर्ती 2025 I आवेदन शुरू, योग्यता, सिलेबस आईए जानते हैं संपूर्ण चयन प्रक्रिया के बारे में Bihar Jeevika New Bharti 2025 Don’t Miss

साथियों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को बिहार जीविका नई भर्ती 2025 के बारे में बताने वाले हैं कि Bihar Jeevika New Bharti 2025 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिन मे 2747 पद हैं की यदि आप लोग 12वीं या स्नातक हैं तो आप लोग इन पदों पर 30 जुलाई से लेकर 18 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं I तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी, आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु सीमा की गणना, पेपर का लेवल, परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथि, सैलरी, पोस्टिंग, ट्रांसफर, प्रमोशन एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदु के बारे में चर्चा करेंगे I

बिहार जीविका भर्ती 2025 में बिहार के बाहरी राज्य की अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, इस पद पर सिलेक्शन होने के बाद बिहार सरकार इनकी नियुक्ति बिहार में जिला या ब्लॉक लेवल पर की जाएगी I इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है और साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया में कुछ अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट भी प्रदान की गई है I

Full Details – Bihar Jeevika New Bharti 2025

इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए 29 जुलाई 2025 को ही एक शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया गया था, जिसमें यह जिक्र किया गया था कि 2747 पदों पर आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई 2025 से शुरू हो जाएगी I आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर करियर वाले क्षेत्र में अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं अभी इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी की आवेदन करते वक्त किन-किन चरणों का पालन करना है एवं किन बातों का विशेष ध्यान रखना है I इसमें कुल सात प्रकार के पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला गया है I

Department Name – BRLPS (Bihar Rural Livelihood Promotion Society)
Apply Date – 30 July 2025
Last Date – 18 August 2025

Bihar Jeevika New Bharti 2025 – Post Details

साथियों निम्न तालिका के माध्यम से आप सभी इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे किन-किन पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला गया है और टोटल कितने पद हैं और उसके अलावा उन सभी पदों पर सैलरी भी देख पाएंगे कि सिलेक्शन होने के बाद आपको कितना सैलरी मिलेगा I

Post NameTotal PostSalary
Block Project Manager7336,101/-Rs..
Livelihood Specialist 23532,458/-Rs.
Area Coordinator 37422,662/-Rs.
Accountant 16722,662/-Rs.
Office Assistant 18715,990/-Rs.
Community Coordinator117715,990/-Rs.
Block IT Executive 53422,662/-Rs.
Total Post 2747

इसे भी पढ़ें .. बिहार LDC 12th पास नई भर्ती 2025Short नोटिस जारी आईए जानते हैं संपूर्ण चयन प्रक्रिया, जैसे आवेदन शुल्क, आयु सीमा की गणना, आयु सीमा में छूट, पोस्टिंग, ट्रांसफर, सैलरी, प्रमोशन एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में I

Some Important About This Job Jeevika

(I). Negative Marking – नोटिफिकेशन में इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है I
(ii). Exam Center – बिहार के विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र विभाग द्वारा निर्धारित किया जाएगा I
(iii). Probation Period – 3-6 Months I
(iv). Boy & Girls – दोनों आवेदन कर सकते हैं I

Age Criteria – आयु सीमा

Bihar Jeevika New Bharti 2025 : इन पदों पर आवेदन करने के लिए यदि इच्छुक अभ्यर्थी सामान्य वर्ग, तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंध रखता है तो उसकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए I एवं आयु सीमा की गणना आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि यानी 18 अगस्त 2025 से काउंट की जाएगी I इस आवेदन फार्म में बिहार के अन्य मूल निवासियों को आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है, जैसे यह छूट पिछड़ा वर्ग की उम्र पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष की तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के एक इच्छुक अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की उम्र सीमा में छूट प्रदान की गई है I

Note: –
(i). General/EWS – 18-37 Years
(ii). OBC – 18-40 Years
(iii). SC/ST – 18-42 Years

Application Fee – बिहार जीविका आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए यदि कोई अभ्यार्थी सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंध रखता है तो उसको आवेदन शुल्क के रूप में 800/- रुपए एवं कोई अभ्यर्थी जो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग का है उसको आवेदन शुल्क के रूप में 500/- रुपए देने होंगे I दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है, ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार एक दिव्यांग व्यक्ति आवेदन करते हैं उनके आवेदन शुल्क 500/- होंगे I

Note: –
(i). General/Other State – 800/- रुपए
(ii). OBC/EWS – 800/- रुपए
(iii). SC/ST – 500/- रुपए
(iv). Ph – 500/- रुपए

Bihar Jeevika New Bharti 2025 – Edcuation Qualification

वैसे सामान्य तौर पर इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं स्नातक पास होना जरूरी है, क्योंकि कल पदों की संख्या 2747 है जिसमें सात प्रकार के पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला गया है इन सात प्रकार के पदों का जिक्र ऊपर आर्टिकल में किया गया है I जिसमें इच्छा अनुसार अभ्यर्थी अपनी योग्यता के हिसाब से आवेदन कर सकता है और सिलेक्शन ले सकता है, जैसे कुछ पदों पर 12वीं पास तो कुछ पदों पर स्नातक एवं कुछ अन्य पदों पर पोस्ट ग्रेजुएट(PG) भी मांगा गया है वह भी कुछ स्पेशल सब्जेक्ट में I

Post Name Education Qualification Post Name Education Qualification
Block Project ManagerGraduationAccountantGraduation
Livelihood SpecialistPG Degree or OtherOffice AssistantGraduation + Typing
Area CoordinatorGraduateCommunity CoordinatorFemale – 12th Pass
Male – Graduation

Note – Office Assistant & Block IT Executive केवल इन दोनों पदों पर ही स्नातक के साथ-साथ अभ्यर्थी को टाइपिंग का भी ज्ञान होना चाहिए I

Selection Process – जीविका भर्ती चयन प्रक्रिया

Bihar Jeevika New Bharti 2025 : वैकेंसी के नोटिफिकेशन में कुल 7 सात प्रकार के पदों का जिक्र किया गया है इसमें मुख्यतः अलग-अलग पदों पर अलग-अलग सिलेक्शन प्रक्रिया है, जैसे यहां पर यह दिया Office Assistant और Block IT Excutive पोस्ट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपका एक एग्जाम होगा और एग्जाम होने के बाद उसका रिजल्ट आएगा, रिजल्ट आने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को Typing के लिए बुलाया जाएगा, तथा यदि आप इसके अलावा किसी अन्य पोस्ट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको केवल एग्जाम देना है टाइपिंग नहीं देना है I

Note –
(i). परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी I
(ii). परीक्षा में MCQ Based प्रश्न होंगे I
(iii). नोटिफिकेशन में नेगेटिव मार्किंग के प्रावधान के बारे में कोई चर्चा नहीं की गई है I

1. यदि आपने Block Project Manager, Livelihood Specialist, Area Coordinator, Accountant, Community Coordinator इन पदों पर आवेदन करते हैं, तो इसमें केवल एक ही परीक्षा होगी कोई भी टाइपिंग नहीं होगा I

Total Marks – 70 Marks II Time – 80 Min.

2. यदि आपने Office Assistant, Block IT Executive इन पदों पर आवेदन करते हैं, तो इन पदों पर एक परीक्षा के साथ-साथ टाइपिंग भी होगी I

Total Marks – 60 Marks II Time – 70 Min. + Typing

Note – Office Assistant, Block IT Executive
इन पदों पर टाइपिंग में हिंदी और अंग्रेजी में कितना स्पीड चाहिए, या कितना गलती माफ होनी चाहिए इन सभी के बारे में जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दर्ज की गई है और ऑफिशल नोटिफिकेशन का लिंक इस आर्टिकल के निचले हिस्से में दिया गया है तो आप जाकर ऑफीसर नोटिफिकेशन को देखकर अच्छे तरीके से पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं I

Important Document जीविका भर्ती

1. 10th II 12th II Graduation Certificate
2. Income Certificate
3. Domicile Certificate
4. Cast Certificate
5. Cast Certificate of Female (पिता के नाम से होना चाहिए )
6. Aadhar Card & Pan Card
7. Colour Pass Port Size 3 Photo
8. एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जो विभाग द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन में वर्णित किए गए हूं I

Bihar Jeevika New Bharti 2025 : How to Apply Online

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बिहार BRLPS की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर, करियर वाले क्षेत्र में क्लिक करना होगा, और उसके बाद वहां से रजिस्टर कर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं आवेदन दर्ज करते वक्त अभ्यर्थियों को कुछ महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जानकारी रखना आवश्यक है जैसे..

(i). एक पद के लिए केवल एक ही आवेदन करेंगे I
(ii). आवेदन करते वक्त विभाग द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों को अवश्य पढ़ ले I
(iii). आवेदन फार्म गलती होने के बाद दोबारा से संशोधन करने का मौका नहीं दिया जाएगा I
(iv). आवेदन फॉर्म डाक के माध्यम से स्वीकार नहीं होगा, Only Online
(v). आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी अपने फार्म का प्रिंटआउट जरूर ले लें I क्योंकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय यह मांगा जाता है I

BRLPS Apply Online
Official Full Notification
View Syllabus
Official Website

साथियों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को Bihar Jeevika New Bharti 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी गई है फिर भी इस आर्टिकल को पढ़ने के दौरान इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर कोई भी कंफ्यूजन है तो कमेंट जरुर करें, हमारी टीम आपके हर कमेंट का रिप्लाई करती है और यदि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार की इस आर्टिकल में आपको त्रुटि या खामी मिलती है तो उसे त्रुटि या खामी को भी कमेंट जरुर करें हमारी टीम आपके कमेंट देखने के बाद उसका रिव्यू करेगी और आपका कमेंट उचित पाए जाने पर ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा I

Disclaimer –

इस भर्ती की सूचना ऑफिशल नोटिफिकेशन एवं विभिन्न समाचार पत्रों पर आधारित है तो आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी इस भर्ती के बारे में स्वयं जांच कर लें, उसके बाद आवेदन दर्ज करें अन्यथा किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर वेबसाइट और वेबसाइट के संचालक जिम्मेदार नहीं होंगे II धन्यवाद II

Gulab Singh

मैं Gulab Singh, एक पोस्टग्रेजुएट और The Job 73 वेबसाइट का संस्थापक हूँ। पिछले 3 वर्षों से मैं यूट्यूब और ब्लॉगिंग के माध्यम से सरकारी योजनाओं, नौकरियों, परीक्षा तिथियों, एडमिट कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहा हूँ। मेरा यूट्यूब चैनल 46,000 से अधिक सब्सक्राइबरों के साथ निरंतर आपके विश्वास को बनाए हुए है। यह ब्लॉग भी आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा है और आपको उत्तर प्रदेश, बिहार समेत भारत के विभिन्न राज्यों की सरकारी नौकरियों से जुड़ी सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Comment