दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को 12वीं पास नई भर्ती 2025 के बारे में बताने वाले हैं, JSA New Recruitment 2025 जिसमें वह सभी इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और सैलरी 45000 होगी, और यह बेरोजगार युवाओं के लिए काफी अच्छा मौका रहने वाला है क्योंकि इस सरकारी नौकरी में बहुत ही कम कंपटीशन रहता है I
ऐसी सरकारी नौकरी जिसका नाम JSA New Recruitment 2025 जब भारत सरकार के द्वारा निकाली जाती है तो ज्यादा लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है, तो आज हम इस आर्टिकल में लेकर के आए हैं ऐसी ही वैकेंसी का नोटिफिकेशन और पूरी जानकारी जिसमें आप लोग आवेदन करके मात्र चार महीना में सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं I
और इस आर्टिकल में आप सभी को इस भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं जैसे JSA New Recruitment 2025 की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, आयु सीमा और आयु सीमा में छूट, योग्यता, सिलेक्शन प्रोसेस, सैलरी, आवेदन करने का लिंक, प्रमोशन कब होगा, कितने साल बाद होगा, एग्जाम सेंटर, पोस्टिंग, परीक्षा का सिलेबस, ऑफिशल नोटिफिकेशन, पिछले साल पेपर का PDF अन्य सभी महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में चर्चा करेंगे I
पद का नाम – JSA
दोस्तों अगर इस भर्ती के पद के बारे में बात करें तो इसका नाम कनिष्ठ सचिवालय सहायक है जैसे हम आम तौर पर JSA (Junior Secretariat Assistant) पदों पर निकाली गई है जिस पर 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जून 2025 है, इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन कर दें, वरना अंतिम दिनों में Server Problem देखने को मिल सकता है
Post Name :-
(1). Junior Secretariat Assistant (General)
(2). Junior Secretariat Assistant (Finance & Accounts)
(3). Junior Secretariat Assistant (Stores & Purchase)
(4). Junior Stenographer
JSA – Apply Details
साथियों जैसा मैंने आपको उपयुक्त पंक्ति में ही बता दी है कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जून 2025 है, तथा आवेदन करने के मात्र तीन हफ्तों बाद आपकी परीक्षा लिए जाने का भी प्रावधान ऑफिशल वेबसाइट में दर्ज कर दिया गया है तो आप सब लोग पहले से ही आवेदन करने के बाद तैयार रहें क्योंकि इन पदों पर सिलेक्शन मात्र चार ही महीना के अंदर पूरा किया जाना है निम्न तालिका के माध्यम से आप सभी इस भर्ती के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
Department Name | National Institute of Oceanography |
Advertisement No. | NIO/02-2025/R&A |
Post Name | Junior Secretariat Assistant |
Apply Date | 26 June 2025 |
Last Date | 24 June 2025 |
Exam Date | Expected (July 2025 of 2nd Week ) |
official Website | Visit Now |
Selection Process
इन पदों पर आवेदन करने के बाद ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार मात्र 30 दिनों के अंदर परीक्षा ले ली जाएगी, और ऑफिशल नोटिफिकेशन में इसकी परीक्षा तिथि का भी जिक्र किया गया है जिनमें जुलाई 2025 में एग्जाम करने का प्रावधान किया गया है इस भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन लेने के लिए अभ्यर्थी को केवल एक लिखित परीक्षा से गुजरना होगा लिखित परीक्षा कहने का आशय यह परीक्षा MCQ (Multiple Choice Question) प्रकार की होगी I
परीक्षा होने के बाद उसका रिजल्ट आएगा रिजल्ट में चयनित अभ्यर्थियों को अगले स्टेप टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा निम्न तालिका के माध्यम से आप परीक्षा का प्रारूप और टाइपिंग टेस्ट के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
Note:- (1). परीक्षा में कुल समय 2 घंटा 30 मिनट दिया जाएगा I
(2). परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन हो सकती है
(3). परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 200 होगी
(4). परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी को ही दूसरे स्टेप यानी टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा I
(5). परीक्षा में पेपर को दो मुख्य भागों में बांटा जाएगा
Part No. 1
Serial No | Subject | Question | Marks |
1. | Reasoning | 50 | 100 |
2. | Math | 50 | 100 |
Part No. 2
Serial No | Subject | Question | Marks |
1 | General Awareness | 50 | 150 |
2 | English Language | 50 | 150 |
Note:- (1). भाग 1 में एक प्रश्न दो नंबर का होगा और भाग 2 में एक प्रश्न तीन नंबर का होगा I
(2). भाग 1 में नेगेटिव मार्किंग नहीं है और भाग 2 में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है I
(3). परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को 2 घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा I
Next Step Typing Test For JSA New Recruitment 2025
परीक्षा में सम्मिलित होने होने के बाद अगले महीने में इस परीक्षा का रिजल्ट आएगा, और इस परीक्षा के द्वारा टाइपिंग टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, टाइपिंग टेस्ट दूर भाषाओं में एकचुक अभ्यर्थी दे सकते हैं (1). हिंदी
(2). English
इन दोनों भाषाओं में से किसी एक भाषा में चयनित अभ्यर्थी को टाइपिंग देना अनिवार्य है और टाइपिंग की गति हिंदी भाषा के लिए 30 शब्द प्रति मिनट तथा English भाषा के लिए 35 शब्द प्रति मिनट होगी I यह केवल Qualify Nature की होगी I इसके नंबर Final Merit List में नहीं जोड़े जाएंगे I अभ्यर्थियों के चयन का आधार केवल लिखित परीक्षा होगी I
JSA New Recruitment 2025 Application Fee & Details
आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क देना होगा यदि इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन शुल्क उचित समय पर नहीं Pay करते हैं तो उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा ऐसे में अभ्यर्थी को आवेदन करने के तुरंत पश्चात आवेदन शुल्क देना अनिवार्य है, आवेदन शुल्क में कैटिगरी वाइज (Category Wise) अभ्यर्थियों को छूट दी गई है,
जैसे सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए, तथा दिव्यांग वर्ग अभ्यर्थियों के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है,
एवं वहीं पर सामान्य वर्ग पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क मात्र 500/-Rs देने होंगे I निम्न तालिका के माध्यम से आप सब आवेदन शुल्क के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
Application Fee | Category |
500 Rs | General/OBC/Ews |
00 Rs | All Female |
00 RS | SC/ST |
Age Criteria/Details JSA New Recruitment 2025
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 28 वर्ष तथा पिछड़ा वर्ग की अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार की आरक्षण सीमा के अनुसार 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाएगी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट का प्रावधान किया गया है, आवेदन करने से पूर्व इच्छुक अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन में दर्ज किए गए दशा निर्देशों को अवश्य पढ़ लेना चाहिए ताकि आवेदन करते वक्त किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो I
Age Criteria | Category |
18-28 Years | General/Ews |
18-31 Years | OBC |
18-33 Years | SC/ST |
JSA – Promotion
जैसा कि दोस्तों आप लोग जानते हैं कि अगर किसी व्यक्ति सरकारी नौकरी लग जाती है तो वह उसके बाद, जॉइन करता है और ज्वाइन करने के बाद उसके मन में प्रमोशन की इच्छा होती है और होना भी स्वाभाविक है क्योंकि सालों से एक ही पद पर कार्य करते रहने से मन ऊब जाता है तो ऐसे में इन पदों पर जब आपका सिलेक्शन हो जाएगा तो आपका प्रमोशन भी किया जाएगा और
यह प्रमोशन सिलेक्शन होने के 5 साल बाद किया जाएगा यदि आप इस पद पर यानी JSA New Recruitment 2025 के पदों पर सिलेक्शन लेते हैं तो 5 साल बाद आपका प्रमोशन SSA यानी Senior Secretariat Assistant के पदों पर कर दिया जाएगा I और आपकी सैलरी भी उसे अनुसार बढ़ा दी जाएगी
Exam Center & Job Posting
परीक्षा होने के बाद अभ्यर्थियों की एकमात्र Joining गोवा जैसे छोटा राज्य में कराई जाएगी क्योंकि इस भर्ती का नोटिफिकेशन वहीं पर निकल गया है और वहीं पर करीब तीन प्रकार से अधिक पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला गया है I इस भारती का फुल ऑफिशल नोटिफिकेशन IMP Link Section वाले भाग में दिया गया है अभ्यर्थी उसे लिस्ट पर क्लिक करके अपना ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही साथ आवेदन कर सकते हैं I
Important links
Apply Online | Click On |
Official Notification | Click On |
Official Website | Visit Now |
You tube Channel | Visit Now |
Bihar 10th Pass Job | Read More… |
निष्कर्ष:-
आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को कनिष्ठ सचिवालय सहायक JSA New Recruitment 2025 नई भर्ती 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी गई है, कि यदि आप उनके पदों पर आवेदन कर कर सिलेक्शन लेना चाहते हैं तो आखिर आप कैसे सिलेक्शन दे सकते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को आवेदन शुल्क आवेदन प्रक्रिया और साथ ही साथ आवेदन करने का लिक ऑफिशल वेबसाइट का लिंक, एवं योग्यता संपूर्ण चयन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर दी है फिर भी यदि आर्टिकल पढ़ने के दौरान कोई भी डाउट होता है तो कमेंट जरुर करें हम आपके हर एक कमेंट का रिप्लाई करते हैं….
Note:-
साथियों यदि आर्टिकल JSA New Recruitment 2025 पढ़ने के दौरान इस आर्टिकल में आप सभी को किसी भी प्रकार की त्रुटि मिलती है तो उसे त्रुटि को कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें ताकि हमारी टीम के द्वारा उस त्रुटि का रिव्यू किया जा सके और आपके कमेंट को उचित पाए जाने पर हमारी पोस्ट को ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार अपडेट कर दिया जाएगा II धन्यवाद II