दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को केंद्र सरकार के द्वारा निकाली गई नई चुनिंदा सरकारी भर्ती के बारे में बताएंगे जो 14,582 पोस्ट पर निकाली गई है आप इसमें 9 जून 2025 से आवेदन कर सकते हैं, और इसकी अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 है I तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को बताने वाले हैं कि आप इसमें सिलेक्शन कैसे ले सकते हैं,
जैसे- आवेदन कैसे करें, आवेदन शुल्क कितना होगा, योग्यता(Appearing) आयु सीमा, और आयु सीमा में छूट कितनी मिलेगी, कितना पेपर होगा, Exam Center कहां पर होगा, Salary कितना मिलेगी, Income Tax Inspector, Sub Inspector, Tax Assistant सहित अन्य कितने प्रकार के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला है, Posting पोस्टिंग कहां पर होगी, क्या Home Posting मिलेगी या नहीं, PYQ Paper PDF, Negative Marking क्या होगी, कब तक सिलेक्शन हो जाएगा सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में चर्चा करेंगे, और साथ ही इसकी परीक्षा तिथि पहले से ही अगस्त & सितंबर में निर्धारित कर दी गई है I
Central Govt. Job SSC CGL
साथियों इस भर्ती का नोटिफिकेशन Staff Selection Commission के द्वारा SSC CGL की पदों पर निकल गया है जिसमें पदों की संख्या 14,582 है, आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इसमें 9 जून 2025 से लेकर 4 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे, आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास स्नातक(Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है(Appearing Student Can Apply), सामान्य वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थियों की उम्र सीमा पोस्ट वाइज -18 वर्ष 30 होना अनिवार्य है I नीचे दी गई तालिका(Table) के माध्यम से इस भर्ती के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I
Name Of the Recruitment | SSC CGL New Recruitment 2025 |
Total Posts | 14,582 |
Exam Conducting Body | Tata Consultancy Services |
Apply Date | 09 June 2025 |
Last Date | 04 July 2025 |
SSC CGL Application Fees
साथियों इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क ना के बराबर होता है, यानी इसमें सामान्य वर्ग, और पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 100/-Rs. होता है, और साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता है, और उसके अलावा दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भी आवेदन शुल्क में छूट दिया जाता है, निम्न तालिका(Table) के माध्यम से आवेदन शुल्क से संबंधित या आवेदन शुल्क छूट के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I
Category | Application Fee |
General/OBC/Ews | 100/-Rs. |
ST/ST | 00/-Rs. |
All Category Female | 00/-Rs. |
PH & Pwd | 00/-Rs. |
Age Criteria For SSC CGL
आवेदन शुल्क की ही तरह आयु सीमा में भी Category Wise आवेदन वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को छूट दी जाती है, इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्र सीमा की गणना 01 अगस्त 2025 से की जा रही है, इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा(Post Wise) न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है,
उम्र सीमा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए किसी भी प्रकार की छूट की व्यवस्था नहीं की गई है लेकिन पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 3 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति की अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष की उम्र सीमा में छूट केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित की गई है I निम्न तालिका(Table) के माध्यम से उम्र सीमा में Post Wise छूट के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I
Category | Age Criteria/Details |
General/Ews | Min-18, Max-30 & Post Wise |
OBC | 3 Years Age Relaxation for All Posts |
SC/ST | 5 Years Age Relaxation for All Posts |
PwBD (Unreserved) | 10 Years Age Relaxation for All Posts |

Educational Qualification SSC CGL
साथियों आप सभी को Educational Qualification जानने से पहले यह जान लेना आवश्यक है, कि किन-किन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला गया है ताकि समझने में कोई भी समस्या ना हो SSC(Staff Selection Commission) विभिन्न प्रकार की पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला गया है, जिनमें Income Tax Inspector, Sub Inspector, Tax Assistant, ASO(Assistant Section Officer), Senior Administrative Assistant etc…
तो सभी प्रकार के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को स्नातक(Graduation Passed) पास होना अनिवार्य है, और Staff Selection Commission के द्वारा यह निर्धारित किया गया है कि Appearing में भी इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन Appearing के जरिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का अंतिम सेमेस्टर का फाइनल रिजल्ट 01 अगस्त 2025 चाहिए I वरना अभ्यर्थी का सिलेक्शन होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय बाहर कर दिया जाएगा I
Selection Process & All Details
केंद्र सरकार की इस बड़ी भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए केवल आवेदन करने मात्र से ही सिलेक्शन नहीं होगा, बल्कि इन सभी विभाग में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा(Written Exam) से भी गुजरना होगा I वैसे तो इस भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन करने वाले पोस्ट के अनुसार ही लिखित परीक्षा देनी पड़ेगी
यानी लिखित परीक्षा का प्रारूप आवेदन करते वक्त अभ्यर्थी के द्वारा सिलेक्ट किए गए पोस्ट के अनुसार होगा, क्योंकि इसी भर्ती प्रक्रिया में बहुत सारी पोस्ट के लिए केवल दो Exam होगा, और उसके अलावा बहुत सारी पोस्ट के लिए दो Exam के साथ-साथ Typing Test या अन्य प्रक्रियाएं अपनाई जाएगी I लेकिन आप सबको घबराने की जरूरत नहीं है इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को सिलेक्शन प्रोसेस से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी
Note:- इच्छुक अभ्यर्थी चाहे किसी भी पोस्ट के लिए आवेदन क्यों ना करें सबसे पहले सभी पोस्ट के लिए दो एग्जाम कराया जाएगा जिनको हम आमतौर पर Tier 1(टियर) और Tier 2(टियर) कहते हैं I
Scheme of Examination SSC CGL 2025
Tier 1 (Written Exam)
साथियों लिखित परीक्षा का आशय यह है कि आप सभी का पेपर CBT Mode यानी ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा, जिसमें क्वेश्चन का प्रारूप MCQ या टिक मार जैसा हो, इसके पहले पेपर में प्रश्नों की संख्या 100 एवं 200 अंक का होगा, जहां पर 1 प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए हैं, इसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया है जो 0.5 निर्धारित की गई है, और अभ्यर्थियों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा I निम्न तालिका(Table) के माध्यम से भी आप सभी पेपर के प्रारूप को समझ सकते हैं I
Subject | Question | Marks. |
General Knowledge | 25 | 50 |
Reasoning | 25 | 50 |
Math | 25 | 50 |
English | 25 | 50 |
Total Question & Marks | 100 | 200 |
1. इसका पहला पेपर केवल Qualifying Nature का होगा, इसके नंबर फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे I
2. पहले पेपर का रिजल्ट आने के बाद SSC के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को ही Tier 2 पेपर देने का मौका मिलेगा I
Tier 2 (Written Exam)
Subject | Question | Mark. |
Math | 30 | 90 |
Reasoning | 30 | 90 |
General Knowledge | 45 | 135 |
English | 25 | 75 |
Computer | 20 | 60 |
1. दोस्तों यहां पर आप सभी को Math, Reasoning के प्रश्नों को Solve करने के लिए 60 मिनट दिए जाएंगे I
2. General Knowledge, English के प्रश्नों को Solve करने के लिए अलग से 60 मिनट दिए जाएंगे I
3. कंप्यूटर के 20 प्रश्नों को Solve करने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा I
Note- तो साथियों यहां पर मुख्य परीक्षा को लेकर के संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी गई है, लेकिन मुख्य परीक्षा में किसी-किसी पोस्ट पर Typing Test का आयोजन कराया जाता है जिन में Hindi में टाइपिंग 30 30 शब्द पर मिनट तथा English में टाइपिंग 35 शब्द पर मिनट ली जाती है, यह टाइपिंग टेस्ट सभी पोस्ट के लिए अनिवार्य नहीं है तो आवेदन करने से पहले इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन चेक कर लें कि किन-किन पदों पर टाइपिंग टेस्ट नहीं मांगा जा रहा है I
Important Document
अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पूर्व अपने दस्तावेज को संग्रहित करना अति आवश्यक है, क्योंकि जो दस्तावेज आवेदन करते वक्त अभ्यर्थी के द्वारा आवेदन फार्म में लगाए जाते हैं वही दस्तावेज अभ्यर्थियों के सिलेक्शन होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में भी Staff Selection Commission के द्वारा मांगे जाते हैं I तो निम्न तालिका के माध्यम से आप सब समझ सकते हैं कि आखिर आप सभी के लिए आवेदन करते वक्त और साथ ही साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में कौन-कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी I
1. 10th Marksheet
2. 12th Marksheet
3. Graduation(स्नातक की डिग्री) जो कि 1 अगस्त 2025 से पहले का हो I
4. आधार कार्ड, पैन कार्ड, अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज I
5. पहचान के लिए 2 पासपोर्ट साइज फोटो
6. Cast Certificate
7. NCL or EWS Certificate
8. अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जो Staff Selection Commission के द्वारा निर्धारित किए जाएं I
How to Apply For SSC CGL Online Form 2025
1. इच्छुक अभ्यर्थी Official Website पर जाकर आवेदन दर्ज कर सकते हैं I
2. इसके लिए अभ्यर्थियों को इस पोस्ट में दिए गए ऑफिशल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा
3. क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी को ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा
4. रजिस्टर करने के बाद अभ्यर्थी के मोबाइल फोन पर SMS के जरिए ID और Password SSC के द्वारा भेजा जाएगा
5. वह ID और Password लेकर पुनः वेबसाइट पर जाकर Login करेंगे
6. उसके बाद अभ्यर्थी को अपनी संपूर्ण जानकारी भरनी है
7. फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा कर दें, अन्यथा Fees Pending की अवस्था में फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा
8. Fees देने के बाद अपने फोन का प्रिंटआउट जरूर ले लें, क्योंकि यही आपके लिए SSC CGL 2025 में फॉर्म भरने का प्रमाण होगा I
Some Important links
निष्कर्ष(Conclusion)
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को SSC CGL New Recruitment 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी गई है, कि आप सभी इसमें संपूर्ण सिलेक्शन कैसे ले सकते हैं, इस आर्टिकल में जैसे- आवेदन शुल्क, योग्यता, सैलरी, Exam Center, Posting(Job Location), आयु सीमा, और आयु सीमा में छूट, तथा संपूर्ण चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान कर दी गई है, यदि आपके मन में SSC CGL New Recruitment 2025 भर्ती को लेकर कोई भी संशय(Doubt) हो तो कमेंट जरुर करें हमारी टीम आपके संदेह को Reply के माध्यम से अवश्य दूर करेगी I
और यदि आप सबको इस आर्टिकल को पढ़ने के दौरान कहीं पर कोई त्रुटि नजर आती है तो आप सब कमेंट के माध्यम से हमें बता (Inform) सकते हैं, ताकि हमारी टीम आपके द्वारा बताई गई त्रुटि का रिव्यू(Review) कर सके और आपके द्वारा बताए गई त्रुटि उचित पाए जाने पर हमारी टीम के द्वारा त्रुटि अपडेट कर दिया जाएगा II जय हिंद जय भारत II