NMDC New Recruitment 2025, Age, Salary, Syllabus Apply Process Full Details

साथियों NMDC Limited, इस्पात मंत्रालय जिसे भारत सरकार के द्वारा एक नवरत्न कंपनी का दर्जा दिया गया है I NMDC New Recruitment 2025 विभिन्न पदों पर भारती का नोटिफिकेशन निकाल दिया गया है इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को हमें बताने वाले हैं, कि आप सभी इन पदों पर सिलेक्शन लेने के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भर सकते हैं I NMDC इस्पात मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एक बहु स्थानीय या बहू उत्पाद एवं सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम की नवरत्न कंपनी का दर्जा प्रदान किया गया है अब NMDC छत्तीसगढ़, कर्नाटक जैसे विभिन्न स्थानों के रिक्त पदों (995) को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है I

इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को NMDC Limited डिपार्टमेंट में निकली विभिन्न भर्ती के बारे में बताया गया है, जिसकी विज्ञापन संख्या 03/2025 है जिसमें Field Attendant, Maintenance Assistant (Elect.), Maintenance Assistant (Mech) and Other Posts महत्वपूर्ण पद शामिल हैं, जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं और अपनी मन पसंदीदा नौकरी प्राप्त कर सफल हो सकते हैं, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून 2025 है I

NMDC Bharti 2025 Apply Deatails

Name of the AuthorityNMDC ( National Mineral Development Corporation
Total Post995
Apply Date25/05/2025
Last Date14/06/2025

NMDC Recruitment Apply Online

साथियों NMDC Limited की तरफ से विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला गया है जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी 25/May/2025 से लेकर 14/June/2025 तक फॉर्म भर सकेंगे, फॉर्म भरने के लिए आप सभी को NMDC Limited की ऑफिशल वेबसाइट (www.nmdc.co.in) पर Careers Page पर जाकर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे आवेदन करने से पहले इच्छुक अभ्यर्थी को सभी प्रकार के दिशा निर्देश पढ़ना अति आवश्यक है ताकि फॉर्म भरते वक्त त्रुटि की कोई भी गुंजाइश न रहे, वरना अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे I

Imp PointsImp Dates
Notification Release Date22/05/2025
Exam DateExpected (August or September)
Admit CardBefore Exam

NMDC Recruitment Age Limits

NMDC Limited के द्वारा निकाले गए विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा की 14/06/2025 से गणना की जाएगी I NMDC Limited के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है, जो अभ्यर्थियों को उसके आरक्षण अनुसार उसे दिया जाता है, सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष, तथा पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के लिए 3 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष के लिए छूट का प्रावधान है

CategoryCategory Wise Age
Age Count On14/06/2025
Gen18-30 Years
Obc3 Years Age Relaxation
Sc/St5 Years Age Relaxation

NMDC Limited Application Fees

साथियों उम्र सीमा की तरह ही आवेदन फॉर्म फीस में कैटिगरी वाइज आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को छूट दी गई है, नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से आप सभी को जानकारी दी गई है NMDC Limited के द्वारा सामान्य वर्ग पिछड़ा एट पिछड़ा वर्ग की अभ्यर्थी और साथ ही इस वर्ग की महिला के लिए फॉर्म फीस RS.150/- रुपए तथा अनुसूचित जाति जनजाति एवं दिव्यांग वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए RS. 00/- निर्धारित की गई है निम्न तालिका के माध्यम से भी आप कैटिगरी वाइज फॉर्म फीस का अध्ययन कर सकते हैं I

Category Category Wise Fees
Gen/Obc/EwsRS. 150/-
Sc/St/PwdRS. 00/-
Gen/Obc/Ews FemaleRS. 150/-

NMDC Educational Qualifications

साथियों निम्न तालिका के माध्यम से NMDC Limited द्वारा निकाली गई विभिन्न पदों से संबंधित संपूर्ण योग्यता का वर्णन किया गया है , की किस पद के लिए क्या योग्यता रहेगी, तो आप लोग निम्न तालिका के माध्यम से अच्छे तरीके से समझ सकते हैं और इन पदों के बारे में पूरी जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं ऑफिशल नोटिफिकेशन का PDF Imp Links वाले Section में दिया गया है और साथ ही ऑफिशल वेबसाइट को भी मेंशन किया गया है इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर भी Visit करके चेक कर सकते हैं I

Post NameQualification
Field Attendant10th+ ITI Pass
Maintenance
Assistant (Elect.)
10th+ ITI Passed/Complete in Electrical Trade
Other Post Name Mention in NotificationOther Post Qualification Mention in Notification

NMDC – Selection Process

दोस्तों, इसकी भर्ती प्रक्रिया में मुख्यतः तीन चरणों अनुपालन किया जाएगा जिनमें सबसे पहले Written Exam होगा और उसके बाद भर्ती के तीन गुना अभ्यर्थी को Physical Test/Trade Test के लिए NMDC Limited के द्वारा अपने केंद्र पर बुलाया जाएगा I ताकि चयनित अभ्यर्थियों का दूसरा Step(Physical Test/Trade Test ) पूरी तरीके से पूर्ण हो सके, और NMDC Limited को अच्छे और Skillful अभ्यर्थी मिल सके I

1. OMR/CBT Based Exam
2. Physical Test/Trade Test
3.Dcoument Verification

4.Jioning

1. OMR/CBT Based Exam

For Field Attendant

Subject Marks
General Knowledge (GK)70
Numerical and reasoning ability30
100 Marks

For Other Post like:- Maintenance Assistant (Mech) (Trainee), Maintenance Assistant (Elect.) (Trainee), Blaster Gr.-II (Trainee), MCO Gr.-III (Trainee), HEM Operator Gr.-III (Trainee), HEM Mechanic Gr.-III (Trainee), Electronics Technician Gr.-III (Trainee), Electrician Gr.-III (Trainee) and Blaster Gr.-II
(Trainee)

Subject Marks
Subject Knowledge (Related trade)30
General Knowledge50
Numerical and reasoning ability20
100 Marks

यहां पर आप सभी को Table के माध्यम से NMDC Limited के द्वारा निकाली गई विभिन्न पदों की संपूर्ण चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान कर दी गई है I इस भर्ती प्रक्रिया मे परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी का रिजल्ट जारी किया जाएगा,

रिजल्ट जारी करने के बाद NMDC Limited के द्वारा कुल पदों की संख्या का 3 गुना अभ्यर्थी को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा I लेकिन ऐसे में अभ्यर्थी को यह भी ध्यान देना है दूसरे चरण में पहुंचने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन में वर्णित न्यूनतम नंबर को प्राप्त करना अति आवश्यक है

2. Physical Test/Trade Test

फाइनल सिलेक्शन लेने के लिए अभ्यर्थी को दूसरा चरण पास करना अति आवश्यक है हालांकि अंतिम मेरिट लिस्ट में Physical Test/Trade Test के नंबर को नहीं जोड़ा जाएगा दूसरा चरण केवल आपको पास करना होगा, यह 100 नंबर का होगा जिन में सामान्य वर्ग की अभ्यर्थी के लिए 40 अंक, पिछड़ा वर्ग के लिए 37 अंक और अनुसूचित जातियों में जनजाति के लिए न्यूनतम 30 अंक लाना अनिवार्य है, तभी उनको NMDC Limited के द्वारा Document Verification में आमंत्रित किया जाएगा

Category Minimum Qualifying Marks
सामान्य वर्ग40 अंक
पिछड़ा वर्ग37 अंक
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति30 अंक
100 कुल अंकों की संख्या

इच्छुक अभ्यर्थियों को फाइनल सिलेक्शन लेने के लिए दूसरे स्टेप में न्यूनतम इतना नंबर लाना अनिवार्य है, अन्यथा अभ्यर्थी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से पहले ही बाहर कर दिया जाएगा I

3. NMDC Limited Document Verification

दूसरे स्टेप में न्यूनतम अंक से अधिक अंक अपने वाले अभ्यर्थी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा जो NMDC Limited के द्वारा अपने केंद्र पर आयोजित किया जाएगा और इच्छुक अभ्यर्थी उसमें भाग लेकर अपना दावा पक्का कर सकते हैं I डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में अभ्यर्थी को NNDC Limited के द्वारा बताई गई संपूर्ण दस्तावेज को लेकर NMDC Limited द्वारा निर्धारित केंद्र पर पहुंचना अति आवश्यक है क्योंकि यह चरण सिलेक्शन प्रोसेस में अहम भूमिका निभाता है I

Imp Document For Document Verification

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में जाते समय अभ्यर्थी को यह जान लेना अति आवश्यक है, कि फॉर्म भरने के बाद जो एप्लीकेशन प्रिंट NMDC Limited के द्वारा प्रदान किया जाता है वह एप्लीकेशन प्रिंट ले जाना अति आवश्यक है और अन्य मूल् दस्तावेज एवं उन दस्तावेजों की छाया प्रति अपने साथ जरूर ले जाएं I और साथ ही आरक्षण से संबंध रखने वाले या आरक्षण का दावा करने वाले अभ्यर्थी को अपना जाति सर्टिफिकेट तथा दिव्यांग अभ्यर्थी को अपना दिव्यंका दिव्यांता सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा I

// Some Imp Links //

Official Website Apply linkClick On
Official Notification Click On
Ration Dealer New Recruitment 2025 Click On
You Tube Video Link Watch Now

निष्कर्ष( Conclusion)

इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को NMDC Limited डिपार्टमेंट में निकली विभिन्न भर्ती के बारे में बताया गया है, जिसकी विज्ञापन संख्या 03/2025 है जिसमें Field Attendant, Maintenance Assistant (Elect.), Maintenance Assistant (Mech) and Other Posts महत्वपूर्ण पद शामिल हैं, जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं और अपनी मन पसंदीदा नौकरी प्राप्त कर सफल हो सकते हैं, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून 2025 है I आवेदन करने का लिंक Some Imp Links वाले Section में दिया गया है I

तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से NMDC Limited के द्वारा निकाली गई विभिन्न प्रकार की भर्तियों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है, यदि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपका कोई भी सुझाव हो तो कमेंट जरुर करें हमारी टीम उसका रिव्यू करेगी और जरूरत पड़ने पर आपके द्वारा किए गए कमेंट को आधार मानकर हमारी टीम द्वारा उसको अपडेट कर दिया जाएगा

//New Job Update//

Gulab Singh

मैं Gulab Singh, एक पोस्टग्रेजुएट और The Job 73 वेबसाइट का संस्थापक हूँ। पिछले 3 वर्षों से मैं यूट्यूब और ब्लॉगिंग के माध्यम से सरकारी योजनाओं, नौकरियों, परीक्षा तिथियों, एडमिट कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहा हूँ। मेरा यूट्यूब चैनल 46,000 से अधिक सब्सक्राइबरों के साथ निरंतर आपके विश्वास को बनाए हुए है। यह ब्लॉग भी आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा है और आपको उत्तर प्रदेश, बिहार समेत भारत के विभिन्न राज्यों की सरकारी नौकरियों से जुड़ी सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Comment