बिहार राज्य भंडार निगम नयी भर्ती 2025 I BSWC New Recruitment 2025

बिहार राज्य भंडारण निगम(BSWC) बिहार सरकार के सहभागिता विभाग के अंतर्गत प्रशासनिक नियंत्रण का एक भाग है I यह संस्था केवल बिहार राज्य में ही नहीं बल्कि बिहार के साथ-साथ झारखंड जैसे बड़े राज्यों के परिवहन को संसाधन को खाद्य पदार्थों को मैनेज करती है तथा इन दोनों राज्यों में वैज्ञानिक तकनीक द्वारा सुझाए गए भंडारण तकनीक का प्रयोग कर दोनों राज्यों के लिए संसाधनों का उपयोग एवं भंडारण को सुलभ बनती हैं I

बिहार राज्य भंडारण निगम के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें देश कोई भी व्यक्ति चाहे वह महिला हो या पुरुष यदि वह योग्यता धारण करता है तो फॉर्म भर सकता है I और संविदा भर्ती के तहत काम करने वाले व्यक्तियों को बोनस के रूप में सामान्य अभ्यर्थियों को छोड़कर कुछ छूट प्रदान किए जाएंगे I

BSWC – Quick Updates

इच्छुक अभ्यर्थी 9 May से लेकर 30 May 2025 तक अपनी योग्यता अनुसार बिहार राज्य भंडार निगम की ऑफिशल वेबसाइट (bswc.co.in) पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं I फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी को यह सूचित किया जाता है कि बिहार राज्य भंडार निगम की तरफ से जारी दिशा निर्देश को अवश्य पढ़ ले I वरना फॉर्म में हुई अकारण गलती के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा I बिहार राज्य भंडारण निगम की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी I

BSWC Various Post Notice Out

बिहार राज्य भंडार निगम की तरफ से विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला गया है जिनके पदों पर फॉर्म भरने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को 12वीं पास या स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है यदि आपके पास इनमें से कोई भी कोई भी योग्यता है तो आप भिन्न-भिन्न पदों पर फॉर्म भर पाएंगे I पदों के नाम निम्नवत हैं

Post Code Name of the Post
01/2025Superintendent-I
02/2025Technical Assistant
03/2025Assistant Accountant
04/2025Assistant-II
05/2025PCDO (Peon Cum Dusting Operator)

उपयुक्त लिखे गए विभिन्न पदों पर योग्यता धारक अपनी योग्यता अनुसार फॉर्म भर सकते हैं I

बिहार राज भंडार निगम नई भर्ती – Post Details

Post Name Post Class Pay Scale Education Qualification
Superintendent-IIPay Band –
9300 – 34800 / Grade pay – 4200
(Level-6)
1. Bachelor’s Degree in
any stream,
2. Computer proficiency
Technical AssistantIIPay Band –
9300 – 34800 / Grade pay – 4200
(Level – 6)
1. Bachelor’s Degree in
Agriculture
2. Computer proficiency
Assistant AccountantIIIPay Band –
9300 – 34800 / Grade pay – 4200
(Level – 6)
1. Bachelor’s Degree in
Commerce
2. Computer proficiency
Assistant-IIIVPay Band –
5200 – 20200 / Grade pay – 2400
(Level – 4)
1. Bachelor’s Degree in
any stream
2. Computer proficiency
PCDO (Peon Cum Dusting Operator)VPay Band –
5200 – 20200 / Grade pay – 1800
(Level – 1)
1. 12th Class or equivalent qualification
2. Computer proficiency

Age Criteria & Details

बिहार राज्य भंडार निगम में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा की गणना 28/02/2025 से की जा रही है, जिसके अनुसार इच्छुक अभ्यर्थियों को न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष होना अनिवार्य है, लेकिन Post Code 05/2025 में वर्णित Post PCDO में न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए, तब कहीं जाकर एक इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे, तथा इन सभी पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष और Category Wise उम्र सीमा में आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को छूट दी जा रही है I 


पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थी के लिएअधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातिके महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिएअधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है, तथा दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए राज्य सरकार के नियमानुसार 10 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जा रही है 

Category Age Criteria
Age Count 28 Feb 2025
General /EWS37 Years
OBC/Gen. Female 40 Years
SC/ST42 Years
Pwd47 years

BSWC Recruitment Application Fee

इच्छुक अभ्यर्थियों को इन पदों पर अपना आवेदन दर्ज करने के लिए उचित आवेदन शुल्क देना अनिवार्य है जो बिहार राज्य भंडार निगम के द्वारा निर्धारित की गई है, यदि अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से किसी भी कारण Payment बस नहीं कर पाते हैं तो अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा, और फिर ऐसी अवस्था में अभ्यर्थी द्वारा दर्ज किए गए आवेदन को Accept नहीं किया जाएगा,

सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क1350/- रुपए तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए 500/-रुपए आवेदन शुल्क बिहार राज्य भंडार निगम के द्वारा निर्धारित किया गया है I तो ऐसे में अभ्यर्थी को यह सलाह दी जाती है कि फॉर्म भरने की तुरंत बाद आवेदन शुल्क जमा कर दें, वरना फॉर्म अस्वीकार कर दिया जाएगा I

Selection Process of BSWC

उपर्युक्त पोस्ट में बताए गए सभी पदों पर सिलेक्शन लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के साथ-साथ अन्य चरणों एवं प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें चयन का मुख्य आधार लिखित परीक्षा ही होगी यह लिखित परीक्षा  कुल तीन चरणों में संपन्न कराई जाएगी
1. Pre Written Exam (प्रारंभिक लिखित परीक्षा)
2. Mains Written Exam (मुख्य लिखित परीक्षा )
3. Document Verification

1. Pre Written Exam (प्रारंभिक लिखित परीक्षा)
प्रारंभिक परीक्षा में कुल प्रश्न 100 एवं 100 अंक होंगे तथा 60 मिनट का समय दिया जाएगा, इस परीक्षा में कुल चार विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका लेवल अभ्यर्थी द्वारा आवेदन किए गए पोस्ट के अनुसार होगा जैसे यदि किसी अभ्यर्थी ने12वीं स्तर की पोस्ट पर आवेदन किया है तो उसके पेपर का लेवल 12वीं स्तर का होगा I परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान किया गया है जो 1/4 अंक होगी

Subject Question MarksTime
Reasoning 303020
Math303020
Hindi Language 202010
English Language 202010
Total 10010060 Min.

2. Mains Written Exam (मुख्य लिखित परीक्षा)
प्रारंभिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को ही मुख्य परीक्षा देने का मौका मिलेगा, मुख्य परीक्षा को हम आमतौर पर Mains Exam या टियर II की परीक्षा के नाम से जानते हैं, प्रारंभिक परीक्षा होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों की एक सूची जारी की जाएगी और उसे सूची में जिस भी अभ्यर्थी का नाम होगा उसे मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बिहार राज्य भंडार निगम के द्वारा दोबारा प्रवेश पत्र जारी करके बुलाया जाएगा

मुख्य परीक्षा में कुल कितने प्रश्न होंगे या कुल कितने अंको की परीक्षा होगी इसके संबंध में प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद ऑफिशियल जानकारी प्रदान की जाएगी तो ऐसे में अभ्यर्थी को आवेदन करने के बाद  प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करना चाहिए, ताकि मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने काअवसर मिल सके

3. Document Verification
प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी को फाइनल सिलेक्शन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है ताकि अभ्यर्थी की पहचान की जा सके  कि अभ्यर्थी ने अब तक अपने आवेदन फार्म में जो जो भी जानकारी बिहार राज्य भंडार निगम को बताई थी, वह बिल्कुल सही और सटीक है, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन संपन्न होने के बाद एक नई मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसे हम आमतौर पर फाइनल मेरिट लिस्ट कहते हैं और उसे मेरिट लिस्ट में जिन जिन भी अभ्यर्थियों का नाम होगा, समझ लीजिए कि उसका फाइनल सिलेक्शन हो चुका है

BSWC Some links

बिहार राज्य भंडार निगम Apply OnlineOfficial Website
Official NotificationClick On
Syllabus PDFClick On
Bihar 10th Pass Peon New Recruitment 2025Read More…

निष्कर्ष ( Conclusion):-

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को बिहार राज भंडार निगम के द्वारा निकाली गई भर्ती द्वारा 2025 के बारे में बताया गया है कि फाइनली 68 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन बिहार राज्य भंडारण निगम की तरफ से जारी किया गया है I तो इस आर्टिकल को पढ़ने के दौरान आपका कोई भी सुझाव हो तो हमें कमेंट जरुर करें हमारी टीम उसका रिव्यू जरूर करेगी और यदि उसमें सुधार व अपडेट आवश्यक होगा तो हमारी टीम उसे अपडेट अवश्य करेगी I धन्यवाद…..

Related Post:-

Gulab Singh

मैं Gulab Singh, एक पोस्टग्रेजुएट और The Job 73 वेबसाइट का संस्थापक हूँ। पिछले 3 वर्षों से मैं यूट्यूब और ब्लॉगिंग के माध्यम से सरकारी योजनाओं, नौकरियों, परीक्षा तिथियों, एडमिट कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहा हूँ। मेरा यूट्यूब चैनल 46,000 से अधिक सब्सक्राइबरों के साथ निरंतर आपके विश्वास को बनाए हुए है। यह ब्लॉग भी आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा है और आपको उत्तर प्रदेश, बिहार समेत भारत के विभिन्न राज्यों की सरकारी नौकरियों से जुड़ी सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Comment