बिहार DST कार्यालय परिचारी परीक्षा तिथि 2025 II Bihar DST karyalay Parichari Exam Date 2025

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आज बिहार विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी विभाग के द्वारा निकाली गई भर्ती Bihar DST karyalay Parichari Exam Date 2025 जिसका नाम Office Attendant या कार्यालय परिचारी के पदों के बारे में बात करने वाले हैं जिसका एग्जाम बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कराया जाएगा और इसकी परीक्षा तिथि 11 May 2025 को तय किया गया है I

क्या है DST कार्यालय परिचारी  का पद

साथियों DST कार्यालय परिचारी के पदों पर सिलेक्शन होने के बाद आप सभी को कार्यालय सहायक के रूप में काम करना होगा, कार्यालय सहायक कहने का आशय आप सभी की नियुक्ति किसी विशेष अधिकारी की एक कार्यालय में की जाएगी जिसके अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार के कार्य करने पड़ेंगे, तथा आप जिस अधिकारी के Under नियुक्त होंगे उनके आदेशों का पालन भी करना अनिवार्य होगा I

DST सरकारी नौकरी या संविदा भर्ती

DST के पदों पर आवेदन करने एवं परीक्षा देने से पहले अभ्यर्थी को यह जान लेना आवश्यक है कि DST कार्यालय परिचारी का पद सरकारी नौकरी है भी या नहीं इस संबंध में अभ्यर्थियों लेकर बहुत संदेह है कि यह सरकारी नौकरी है संविदा भर्ती तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता कि इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन राज्य सरकार के अंतर्गत सरकारी नौकरी के लिए निकल गया है यानी कि आपका सिलेक्शन होने के बाद आप इसमें सरकारी कर्मचारियों के रूप में काम करेंगे और आपकी परमानेंट सरकारी नौकरी होगी

Bihar DST Apply Date 2025- Overview

Post NameDST कार्यालय परिचारी (Office Attendant)
Advertisement No.02/2022
Total Post238
Total Fill Form3.45 लाख
Exam Date11/05/2025
Answer Key Release Date4 June 2025

Bihar DST Exam Date 2025- Syllabus

कार्यालय परिचारी के पदों पर परीक्षा लेने के लिए विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी विभाग ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है I बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इस भर्ती की परीक्षा कराने के लिए सिलेबस पहले ही जारी कर दिया था जिसमें 100 प्रश्न होंगे तथा कुल अंकों की संख्या 95 होगी तथा अन्य 5 अंक संविदा भर्ती के तहत काम करने वालों को मिलेंगे I

  1. सामान्य विज्ञान
  2. हिंदी
  3. गणित
विषयविषयवार कुल प्रश्नों की संख्या
सामान्य विज्ञान40
हिंदी30
गणित30
कुल प्रश्नों की संख्या100 प्रश्न

Mains Exam of DST(मुख्य परीक्षा)

दोस्तों यहां पर आप सभी को DST कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा के बारे में बता दिया गया है, लेकिन बहुत सारे अभ्यर्थियों को ज्ञात नहीं होगा लेकिन फिर भी उनकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि इस एग्जाम में Mains यानी की मुख्य परीक्षा का भी आयोजन होगा, इस बात का जिक्र BSSC के द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड नोटिस और परीक्षा तिथि नोटिस में देखने को मिलता है

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की नियमावली 2010 के अनुसार यदि किसी भर्ती में कुल आवेदन की संख्या 40,000 से अधिक हो जाती है तो ऐसे में उसे भर्ती प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा के साथ-साथ मुख्य परीक्षा का आयोजन कराया जाता है, तो इसलिए इस भर्ती प्रक्रिया में मुख्य परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा क्योंकि DST कार्यालय परिचारी में कुल आवेदन की संख्या लगभग 3,45,000है


मुख्य परीक्षा के आयोजन में बिहार कर्मचारी चयन आयोग किन-किन विषयों के प्रश्नों को शामिल करेगा इसके बारे में अभी ऑफिशियल कोई भी जानकारी नहीं है, लेकिन बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जैसे ही DST कार्यालय परिचारी के प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा तो उसी के दौरान मुख्य परीक्षा के बारे में भी जानकारी दे दी जाएगी की मुख्य परीक्षा का आयोजन कब कराया जाएगा और मुख्य परीक्षा में किन-किन प्रकार के प्रश्नों को शामिल किया जाएगा टोटल कितने प्रश्न होंगे और साथ ही साथ किन-किन विषयों से प्रश्नों की भरमार होगी 

परीक्षा का माध्यम-Bihar DST

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा इस भर्ती के लिए परीक्षा कराई जाएगी I जिसका पेपर ऑफलाइन माध्यम यानी(OMR) Based होगा I परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी आयोग के द्वारा अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र एवं प्रवेश पत्र में उल्लेखित दस्तावेज के साथ उपस्थित हों बिना प्रवेश पत्र के एग्जाम हॉल में प्रवेश वर्जित है, और साथ ही अभ्यर्थियों को यह सूचित किया जाता है कि अभ्यर्थीना तो जूता पहनकर और ना ही बेल्ट लगाकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे i

How to Download Admit Card Bihar DST karyalay Parichari Exam Date 2025

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें- 
1. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं bssc.bihar.gov.in
2. Office attendant Exam Date 2025 पर क्लिक करें
3. Application No. & Password दर्ज करें
4. Login बटन पर क्लिक करें I 
5. एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटर निकलवा ले I 

Bihar DST karyalay Parichari Exam Date 2025महत्वपूर्ण तथ्य

यहां पर बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा तिथि के बारे में आप लोगों को संपूर्ण जानकारी दे दी गई है कि परीक्षा का पैटर्न कैसे रहेगा और एग्जाम में किस लेवल के क्वेश्चन आने वाले हैं बाकी कोई भी डाउट होता है तो आप लोग यह वीडियो जरूर देखें I

उम्मीद है दोस्तों आप लोगों को इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद परीक्षा तिथि पेपर का पैटर्न पेपर का लेवल और परीक्षा का सिलेबस क्या है और किस तरीके से पेपर में प्रश्न आने वाले हैं आप लोगों को अंदाजा लग चुका होगा लेकिन फिर भी परीक्षा को लेकर के मन में कोई संदेह है तो आप लोग दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं I

महत्वपूर्ण प्रश्न ( Imp point )

दोस्तों बहुत से अभ्यर्थियों का यह सवाल है कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है या नहीं नेगेटिव मार्किंग को लेकर के बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है या नहीं है I लेकिन यदि आप लोग जानना ही चाहते हैं नेगेटिव मार्किंग के बारे में तो जब आप लोग एग्जाम देने परीक्षा हॉल में जाएंगे तो नेगेटिव मार्किंग के बारे में OMR के जरिए आप सभी को निर्देशित किया जाएगा

Bihar DST कैसे तैयार होगी मेरिट लिस्ट

मेरिट लिस्ट के बारे में जानने से पहले आपको यह जान लेना आवश्यक है कि पेपर में 100 प्रश्न 95 अंक के होंगे यानी कि एक प्रश्न 0.95 अंक का होने वाला है तथा किसी सरकारी योजना या विभाग में काम कर रहे व्यक्ति यदि इसमें सिलेक्शन लेते हैं उन्हें एक्सपीरियंस के आधार पर 5 नंबर अतिरिक्त देय होगा,

लेकिन इस अतिरिक्त नंबर का लाभ केवल वही अभ्यर्थी उठा पाएंगे जिनके पास एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट होगा वरना अभ्यर्थी को एक्सपीरियंस होने के बावजूद किसी भी प्रकार का नंबर दे नहीं होगा, यदि उसे व्यक्ति को 1 वर्ष का अनुभव है तो उसे एक नंबर और दो वर्ष का अनुभव है तो उसे दो नंबर यानी की अधिकतम 5 नंबर तक ही उसे एक्सपीरियंस के आधार पर नंबर दिया जाएगा
और आप सभी की फाइनल मेरिट लिस्ट 100 अंकों पर तैयार की जाएगी

Important links

कार्यालय परिचारी रिजल्ट सीतामढ़ी
पश्चिमी चंपारण
View DST Answer Key Notice
DST 11 May Paper PDF link II DST Answer Key

निष्कर्ष:-

साथियों बिहार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा इसका नोटिफिकेशन 2022 में निकाला गया था जिसकी परीक्षा 11/05/2025 में बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा बिहार के समस्त जिला केदो में आयोजित कराई जा रही है और परीक्षा होने के बाद 4 जून 2025 को इसकी Answer Key को जारी कर दिया गया

जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपने प्रश्न पत्र या OMR के जरिए अपने परफॉर्मेंस और आगामी परिणाम के बारे में पहले से ही जान सकेंगे  और साथ ही उम्मीद है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा इसका रिजल्ट जुलाई के द्वितीय सप्ताह में जल्द जारी किया जाएगा हालांकि रिजल्ट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है लेकिन फिर भी यह संभावना सिलेक्शन होने के बाद आप सभी को बिहार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निर्देशानुसार काम करना पड़ेगा I

Gulab Singh

मैं Gulab Singh, एक पोस्टग्रेजुएट और The Job 73 वेबसाइट का संस्थापक हूँ। पिछले 3 वर्षों से मैं यूट्यूब और ब्लॉगिंग के माध्यम से सरकारी योजनाओं, नौकरियों, परीक्षा तिथियों, एडमिट कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहा हूँ। मेरा यूट्यूब चैनल 46,000 से अधिक सब्सक्राइबरों के साथ निरंतर आपके विश्वास को बनाए हुए है। यह ब्लॉग भी आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा है और आपको उत्तर प्रदेश, बिहार समेत भारत के विभिन्न राज्यों की सरकारी नौकरियों से जुड़ी सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

39 thoughts on “बिहार DST कार्यालय परिचारी परीक्षा तिथि 2025 II Bihar DST karyalay Parichari Exam Date 2025”

Leave a Comment