दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को बिहार में दसवीं पास पर निकलने वाली भर्ती टोला सेवक ताल्मी मरकज (Bihar Tola Sevak New Recruitment 2025) के बारे में बताया गया है I कि आप इसमें फॉर्म भरने से लेकर के सिलेक्शन प्रक्रिया तक कैसे पहुंच सकते हैं I
बिहार टोला सेवक भर्ती की सबसे खास बात यह है कि यह बिहार में जिला बार निकल जाती है और प्रत्येक पंचायत में इस बहाली को किया जाता I इस बहाली में आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन रहती है
क्या है टोला सेवक
टोला सेवक बिहार में एक पद है, जिस पद पर नियुक्ति बिहार में संविदा के रूप में की जाती है यह पद शिक्षा विभाग के तहत भरा जाता है जो कि विद्यालय जाने के लिए में बच्चों को प्रेरित करने का काम करते हैं तथा समाज की ऐसी महिलाओं को जागरूक बनाने का काम करते हैं जो महिलाएं शिक्षित नहीं होती हैं
उन महिलाओं को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं तथा उन महिलाओं के बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करते हैं इनका मुख्य काम टोला के बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है एवं महिलाओं को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना है तथा कम पढ़ी-लिखी महिलाओं को जागरूक करना है
टोला सेवक Important Update
Post Name | टोला सेवक/शिक्षा सेवक/ताल्मी मरकज |
Total Post | Before :- 2578 II After:- 2206 |
Qualification | 10th Pass |
Apply Date | District wise |
Last date | District Wise |
Apply Mode | Offline |
Selection Process | Merit Base |
टोला सेवक Imp Fact
Post Name | टोला सेवक/शिक्षा सेवक/ताल्मी मरकज |
Total Post | Before :- 2578 II After:- 2206 |
Qualification | 10th Pass |
Apply Date | District wise |
Last date | District Wise |
Apply Mode | Offline |
Selection Process | Merit Base |
टोला सेवक
आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष की होनी चाहिए उम्र की गणना नियोजन वर्ष 1 अगस्त को आधार मान करके की जाएगी I 1 अगस्त 2025 तक अभ्यर्थी को 18 वर्ष से ना तो कम और ना ही 45 वर्ष से उसकी आयु अधिक होनी चाहिए I
टोला सेवक आवेदन प्रक्रिया
साथियों टोला सेवक में आवेदन करने के लिए आप सभी को अपने जिले की वेबसाइट पर जाना है आपके जिले की वेबसाइट इसी पोस्ट के नीचे दी गई है आप लोग अपने जिले की वेबसाइट पर जाकर के वहां से टोला सेवक/शिक्षा सेवक या ताल्मी मरकज के पदों का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं I कभी-कभी ऐसा देखने को मिलता है
कि आवेदन फार्म आपका उस नोटिफिकेशन में अटैच नहीं रहता है जिसको आप लोग डाउनलोड करना चाहते हैं I कभी-कभी जिला प्रशासन द्वारा उसको अलग से जारी किया जाता है, तो ऐसे में आप लोग यह चेक कर ले कि नोटिफिकेशन में आवेदन फॉर्म अटैच है या नहीं आवेदन फॉर्म मिलने के बाद आप लोग उसे अच्छे तरीके से भरकर के निर्धारित स्कूल के प्रधानाध्यापक के पास या प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर दें I
दोस्तों आवेदन करने के लिए जो आप लोग फॉर्म ऊपर देख रहे हैं यही आपको ऑफलाइन फॉर्म के रूप में भरना है और प्रधानाध्यापक या प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना है
टोला सेवक मेधा सूची
आप लोगों के फॉर्म आवेदन करने के बाद आपकी मेधा सूची तैयार की जाएगी मेधा सूची में आपके दसवीं के नंबर और अनुभव को देखते हुए तैयार किया जाएगा I मेधा सूची में जिसका सबसे टॉप पर नाम होगा उसी का सेलेक्शन किया जाएगा और उसके बाद उसी का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है
तो इस तरीके से आपकी मेधा सूची तैयार की जाती है फाइनल मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद उस आवेदक को जिनका सिलेक्शन हो चुका है उसे 5 दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है उसके बाद नियोजन पत्र प्रदान किया जाता है
टोला सेवक Application Fee
टोला सेवक में फॉर्म भरते वक्त कोई भी आवेदन फीस चार्ज नहीं की जाती है I आवेदन प्रक्रिया में किसी भी समुदाय/जाति के के लिए कोई भी फोन फीस नहीं चार्ज की जाती है बिहार टोला सेवक बहाली में केवल इस समुदाय के लोग फॉर्म भर सकते हैं
जो दलित महा दलित अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग से संबंध रखते हैं I इसमें सामान्य वर्ग, एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर सकते हैं अगर वह किसी कारणवश फॉर्म भर देते हैं तो उनके फार्म पर कोई भी विचार नहीं किया जाएगा इसका जिक्र नियमावली 2018 में किया गया है
टोला सेवक सभी जिलों के महत्वपूर्ण लिंक
साथियों बिहार सरकार के द्वारा बिहार में तीन अन्य जिलों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है
1. मधुबनी
2. खगड़िया
3. दरभंगा
इन तीन जिलों में टोला सेवक, शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज भर्ती को लेकर आवेदन फॉर्म चालू हो चुका है, अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म अपने जिले के NIC पोर्टल स्वयं डाउनलोड कर सकते हैं और अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है के आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन निर्देशों को अवश्य पढ़ ले, नहीं तो फॉर्म में गलती होने पर अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे
आवेदन फॉर्म PDF | View |
ऑफिशल वेबसाइट लिंक | Visit Now |
पटना | पटना NIC Portal |
Note – लिंक पर क्लिक करने से पहले अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वह एक बार इस ऑफिशियल लिंक के बारे में जानकारी की पुष्टि अवश्य कर लें I
दोस्तों यहां पर इन सभी लिंक के माध्यम से आप सभी बिहार में टोला सेवक, शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, और साथ ही अपने जिले का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं,
आपति आमंत्रण एवं निराकरण
टोला सेवक की जब बिहार प्रशासन के द्वारा औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी जाती है तो उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को आपत्ति आमंत्रण करने का मौका मिलता है, इस दौरान चयनित अभ्यर्थी को यदि बिहार सरकार के द्वारा जारी और औपबंधिक मेधा सूची में शिकायत है तो वह इसके विरुद्ध आपत्ति का आमंत्रण कर सकता है जिससे बिहार सरकार इस औपबंधिक मेधा सूची का एक बार दोबारा से जांच करती है और उसके बाद अंतिम प्रक्रिया के लिए भेज देती है I
Final Merit list
बिहार टोला सेवक भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के बाद अक्सर अभ्यर्थियों का ही सवाल रहते हैं, कि जब हमारा सिलेक्शन हो जाएगा तो क्या इसमें बिहार के सभी जिलों का फाइनल मेरिट लिस्ट या सिलेक्शन लिस्ट एक साथ जारी किया जाएगा तो ऐसा नहीं है इसमें सभी जिलों का मेरिट लिस्ट एक साथ जारी नहीं किया जाता है बल्कि इसका मेरिट लिस्ट प्रखंड वाइज जारी किया जाता है जिस भी प्रखंड का सबसे पहले मेरिट लिस्ट तैयार हो जाता है उसका प्रशासन के द्वारा जारी किया जाता है I
नियोजन एवं प्रशिक्षण
फाइनल मेरिट लिस्ट से जारी होने के बाद अगली प्रक्रिया नियोजन एवं प्रशिक्षण की होती है जिसमें अभ्यर्थियों को जॉइन कहां पर करना है उसके लिए नियोजन पत्र दिया जाता है यह नियोजन पत्र बिहार सरकार के द्वारा नियुक्त विभिन्न विहित पदाधिकारी के द्वारा दिया जाता है, टोला सेवक में चयन लेने वाले अभ्यर्थियों को 5 दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है, और पांचवें या प्रशिक्षण के अंतिम दिन चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दे दिया जाता है I
निष्कर्ष(Conclusion)
दोस्तों यहां पर इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को बिहार में टोला सेवक और ताल्मी मरकज की भर्ती के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है,कि इसमें आवेदन प्रक्रिया बिहार सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला बार आवेदन किया जाता है और आवेदन करने का मोड ऑफलाइन रहता है यानी अभ्यर्थी को बिना आवेदन शुल्क के ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भरना पड़ेगा, ऑफलाइन माध्यम के सिवाय अन्य माध्यम से फॉर्म भरे जाने पर अभ्यर्थी के फॉर्म पर कोई भी विचार नहीं किया जाएगा, तो अभ्यर्थियों को अपने जिले के आवेदंन की जानने के लिए समय सड़क पर अपने जिले की NIC Portal पर विजिट करते रहें I
और दोस्तों यदि आप सभी को आर्टिकल पढ़ने के दौरान कोई भी डाउट होता है या आप सभी का कोई भी सुझाव हो तो कमेंट जरुर करें हमारी टीम आपके कमेंट का रिव्यू करेगी और आपके कमेंट को उचित पाए जाने पर, आपके कमेंट पर विचार किया जाएगा और उस अनुसार पोस्ट को अपडेट कर दिया जाएगा