साथियों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को NBE नई भर्ती 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं जिसके माध्यम से आप सभी लोग 2025 में एक सबसे अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और कमाल की बात यह है कि आप मात्र 12वीं पास इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं , तथा दो से तीन महीना के अंदर ही सरकारी नौकरी में सिलेक्शन ले सकते हैं इस भर्ती प्रक्रिया में केवल आप सभी को एक ही परीक्षा देनी है तो दोस्तों इस आर्टिकल को आप सब ध्यान पूर्वक पढ़ें ताकि आप सब लोगों का सिलेक्शन जल्द से जल्द हो जाए I
NBE Bharti 2025 : Recap
साथियों NBE Junior Assistant के पदों जुलाई 2025 में नोटिफिकेशन आने की संभावना है, यह बात मैं इतने कॉन्फिडेंस से इसलिए कह पा रहा हूं क्योंकि इस भर्ती का नोटिफिकेशन लगभग हर साल जुलाई से सितंबर माह के बीच में आ जाता है, और इसकी भर्ती प्रक्रिया इतनी फास्ट है,कि यह मात्र लगभग 4 चार ही महीना में संपूर्ण सिलेक्शन दे देने वाली सरकारी नौकरी है
पिछली बार इस भर्ती का नोटिफिकेशन सितंबर 2023 में जारी किया गया था जिसमें मात्र दो ही महीना के अंदर यानी कि 15 दिसंबर 2023 में इसकी परीक्षा करा ली गई, और मात्र 15 ही दिन में रिजल्ट दे दिया गया और फिर अगला चरण Skill Test जो 22 जनवरी 2024 को संपन्न कराया गया और उसके बाद फाइनल रिजल्ट देकर मार्च और अप्रैल 2024 में इसकी फाइनल जॉइनिंग कर दी गई I
Department Name | National Board of Examination |
Post Name | Junior Assistant, Steno., UDC, Low officer |
Apply Date | July 2025 |
Last Date | August 2025 |
Exam Date | Nov-Dec 2025 |
Application Fee of NBE JA Post
साथियों भर्ती NBE Junior Assistant 2025 के पदों पर आवेदन प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन फीस देना अनिवार्य है, जैसे सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आवेदन शुल्क 1500/- रुपए और इसके अलावा NBEMS के द्वारा निर्धारित Tax शुल्क देना अनिवार्य है, तथा सभी वर्ग की महिलाओं के लिए एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के महिला/पुरुष अभ्यर्थियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया जाता है
निम्न तालिका के माध्यम से भी आप सब NBEMS Junior Assistant Recruitment 2025 के आवेदन शुल्क के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I
Category | Application Fee |
General/OBC/EWS | 1500/- Rs. + Tax |
All Female/Sc/St | 00/- Rs.+ Tax |
Pwd | No Fee |
आयु सीमा – Age Criteria
साथियों इस भर्ती प्रक्रिया में उम्र सीमा पोस्ट के अनुसार तय की जाती है जैसे विभिन्न प्रकार के पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकलता है I
1. Junior Assistant
2. Stenographer
3. Junior Accountant
4. Low officer
5. UDC
तो इन सभी पदों पर आयु सीमा भिन्न-भिन्न होती है जैसे यदि आप लोग NBE Junior Assistant के पद पर फॉर्म आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष एवं यदि आप लोग Low Officer या UDC के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष से शुरू होती है I
निम्न तालिका के माध्यम से आप सभी उम्र सीमा के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I
Category | Age Criteria(Expected) |
As Count On | 01/08/2025(Expected) |
General | Min. 18 Years & Max. Post Wise |
OBC | 18-30 Years |
SC/ST | 18-32 Years |
Junior Assistant Educational Qualification 2025
NBE Junior Assistant 2025 के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 12th पास होना अनिवार्य है लेकिन यदि एक इच्छुक अभ्यर्थी UDC जैसे अन्य पदों पर आवेदन करता है तो उसे न्यूनतम स्नातक पास होना चाहिए, अन्यथा अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकते हैं इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए न्यूनतम प्रतिशत की कोई आवश्यकता नहीं है एक इच्छुक अभ्यर्थी केवल पास होना चाहिए,
निम्न तालिका के माध्यम से आप सब यह समझ सकते हैं कि किस पोस्ट के लिए क्या योग्यता अनिवार्य है I
Post Name | Educational Qualification |
Junior Assistant | 12th Passed |
Stenographer | 12th Passed |
Upper Division Clerk | Graduation |
Low Officer | Graduation Above |
NBE Selection Process
साथियों NBE Junior Assistant New Recruitment 2025 इसमें सिलेक्शन कैसे ले सकते हैं इसका सिलेक्शन प्रोसेस दो चरणों में होता है
(i) Exam
(ii) Skill Test
NBE Junior Assistant New Recruitment एक ऐसी भर्ती होती है जिसके बारे में बहुत ही कम युवाओं को पता होता है क्योंकि इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन जब भी आता है तो लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है और यही मेंन कारण है कि इसमें फॉर्म भी बहुत कम पड़ते हैं और फॉर्म बहुत कम पड़ने के कारण इसमें कंपटीशन बहुत काम रहता है और इस भर्ती को केवल चार से पांच महीने के अंदर कंप्लीट कर लिया जाता है I
साथियों NBE Junior Assistant New Recruitment 2025 के पदों पर सेलेक्शन लेने के लिए अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा और लिखित परीक्षा होने के बाद उसका रिज़ल्ट जारी किया जाएगा और रिज़ल्ट के बाद चयनित अभ्यर्थियों को Skill Test के लिए बुलाया जाएगा Skill Test के बाद अगला चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का होगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में चयनित अभ्यर्थी का फाइनल सिलेक्शन कर लिया जाएगा
Step of Selection Process
1. Written Exam
2. Skill Test
3. Document Verification
4. Final Selection
First Step Of Selection Process
1. Written Exam
इस भर्ती प्रक्रिया में सेलेक्शन लेने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित एग्जाम देना पड़ेगा जिनमें चार प्रकार के Subject ही आएँगे
1. सामान्य ज्ञान
2. गणित
3. Reasoning
4. English जैसे महत्वपूर्ण विषय से प्रश्नों को शामिल किया किया जाएगा I
और लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न और 100 अंक होंगे, इसके अलावा परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान किया गया है जो 0.5 होगी, निम्न तालिका के माध्यम से आप समझ सकते हैं कि कितने प्रश्नों की संख्या होगी और कितना अंक होगा
All Subject | Total Question | Total Marks |
GK & GS | 50 | 50 |
Math | 50 | 50 |
Reasoning | 50 | 50 |
English | 50 | 50 |
Total | 200 | 200 |
NBE Junior Assistant Skill Test 2025
साथियों NBE Junior Assistant में लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों का Skill Test कराया जाता है, स्किल टेस्ट में अभ्यार्थियों से Computer Typing और Related टॉपिक जैसे MS Word, MS Execell, MS PPT -जैसे अन्य महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर की जानकारी टेस्ट की जाती है, Skill Test कुल 100 नंबर का होता है I Skill Test देने से पहले अभ्यर्थी को जान लेना यह आवश्यक है कि फाइनल मेरिट लिस्ट में लिखित परीक्षा और Skill Test में प्राप्त हुए दोनों नंबर जुड़ते हैं
Previous Year Final Cut off
पिछली बार इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की फाइनल कट ऑफ 200 में से 142 नंबर गई थी, यह कट ऑफ सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए थी बाकी अन्य अभ्यर्थी जैसे पिछड़ा वर्ग एवं पद पिछड़ा वर्ग, तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और के लिए अलग से वर्ग अनुसार Cut off का निर्धारण किया गया था I Cut off का निर्माण सामान्यतः Written Exam एवं Skill Test के आधार पर किया जाता है I
Final Merit of NBE
साथियों जैसा मैंने आप सभी को सूचित कर दिया है कि फाइनल मेरिट लिस्ट में लिखित परीक्षा और Skill Test दोनों के नंबर जुड़ने वाले हैं तो ऐसे में इस भर्ती में सिलेक्शन लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी को दोनों चरणों में अधिकतम नंबर लाने पड़ेंगे, ताकि उनका नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में आ सके, फाइनल मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया जाएगा
Important links
NBE official Website links |
View Full Official Notification |
My YouTube Channel – The Government Exam |
Field Assistant New Recruitment 2025 |
निष्कर्ष(Conclusion)
साथियों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को NBE Junior Assistant New Recruitment 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी गई है जिसकी आवेदन करने की तिथि संभावित जुलाई 2025 में रहेगी तो 12वीं पास करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी तैयार रहे क्योंकि इस भर्ती का नोटिफिकेशन कभी भी जारी किया जा सकता है, और उसका ऑफिशल नोटिफिकेशन जैसे जारी होगा इस पोस्ट को उसे ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार अपडेट कर दिया जाएगा
और साथ ही दोस्तों यदि आप लोगों को आर्टिकल पढ़ने के दौरान कोई भी डाउट होता है तो आप लोग कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं और यदि आपको इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखती है तो आप लोग कमेंट में अपना सुझाव जरूर दें हमारी टीम आपके कमेंट का रिव्यू करेगी और आपके कमेंट को उचित पाए जाने पर ससमय पोस्ट को एडिट करके अपडेट कर दिया जाएगा II धन्यवाद II
Post Best but apply date kab hai
this is upcoming job Maybe it can come July 2025 ok
June ya July 2025 me sakti hai