सिर्फ 50% मार्क्स की जरूरत, कोई नहीं भरता यह फॉर्म, हमेशा खाली चली जाती है यह भर्ती

साथियों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को 12th और स्नातक पास नई सरकारी नौकरी 2025 के बारे में जानकारी देंगे जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 है, और यदि अगले 4 महीना के अंदर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है क्योंकि इसकी परीक्षा तिथि भी जारी कर दी गई है, तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आवेदन शुल्क, पोस्टिंग, एग्जाम सेंटर, सैलरी, पेपर का लेवल, परीक्षा तिथि, प्रमोशन, आवेदन करने का लिंक ऑफिशल नोटिफिकेशन PDF, सिलेबस का PDF, इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे I

अगर बात करें किन पदों पर नोटिफिकेशन निकाल कर आया है तो वह 1. LDC – Lower Division Clerk एवं 2. UDC – Upper Division Clerk हैं I जिसमें सामान्यतः है 12th एवं स्नातक पास अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे I

Apply Details – महत्वपूर्ण तथ्य

साथियों यह सरकारी नौकरी ICMR – Indian Council of Medical Research की तरफ से निकल गई है आप जब से यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं तब से लेकर अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकेंगे, और इस विभाग के द्वारा कमाल की बात यह है कि इसकी एडमिट कार्ड जारी करने की भी डेट बता दी गई है जो 8 सितंबर 2025 को जारी हो जाएगा यानी कि आपका एग्जाम 15 सितंबर के पहले ही कंप्लीट हो जाएगा I आवेदन लिंक, ऑफिशल नोटिफिकेशन और सिलेबस का पीडीएफ इसी आर्टिकल के सबसे निचले वाले हिस्से में दिया गया है I

Department Name – ICMR
Apply Date – 25 July 2025
Last Date- 14 August 2025
Admit Release Date – 08 September

Education Qualification –

इस विभाग के द्वारा दो प्रकार के पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला गया है जो LDC और UDC के नाम से जाने जाते हैं, इनका आम तौर पर मुख्य काम कंप्यूटर पर होता है यानी सिलेक्शन होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को कंप्यूटर पर काम करना होगा, जैसे डाटा एंट्री, डाटा को फीड करना, रिकॉर्ड को मेंटेन करना आदि अन्य महत्वपूर्ण काम जो कंप्यूटर द्वारा किया जाता हो डाटा एंट्री के तौर पर इन्हें ही करना पड़ता है यदि आप LDC की पोस्ट पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप 12वीं पास तथा UDC के पोस्ट पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप स्नातक पास होने चाहिए I

Age Criteria –

इस विभाग में जिन-जिन पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला गया है आप यदि इनमें से किसी भी प्रकार के पदों पर आवेदन कर रहे हैं तो आपकी न्यूनतम या कम से कम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए I और वहीं पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 32 वर्ष तथा पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए I यदि इससे कम या ज्यादा हुई तो इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे I

Salary & Promotion

अक्सर बहुत सारे अभ्यर्थियों का यह सवाल होता है कि अगर हमारा सिलेक्शन हो जाएगा तो आखिर हम इसमें सैलरी के रूप में कितना पैसा मिलेगा कितनी सैलरी होगी पर मंथ सरकार के द्वारा कितना अमाउंट हमारे खाते में आएगा, तो यह आपकी पोस्ट के ऊपर डिपेंड करता है कि आपने किस पोस्ट को ज्वाइन किया हुआ है जैसे यदि आपने LDC पोस्ट को ज्वाइन किया हुआ है तो आपकी सैलरी का बेसिक पे ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार 19900-63200/- Basic Pay एवं UDC पोस्ट के लिए 25500-81100 होगा I यानी कुल मिलाकर आपके अकाउंट में LDC पोस्ट के लिए शुरुआत में आपकी सैलरी 32 हजार एवं UDC पोस्ट के लिए 40000 से अधिक होगी I

Note – LDC पोस्ट पर चयन होने के बाद आपका प्रमोशन कर या पांच साल बाद किया जा सकेगा, उसके बाद आपको UDC का पोस्ट दे दिया जाएगा I

Read also – यदि आप बिहार में किसी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो Bihar Peon 10th Pass New Recruitment 2025 के बारे में जरूर पढ़ें I

Selection Process –

इन पदों पर सिलेक्शन लेने के लिए अभ्यर्थी को केवल एक ही एग्जाम देना है, और पेपर में केवल 100 प्रश्न होंगे, एक प्रश्न एक अंक में होंगे तो कुल अंकों की संख्या 100 होगी और परीक्षा में 90 मिनट का समय दिया जाएगा जो 1/4th है यानी यदि आप कर क्वेश्चन गलत कर देते हैं तो आपकी एक नंबर कट जाएंगे I परीक्षा दो भाषाओं हिंदी और इंग्लिश में होगी I लेकिन ऐसे में व्यक्ति कोई है ध्यान देना है कि इंग्लिश का पेपर केवल इंग्लिश लैंग्वेज में आएगा I

Subject Question Marks
G. K. + Current Affairs 2020
Reasoning 2020
Computer Knowledge2020
Math2020
English 2020
100100

Typing Test of LDC & UDC

जैसा कि मैं आपको पहले बताया कि आपका सिलेक्शन होने के बाद आपको कंप्यूटर पर काम करना होगा तो कंप्यूटर पर काम करने के लिए एग्जाम होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा I टाइपिंग टेस्ट में केवल जितनी वैकेंसी होगी उसे वैकेंसी के 10 गुने अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा I टाइपिंग टेस्ट दो भाषाओं में होगा 1. हिंदी, 2. अंग्रेजी I हिंदी के लिए टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट तथा अंग्रेजी के लिए टाइपिंग स्पीड 35 शब्द पर मिनट होगी I

Note – टाइपिंग टेस्ट किस भाषा में देना है यह अभ्यर्थियों को चयन करना होगा, यदि वह हिंदी में देना चाहे तो हिंदी में दे सकते हैं और अंग्रेजी में देना चाहे तो अंग्रेजी में दे सकते हैं लेकिन ध्यान रहे टाइपिंग टेस्ट केवल एक ही लैंग्वेज में देना है I

Important Document Apply Online

इन पदों पर आवेदन करने के लिए और इसके साथ-साथ जब अभ्यर्थियों का चयन हो जाएगा तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए भी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है तो ऐसे में अभ्यर्थियों को अभी से ही अपने दस्तावेज को संभाल कर रखना अति आवश्यक है नहीं तो कभी-कभी दस्तावेज की वजह से भी चयनित अभ्यर्थी का सिलेक्शन नहीं हो पता है यहां पर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गई है…

1. आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन प्रिंट
2. आधार कार्ड और पैन कार्ड
3. 10th, 12th, एवं स्नातक की मार्कशीट
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. EWC or NCL सर्टिफिकेट
6. SC/ST Cast सर्टिफिकेट
7. एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जो ऑफिशल नोटिफिकेशन में विभाग द्वारा मांगे गई हो I

ICMR Apply Online link

ICMR Apply Online link
Official Notification
Official Syllabus

Disclaimer –

साथियों यह आर्टिकल विभिन्न समाचार पत्रों एवं ऑफिशल वेबसाइट से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर लिखा गया है, मेरे आपसे आग्रह है कि आवेदन करने से पूर्व एक बार अपने स्तर पर इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में स्वयं जांच लें I अन्यथा किसी भी प्रकार की हानि होने पर यह वेबसाइट और वेबसाइट संचालक जिम्मेदार नहीं होंगे II धन्यवाद II

Gulab Singh

मैं Gulab Singh, एक पोस्टग्रेजुएट और The Job 73 वेबसाइट का संस्थापक हूँ। पिछले 3 वर्षों से मैं यूट्यूब और ब्लॉगिंग के माध्यम से सरकारी योजनाओं, नौकरियों, परीक्षा तिथियों, एडमिट कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहा हूँ। मेरा यूट्यूब चैनल 46,000 से अधिक सब्सक्राइबरों के साथ निरंतर आपके विश्वास को बनाए हुए है। यह ब्लॉग भी आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा है और आपको उत्तर प्रदेश, बिहार समेत भारत के विभिन्न राज्यों की सरकारी नौकरियों से जुड़ी सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Comment